प्रिय निवेशक अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सही तरीका नहीं जानते और शेयर मार्केट में पैसा लगाकर पैसे कमाने का सही तरीका नहीं जानते तो आज मैं आपको यह सारी जानकारी देने वाला हूं
हमारे द्वारा दी गई जानकारी को आप फॉलो करें आपको जरूर से शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सही तरीका पता चल जाएगा और पैसा कमाने का भी सही तरीका पता चल जाएगा आइए जानते हैं इन सभी के बारे में|
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए?
सबसे पहले हम लोग यह बात कर लेते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ( इसके बाद हम लोग सीखेंगे शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए ) शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें|
- हमेशा एक फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर को ही चुने जो निवेशकों को लंबे समय से अच्छा रिटर्न देते आ रही है और कंपनी साल दर साल अपना टोटल रेवेन्यू को बढ़ा रही है और कंपनी का नेट इनकम लगातार बढ़ रहा है आप हमेशा ऐसे ही स्टॉक को चुने |
- शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आप शेयर की यह जानकारी जरुर से लेले की कंपनी 52-week में लोअर सर्किट कितना लगाई है और अपर सर्किट कितना लगाई है इससे हमें यह पता चलता है कि शेयर 52-week में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है या बुरा रिटर्न दिया है|
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें कि कंपनी का मार्केट कैप कितना का है और हमेशा कोशिश करें कि ऐसे स्टॉक में निवेश करने का जिसका मार्केट कैप वन थाउजेंड करोड़ से ऊपर हो क्योंकि ज्यादातर देखा गया है कि जिस कंपनी का मार्केट के कम होता है उस कंपनी को या फिर उस स्टॉक को बहुत ही आसानी तरीके से manipulate किया जाता है इस वजह से निवेशकों को नुकसान बहुत ही ज्यादा होता है तो आप हमेशा एक अधिक मार्केट कैप वाला स्टॉक में ही निवेश करें|
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिस भी शेयर में निवेश कर रहे हैं उस शेयर का क्वार्टरली रिजल्ट में बढ़ोतरी देखने को मिला है या नहीं और शेयर वार्षिक आधार पर सेल्स में ग्रोथ देखने को मिला है या नहीं| अगर किसी शेयर का वार्षिक आधार पर सेल्स और प्रॉफिट बढ़ रहा है तो आपको हमेशा ऐसे ही स्टॉक का चयन करना चाहिए|
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आप जिस शेयर में निवेश कर रहे हैं उनमें प्रमोटर होल्डिंग कितना है और FIIs की होल्डिंग कितने हैं और DIIs की होल्डिंग कितने हैं और गवर्नमेंट का होल्डिंग कितना है| दरअसल ज्यादातर देखा गया है कि अगर प्रमोटर की होल्डिंग 50% से अधिक है तो वह स्टॉक अच्छा साबित होता है और अगर FIIS की होल्डिंग DIIs के होल्डिंग और गवर्नमेंट की होल्डिंग जिस स्टॉक में रहती है वह स्टोर निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता है पर सबसे ज्यादा अहम बात है कि प्रमोटर की होल्डिंग 50% से ऊपर होना चाहिए|
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि प्रमोटर होल्डिंग कहीं गिरवी तो नहीं रखा हुआ है अगर प्रमोटर होल्डिंग गिरवी रखा हुआ है तो ऐसे स्टॉक में निवेश ना करें|
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले यह जरूर से पता कर लें कि आप जिस शेयर में पैसा लगा रहे हैं वह कौन से क्षेत्र में काम करती है और हमेशा कोशिश करें एक ऐसा शेयर में निवेश करने का जो आने वाले भविष्य को लेकर के काम कर रही है ( उदाहरण के लिए मान कर चलिए X से नाम की कंपनी अगर प्लास्टिक का निर्माण कर रही है तो हमें ऐसे स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए| वहीं अगर एक Z नाम की कंपनी एथेनॉल बनाने का काम कर रही है तो हमें ऐसे स्टॉक में निवेश करना चाहिए| क्योंकि आने वाला समय में एथेनॉल का डिमांड बढ़ने वाला है लेकिन अगर आप प्लास्टिक कंपनी में निवेश करते हैं तो आने वाले समय में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा तो इससे आपको नुकसान हो सकता है ) तो हमेशा एक अच्छा कंपनी का चयन करें जो एक अच्छी फील्ड में काम कर रही हो|
शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए|
प्रिय निवेशक अब हम लोग यह सीखेंगे कि शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है तो शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए इन बातों का ध्यान रखें|
- शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको चार्ट विश्लेषण करना आना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है अगर आप चैट विश्लेषण करना सीख जाते हैं तो आप यह निर्णय ले पाएंगे कि कब आप को शेयर में निवेश करना है और कब आपको प्रॉफिट बुक करना है तो सबसे पहले चार्ट विश्लेषण सीखे|
- अगर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो हमेशा न्यूज़ पर अपना नजर बनाए रखें| अगर किसी भी शेयर का एक पॉजिटिव न्यूज़ आता है तो आप उसमें निवेश करें इससे आपको बहुत ही जल्दी अधिक फायदा हो जाएगा|
- कंपनी द्वारा दिए गए सभी अपडेट पर नजर रखें आपको कंपनी द्वारा दिए गए अपडेट BSE indai के वेबसाइट पर सारी जानकारी मिल जाएगी|
- हमेशा सावधानी पूर्वक निवेश करें और फायदा होते ही तुरंत शेयर को बेचकर निकल जाए|
अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपको स्टॉक मार्केट से फायदा जरूर होगा| हमेशा कोशिश करें कि शॉर्ट टाइम इन्वेस्टर बने क्योंकि लोंग टाइम इन्वेस्टर में रिस्क ज्यादा होता है और आपका पैसा डूबने का भी चान्स ज्यादा होता है|शेयर मार्केट में हमेशा सही समय पर निवेश करने पर आपको हमेशा फायदा होगा|
शेयर मार्केट में निवेश करने का सही समय क्या है|
प्रिय निवेशक अगर आपको यह नहीं पता कि शेयर मार्केट में निवेश करने का सही समय क्या है तो अब हम आपको यह सिखाने वाले हैं यह बहुत ही अहम बात है इस वजह से इस पर ध्यान ज्यादा दे|
मानकर चलिए एक X नाम की कंपनी ₹20 पर ट्रेड कर रही है और एक्स नाम की कंपनी लगातार नीचे लुढ़क कर 10 रुपय पर आ गई और तभी एक न्यूज़ आता है कि X नाम की कंपनी में तेजी का संभावना है|
उसी वक्त तुरंत निवेश करें क्योंकि जब भी न्यूज़ आएगा तो शेयर में अपर सर्किट लगता है इससे आपको जरूर कुछ ना कुछ प्रॉफिट हो जाएगा अगर मान कर चलिए ₹10 वाला शेयर ₹15 पर चला जाता है तो आपको ₹5 प्रति शेयर फायदा होता है|
इस हिसाब से आपने जितने भी शेयर की खरीदारी की होगी आपको उतना प्रॉफिट हुआ होगा पर आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि आपको लंबे समय के लिए होल्ड नहीं करना है बस 1 से 2 दिन के अंदर आपको यह पता चल जाएगा कि स्टॉक में अब तेजी खत्म होने वाला है तब आप तुरंत शेयर को बेजे और अपना प्रॉफिट को बुक करें और यही तरीका को सभी बड़े बड़े निवेशक अपनाते हैं|
हमें उम्मीद है आपने बहुत कुछ सीखा होगा अगर आपको हमारे द्वारा थोड़ा भी मदद मिलता है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद|