10 best shares to buy today in india

Rate this post

प्रिय निवेशक आज मैं आपको 10 best shares to buy today in india के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आप निवेश करके लंबे समय में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दूं आज मैं आपको जितने भी शेयर के बारे में बताने वाला हूं यह सारे स्टॉक फंडामेंटल स्ट्रांग हैं और यह सारे स्टॉक का कीमत भी ज्यादा होगा क्योंकि कभी भी कम कीमत वाला शेयर निवेशकों को ज्यादा रिटर्न नहीं देता है|

बहुत ही कम चान्स होता है कि कम प्राइस वाला शेयर आपको ज्यादा रिटर्न दे लेकिन यदि कोई कंपनी फंडामेंटल स्ट्रांग है और कंपनी का उद्योग फ्यूचर को लेकर चल रहा हो तो वैसे स्टॉक हमें काफी अच्छा रिटर्न देते हैं|

तो आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वह 10 best shares to buy today in india जिसमें निवेश करके आप मल्टीबैगर्स रिटर्न पा सकते हैं|

10 best shares to buy today in india List

10 best shares to buy today in india सिया के नाम कुछ इस प्रकार हैं|

  • श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड
  • एचएफसीएल लिमिटेड
  • लिंक लिमिटेड
  • टाटा मोटर्स लिमिटेड
  • टाइमेक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड
  • कोल इंडिया लिमिटेड
  • एनटीपीसी लिमिटेड
  • वेदांत लिमिटेड
  • अशोक लेलैंड लिमिटेड
  • आईटीसी लिमिटेड

प्रिय निवेशक अब मैं आपको इन सभी शेयर के फंडामेंटल विश्लेषण और यह सभी कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है इसके बारे में बताने वाला हूं इन सभी शेयर की कीमत और आपको इनमें निवेश करना चाहिए या नहीं यह भी बताऊंगा|

1. Shree Renuka Sugars Limited

श्री रेणुका शुगर लिमिटेड कंपनी 10 best shares to buy today in india के पहले नंबर पर यह कंपनी आती है| कंपनी मुख्य रूप से एक भारतीय आधारित कृषि व्यवस्था और जैव ऊर्जा कंपनी है कंपनी चीनी निर्माण, चीनी शोधन, चीनी व्यापार, इथेनॉल और सह-उत्पादन के कारोबार में लगी हुई है|

10 best shares to buy today in india
10 best shares to buy today in india

पर आपको तो पता ही होगा कि 2025 से लेकर 2030 तक इथेनॉल का डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है और भविष्य में इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां बहुत ज्यादा होगी इस वजह से आपको इथेनॉल सेक्टर में जरूर निवेश करना चाहिए,

श्री रेणुका शुगर लिमिटेड कंपनी के शेयर प्राइस इस वक्त ₹44 के आसपास चल रहा है तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है

और आपकी जानकारी के लिए बता दूं इस कंपनी में FIIs की होल्डिंग बढ़ रही है इससे यह साफ पता चलता है कि आने वाले समय में इस शेयर का भविष्य उज्जवल है|

2. HFCL Limited

प्रिय निवेशक 10 best shares to buy today in india के हमने दूसरे नंबर पर एचएफसीएल लिमिटेड नाम की कंपनी को रखा है| एक भारतीय आधारित कंपनी है जो मुख्य रूप से दूरसंचार उपकरण ऑप्टिकल फाइबर केबल, और इंटेलिजेंट पावर सिस्टम, के निर्माण में लगी हुई है| कंपनी दूरसंचार उद्योग के लिए ऑप्टिकल फाइबर, केवल ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, और ब्रॉडबैंड, उपकरण कि निर्माण करती है|

और आप सभी को यह बात अच्छे से पता होगा कि हाल ही फिलहाल एक न्यूज़ आया था जिसमें 5G कंपनी को लेकर के सारे काम एचएफसीएल को ही मिला और भविष्य में 5जी और 6G आने वाला है इससे एचसीएल कंपनी को बहुत ही बड़ी फायदा होगा

तो यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें क्योंकि यह शेयर आपको लंबी अवधि में मल्टीबैगर्स रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखता है और इस शेयर का कीमत इस वक्त ₹64 के आसपास ट्रेड कर रहा है|

3. Link Limited

प्रिय निवेशक 10 best shares to buy today in india के तीसरे नंबर पर हमने लिंक लिमिटेड नाम की कंपनी को रखा है यह कंपनी एक भारतीय आधारित लेखन उपकरण निर्माता कंपनी है जिसकी 50 से अधिक देश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है|

