किसी भी कंपनी का parents Company कौन है या जाने के लिए आपको कंपनी की प्रोफाइल चेक करनी होगी|अगर आपको यह नहीं पता कि कंपनी का प्रोफाइल कैसे चेक करते हैं तो आइए मैं आपको पहले कंपनी का प्रोफाइल चेक करना सिखाता हूं|
IPO की parents Company प्रोफाइल कैसे चेक करें
किसी भी IPO की parents Company का प्रोफाइल चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें|
- ब्रोकर एप ओपन करें (जैसे कि zerodha, Angel One , upstock)
- password aur Pin dalkar login Karen|
- Discover ऑप्शन में जाएं|
- Invest in IPO View All पर क्लिक करें|
- अब आपको IPO का पूरा एक लिस्ट दिख रहा होगा|
- आपको जिस भी IPO का पेरेंट्स कंपनी के बारे में जानना है उस आईपीओ पर क्लिक करें|
अब आपको कंपनी की प्रोफाइल आईपीओ का एनालाइज और सभी जानकारी मिल जाएगा आप उसे पूरा पढ़ ले आपको पता चल जाएगा कि आपने जिस कंपनी को सिलेक्ट किया है उस कंपनी का पेरेंट्स कंपनी कौन सी है|
मानकर चलिए अगर आपको किसी आईपीओ का पेरेंट्स कंपनी का नाम पता नहीं चलता या फिर आपने जिस भी आईपीओ को सिलेक्ट किया है उसके पेरेंट्स कंपनी का नाम प्रोफाइल में नहीं है तो इसका मतलब यह है कि उस कंपनी का कोई भी पैरंट कंपनी नहीं है|
जरूरी नहीं कि हर आईपीओ का पेरेंट्स कंपनी हो, कुछ ऐसे भी कंपनियां होते हैं जिनकी पैरंट कंपनी नहीं होती है|
Company का parents Company कौन है यह कैसे पता करें?
पहले हमने आपको यह बताया कि IPO का parents Company कौन सी है यह कैसे पता करें|लेकिन अब यह भी जानना जरूरी है कि किसी Company का पैरंट कंपनी कौन सा है|तो आइए जानते हैं इसके बारे में|
तो किसी कंपनी का पैरंट कंपनी कौन सी है यह जानने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा|जैसी आपकी इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप investing के वेबसाइट पर चले जाएंगे अब आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है|
- वेबसाइट के सर्च बॉक्स में कंपनी का नाम सर्च करें|
- उसके बाद कंपनी को सिलेक्ट करें|
- अब आपको कंपनी का ग्राफ दिख रहा होगा
- स्क्रोल करके नीचे आए
- आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा
- उस प्रोफाइल पर क्लिक करें
अब आपको उस कंपनी की पूरी जानकारी मिल जाएगा आप उसे सही तरीके से पढ़ ले अगर प्रोफाइल में कंपनी का पेरेंट्स कंपनी होगी तो उसकी जानकारी दी गई होगी अन्यथा कंपनी की पेरेंट्स कंपनी नहीं है तो आपको वहां पर कोई भी जानकारी नहीं मिलेगा|
FAQ
किसी भी IPO की parents Company कोन है कैसे पता करे?
किसी भी IPO कंपनी का parents Company कौन है या जाने के लिए आपको कंपनी की प्रोफाइल चेक करनी होगी अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें अधिक पढ़ें read more