प्रिय निवेशक आज मैं आपको एक बेहतरीन Mutual Fund के बारे में बताने वाला हूं जिसमें मात्र आप ₹10 invest करके लंबी अवधि में एक बड़ा रिटर्न पा सकते हैं आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वह म्युचुअल फंड और साथ ही कैसे आप कर पाएंगे इसमें invest|
लेकिन उससे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बहुत सारे नए invester होते हैं जिन्हें म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त बहुत सारे सवाल उनके मन में होते हैं जैसे कि –
- म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या हैं?
- सबसे अच्छे म्यूचुअल फंड कौन से हैं?
- म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?
- मुझे म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?
जैसे तमाम सवाल एक आम निवेशक के मन में होता है या फिर यदि आप म्यूचल फंड में पहली बार निवेश कर रहे हैं तो आप भी इन सारे सवाल से परेशान होंगे परंतु आपको घबराने की जरूरत नहीं है आज की इस लेख में हम आपके मन के सारे डाउट को क्लियर कर देंगे|
तो आइए सबसे पहले मैं आपके मन का यह सारा सवाल का जवाब दे देता हूं उसके बाद मैं आपको ₹10 invest करने वाला अच्छा म्यूचल फंड के बारे में बताऊंगा
म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या हैं?
प्रिय निवेशक Mutual Fund में ज्यादातर देखा गया है कि नई कंपनियां 10 से 15 साल के बाद अच्छी रिटर्न नहीं देती या फिर जो कंपनी स्मॉलकैप में निवेश करती है वह सारी कंपनियां डूब जाती है इन्हीं वजह से म्यूचल फंड में नुकसान हो जाता है तो यदि आप म्युचुअल फंड में invest करते हैं तो खास बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी म्यूचल फंड में निवेश कर रहे हैं वह
- स्मॉल कैप फंड है ?
- या मिड कैप है ?
- या फिर लार्ज कैप है ?
प्रिय निवेशक यदि आपको ए स्मॉल कैप फंड मिड कैप फंड और लार्ज कैप फंड की जानकारी नहीं है तो आइए मैं आपको विस्तार से समझाता हूं|
स्मॉल कैप फंड
स्मॉल कैप फंड में वह कंपनी लिस्ट होती है जो अभी शुरुआती दौर में है और यदि आप Mutual Fund में निवेश करते समय स्मॉलकैप सिलेक्ट करते हैं तो आपके द्वारा लगाए गए रकम इन्हीं छोटी कंपनी में निवेश किया जाएगा और यदि यह छोटी कंपनियां भविष्य में चलकर अच्छी ग्रोथ दिखाती है तो आपको भी फायदा होगा |
लेकिन इसका एक बहुत ही बड़ा नुकसान भी होता है कि ज्यादातर छोटी कंपनी लंबे समय तक नहीं टिक पाते और कंपनी नुकसान में चली जाती है जिस वजह से स्मॉल कैप फंड में invest करने वाले निवेशकों को नुकसान होता है आइए जानते हैं मिड कैप क्या है|
और आपकी जानकारी के लिए बता दूं स्मॉल कैप फंड का एक बहुत ही बड़ा फायदा है कि यह कंपनी आपको बहुत ही ज्यादा रिटर्न देती है जैसे कि 30% 25% और कुछ स्मॉलकैप कंपनियां तो आपको 50% तक का भी रिटर्न देती है लेकिन ध्यान रहे स्मॉल कैप फंड में रिस्क बहुत ज्यादा होता है|
मिड कैप फंड
प्रिय निवेशक मिडकैप फंड में वह कंपनी लिस्ट होती है जो स्मॉलकैप से बाहर निकल कर ग्रोथ दिखा चुकी है तो यदि आप मिडकैप में निवेश करते हैं तो यहां आपके द्वारा लगाए गए रकम डूबने की संभावना कम होती है क्योंकि ज्यादातर मिडकैप की कंपनियां लंबे समय पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न देती है और यदि कंपनी नुकसान में भी जाती है तो वह कंपनी के पास एक मौका होता है कि वह फिर से स्माल के के साथ अपने कंपनी को आगे बढ़ा सके|
वैसे बड़े रिसर्च इसका भी यही कहना है कि मिडकैप एक बेहतरीन ऑप्शन होता है Mutual Fund में निवेश करने के लिए लेकिन अगर आप रिस्क जरा भी नहीं लेना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन होगा कि आप लार्ज कैप में invest करें आइए जानते हैं लाज के क्या होता है|
लार्ज कैप फंड
प्रिय निवेशक लार्ज कैप कंपनी वह होती है जिसकी मार्केट कैप 20 हजार करोड़ से अधिक है तो इन कंपनियों को लार्जकैप में लिस्ट किया जाता है और यदि आप म्यूचुअल फंड में invest करते समय लार्ज कैप सिलेक्ट करते हैं तो आपके द्वारा लगाए गए रकम उन कंपनियों में निवेश होता है जिसकी मार्केट के 20000 करोड़ से अधिक है और इन कंपनियों के डूबने की संभावना ना के बराबर होता है इसी वजह से ज्यादातर निवेशक लार्ज कैप Mutual Fund को ही चुनते हैं|
पर लार्ज कैप का एक नुकसान भी है कि इसमें आपको ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता सालाना देखा जाए तो मात्र 12 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक का रिटर्न मिलता है|
हमें उम्मीद है कि आपके मन से यह डाउट क्लियर हो गया होगा कि म्यूचल फंड के नुकसान क्या है|
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |
सबसे अच्छे म्यूचुअल फंड कौन से हैं?