कंपनी का दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, रूस और स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल में एक नेटवर्क है। यह एकल खंड, अर्थात् लेखन उपकरण और स्टेशनरी संचालित करता है। इसकी उत्पाद श्रेणी में बॉल पेन, रोलर पेन और जेल पेन सहित पेन शामिल हैं|

हमने इस शेयर के बारे में बहुत पहले भी जिक्र किया था जब शेयर का कीमत ₹300 था और हमने टारगेट दिया था कि यह शेयर 700 के करीब जाएगा और आज के तारीख में यह शेयर ₹700 पर ट्रेड कर रहा है हमारा लोंग टर्म टारगेट ₹1000 का है और आप देख लीजिएगा बहुत ही जल्दी यह शेयर ₹1000 पर ट्रेड करता हुआ दिखेगा|

तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें क्योंकि यह आपको मल्टीबैगर रिटर्न देगा ही देगा|

4. Tata Motors Limited

प्रिय निवेशक अब मैं आपको भारत के जाने-माने बहुत ही पॉपुलर कंपनी टाटा मोटर्स के बारे में बताने वाला हूं यह कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल और अन्य तमाम कार बनाती है| और इस शेयर का भी भविष्य उज्जवल है

क्योंकि भारत सरकार द्वारा यह कहा गया है कि पर्यावरण को पोलूशन फ्री करने के लिए वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल लाए जाएंगे और यह काम शुरू भी हो गया है और भविष्य में यानी 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल आपको हर जगह दिखेंगे और इसी वजह से टाटा मोटर्स में एक भूचाल आएगा तो यदि आप टाटा मोटर्स में निवेश करना चाहते हैं तो यह शेयर आपके लिए मल्टीबैगर रिटर्न देने में पूरी योगदान देगा|

इस शेयर को मैं आपको पर्सनली अनुशंसित करूंगा कि आप इसमें जरूर निवेश करें यह बहुत ही शानदार और बहुत ही बेहतरीन शेयर है| यह शेयर इस वक्त ₹525 पर ट्रेड कर रहा है

5. Timex Group India Limited

प्रिय निवेशक मैं आपको टाइम मिक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड के बारे में बताने वाला हूं यह एक भारतीय आधारित कंपनी है और कंपनी मुख्य रूप से घड़ी बनाती है और इस कंपनी का घड़ी बहुत ही हाई क्वालिटी का घड़ी होता है|

जैसे आपको पता ही होगा टाइटन नाम की एक कंपनी जो पहले घड़ी बनाते थे जिसका शेयर की कीमत आज बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है ठीक उसी प्रकार टाइम्स ग्रुप इंडिया भी आने वाले समय में आपको मल्टीबैगर रिटर्न देगा यह हमारी टीम के द्वारा किए गए रिसर्च है और हमने फंडामेंटल के हिसाब से आपको यह जानकारी दिया है|

तो यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें इस शेयर का कीमत इस वक्त ₹143 के आसपास ट्रेड कर रहा है|

6. Coal India Limited

प्रिय निवेशक 10 best shares to buy today in india में हमने कोल इंडिया लिमिटेड को शामिल किया है एक भारतीय स्थित कोयला खनन कंपनी है कंपनी मुख्य रूप से कोयले के खनन और उत्पाद में लगी हुई है और कोयला वाह श्री भी संचालित करती है|

इसकी उत्पाद पेशकशों में कोकिंग कोल, सेमी कोकिंग कोल, नॉन-कोकिंग कोल, धुला हुआ और परिष्कृत कोयला, मिडलिंग्स, रिजेक्ट्स, कोल फाइन्स/कोक फाइन्स, सीआईएल कोक/एलटीसी कोक और टार/हैवी ऑयल/लाइट ऑयल/सॉफ्ट पिच शामिल हैं।

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है और आने वाले समय में भी आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें इस शेयर की कीमत इस वक्त ₹239 के आसपास ट्रेड कर रहा है|

7. NTPC Limited

प्रिय निवेशक 10 best shares to buy today in india मैं हमने एनटीपीसी लिमिटेड को शामिल किया है यह कंपनी मुख्य रूप से एक भारतीय आधारित कंपनी है जो बिजली के उत्पाद और बिक्री में लगी हुई है कंपनी की प्रमुख व्यवस्था की गतिविधि कोयला आधारित ताप विद्युत यंत्र द्वारा बिजली उत्पाद है|कंपनी के बिजनेस सेगमेंट में जनरेशन और अन्य शामिल हैं।