सबसे अच्छा म्यूचल फंड भारत में अनेकों है लेकिन इसमें आपको महीना ₹500 invest करने होंगे और हमने आपको ₹10 वाला म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताने की बात करी है जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे इस लेख के साथ लास्ट तक बने रहें और सबसे अच्छा Mutual Fund का नाम कुछ इस प्रकार हैं|
- Mirae Asset Tax Saver Fund
- UTL Nifty 50 Index Fund
- Canara Robeco Bluechip Equity Fund
- Axis Bluechip Fund
- ICICI Prudential Bluechip Fund
इसके अलावा तमाम और भी बेहतरीन म्यूचल फंड हैं जिसके बारे में आप खुद अब स्टॉक या फिर एंजेल वन या फिर जीरोधा जैसे डीमेट अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं|
म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?
जी हां यदि आप एक बेकार और कमजोर म्यूचल फंड चुन लेते हैं तो आपके द्वारा लगाए गए रकम डूब सकता है तो कोशिश करें कि पहले Mutual Fund को सही से समझें और उसके बाद मिडकैप या फिर लार्ज कैप फंड में ही invest करें जिससे आपका द्वारा लगाए गए रकम डूबने की संभावना ना के बराबर होगा|
मुझे म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?
प्रिय निवेशक यदि आपकी मंथली कमाई ₹10000 है तो आपको कम से कम महीने के ₹500 Mutual Fund में निवेश कर देना चाहिए और यदि आप की उम्र अभी 20 से 25 साल की है तो आप आज से ही म्यूचल फंड में निवेश करना शुरू कर दें और आपको कम से कम 35 साल तक ₹500 हर महीना निवेश करना चाहिए|
और इस हिसाब से आप 35 साल में ₹2,10,000 रुपए का invest करेंगे जिसके बदले में यदि वह म्यूचल फंड 15 परसेंट का भी रिटर्न देता है तो आपको ₹74,30,322 रुपए 35 साल के बाद आपके पास होगा तो जरा आप खुद सोचिए कि यदि आप म्यूचल फंड में निवेश नहीं कर रहे हैं तो आप कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं लेकिन ध्यान रहे कि हमेशा एक अच्छा म्यूचल फंड ही चुने वरना आपको फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है|
आइए आप जानते हैं कि मात्र ₹10 निवेश करके आप कितना कमा सकते हैं म्यूचल फंड से और कौन से हैं वह म्यूचल फंड जिसमें आपको ₹10 निवेश करने का भी ऑप्शन मिलता है|
इसे भी पढ़ें – मात्र ₹6 का शेयर जाएगा ₹200 के पार जल्दी करो निवेश| बड़े शोधकर्ता ने किया दावा
मात्र ₹10 से शुरू करें Mutual Fund
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं प्ले स्टोर पर Navi App नाम की एक कंपनी है जो आपको ₹10 से म्यूचल फंड स्टार्ट करने की मौका देता है यह खासकर उन लोगों के लिए है जो अभी स्टूडेंट लाइफ में जी रहे हैं यह ₹10 वाला म्यूचल फंड को आप बढ़ा कर अपने मर्जी के मुताबिक 50 ₹100 तक भी ले जा सकते हैं|
लेकिन यदि आप सिर्फ हर महीने ₹10 invest करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Navi एप्लीकेशन में रजिस्टर करना होगा और उसके बाद आप इसमें मात्र ₹10 लगाकर म्यूचल फंड में निवेश कर सकते हैं|
आइए जानते हैं कि ₹10 निवेश करने पर आपको भविष्य में कितना रिटर्न मिलेगा और किन लोगों को इस म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहिए|
कितना मिलेगा रिटर्न – प्रिय निवेशक यदि आप हर महीने ₹10 invest करते हैं तो आप 30 साल में लगभग ₹3600 निवेश करेंगे जिसके बदले आपको 30 साल के बाद 70,098.21 ( 70 हजार ) लगभग मिलेगा यदि हम 15 परसेंट का रिटर्न लेकर चलते हैं तो|
तो यदि आप एक स्टूडेंट हैं और आप अपनी पॉकेट खर्च में से हर महीने ₹10 निवेश करते हैं तो 30 साल के बाद आप आपके पास एक बाइक खरीदने की पैसा होगा जिसे आप किसी भी चीज में उपयोग कर सकते हैं ज्यादातर स्टूडेंट का शौक एक बाइक को खरीदना ही होता है
यह म्यूचल फंड बच्चों के लिए है तो यदि आप Navi में invest करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रजिस्टर्ड करें और आज से ही ₹10 निवेश करना शुरू कर दें|
सबसे अच्छा म्यूचल फंड टेबल
म्यूचल फंड नेम | रिटर्न | वर्ष |
---|---|---|
Mirae Asset Tax Saver Fund | 28.37 % | 3 Year |
UTL Nifty 50 Index Fund | 23.91 % | 3 Year |
Canara Robeco Bluechip Equity Fund | 23.09 % | 3 Year |
Axis Bluechip Fund | 17.81 % | 3 Year |
ICICI Prudential Bluechip Fund | 25.28 % | 3 Year |
इसे भी पढ़ें – इस Mutual Fund ने दिया तगड़ा रिटर्न | खुशी के मारे निवेशक उछलने लगे|
मात्र ₹10 से शुरू करें Mutual Fund में invest| मिलेगा 1 करोड़ FAQ’s
म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या हैं?
म्यूचल फंड का नुकसान यह है कि यदि आपके द्वारा लगाए गए रकम जिस कंपनी में लगे हैं वह कंपनी डूब जाती है तो आपके द्वारा लगाए गए म्यूचल फंड के रकम भी डूब जाएंगे इसलिए हमेशा लार्ज कैप और बड़ी कंपनी वाले म्यूचल फंड में ही निवेश करें|
सबसे अच्छे म्यूचुअल फंड कौन से हैं?
सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फंड Mirae Asset Tax Saver Fund, UTL Nifty 50 Index Fund, Canara Robeco Bluechip Equity Fund, Axis Bluechip Fund है जिसने निवेशकों को पिछले कई वर्षों से बेहतरीन रिटर्न दिए हैं|
म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?
यदि आप स्मॉल कैप म्यूचल फंड में निवेश करते हैं तो आपके द्वारा लगाए गए रकम डूबने की संभावना अधिक होती है इसलिए हमेशा मिडकैप या फिर लार्जकैप में ही निवेश करें|
मुझे म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?
म्यूचल फंड में आप कम से कम ₹500 से निवेश करना शुरू कर सकते हैं और एक के नए व्यक्ति को हर महीने ₹500 म्यूचल फंड में निवेश करना चाहिए इससे आप लंबे समय में करोड़पति बन जाएंगे|
डिस्क्लेमर ( मेरा राय )
प्रिय निवेशक में कोई सेबी वित्तीय सलाहकार नहीं हूं तो किसी भी शेयर में invest करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें मैं पिछले 3 साल से स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में काम कर रहा हूं इस वजह से आपको मैं यह सारी जानकारी दे रहा हूं और मेरे जानकारी देने का उद्देश्य आपको शिक्षा प्रदान करना है किसी भी म्यूच्यूअल फंड में होने वाले नुकसान और फायदे का जिम्मेदारी हमारा वेबसाइट नहीं लेता|
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |
अंत में यही कहूंगा कि यदि आपको यह लेख पसंद आता है तो अपने परिवार और दोस्तों तक शेयर करें और अपना कीमती वक्त देने के लिए आपको दिल से धन्यवाद|