कंपनी के अन्य व्यवसायों में परामर्श प्रदान करना, परियोजना प्रबंधन और पर्यवेक्षण, पुनः गैसीकरण, तेल और गैस की खोज और कोयला खनन शामिल हैं।

तो यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें इस शेयर की कीमत इस वक्त ₹173 पर ट्रेड कर रहा है और आने वाले समय में यह शेयर आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है|

8. Vedanta Limited

प्रिय निवेशक 10 best shares to buy today in india आप सभी को तो वेदांता लिमिटेड कंपनी के बारे में पता ही होगा यह भारत के जाने-माने बहुत ही बेहतरीन कंपनी है जो अपने निवेशकों को हर साल डिविडेंड भी देती है|

और यह शेयर आने वाले समय में आपको मल्टीबैगर्स है रिटर्न देगा क्योंकि यह कंपनी मुख्य रूप से मटेरियल सेक्टर में काम करती है कंपनी का काम मेटल और गोल्ड जैसे तमाम खनिज पदार्थ का खनन करना है|

और कंपनी अपने निवेशकों को पिछले कई सालों से बेहतर रिटर्न देते आ रही है तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें| इस शेयर की कीमत इस वक्त ₹282 है|

9. Ashok Leyland Limited

फ्री निवेशक अशोक लैंडलाइन नमकीन यह कंपनी पिछले कई वर्षों से अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दे रही है कंपनी मुख्य रूप से ट्रक बस के निर्माण में लगी हुई है|

और इनके द्वारा बनाए गए बस अब अपग्रेड होकर के इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट हो रहे हैं क्योंकि आपको पता है आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल का है और इसी वजह से यह कंपनी इलेक्ट्रिक बस इलेक्ट्रिक ट्रक जैसे व्हीकल बना रहे हैं|

और कंपनी जिस क्षेत्र में काम कर रही है इनका भविष्य 2030 तक पूरा उज्जवल दिख रहा है और यह स्टॉक आपको मल्टीबैगर रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखता है तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें शेयर की कीमत इस वक्त 154 के आसपास ट्रेड कर रहा है|

10. ITC Limited

प्रिय निवेशक 10 best shares to buy today in india मैं आईटीसी शेयर के बारे में आप सभी को तो पता ही होगा यह शेर अपने निवेशकों को मल्टीबैगर से रिटर्न पिछले कई वर्षों से देते आ रहा है|

आईटीसी लिमिटेड भारतीय आधारित कंपनी है कंपनी 4 से 1 मिनट के माध्यम से काम करती है|एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स), होटल, पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग और एग्री बिजनेस। FMCG सेगमेंट में सिगरेट, जैसे सिगरेट और सिगार और अन्य, जैसे ब्रांडेड पैकेज्ड फूड बिजनेस (स्टेपल और मील; स्नैक्स; डेयरी और पेय पदार्थ; बिस्कुट और केक; चॉकलेट, कॉफी और कन्फेक्शनरी); शिक्षा और स्टेशनरी उत्पाद; व्यक्तिगत केयर उत्पाद; सुरक्षा माचिस और अगरबत्ती और परिधान। इसके होटल सेगमेंट में होटलियरिंग शामिल है|

तो यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें इस शेयर की कीमत इस वक्त ₹420 पर ट्रेड कर रहा है|

10 best shares to buy today in india FAQ

Which 5 shares to buy today?

श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड, एचएफसीएल लिमिटेड, लिंक लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाइमेक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड आज खरीदने के लिए

What is the best stocks to buy right now in India?

भारत में अभी खरीदने के लिए सबसे अच्छा स्टॉक श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड, एचएफसीएल लिमिटेड, लिंक लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाइमेक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड, वेदांत लिमिटेड, अशोक लेलैंड लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, है

Which stock will double in 1 month?

लिंक लिमिटेड नाम की यह कंपनी 1 महीने में दुगना रिटर्न दे सकती है क्योंकि इस शेयर में पिछले एक महीने में 2 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है और अपने शेयरधारकों को करोड़पति बना दिया है|

10 best shares to buy today in india

NO.कंपनी के नामउद्योग
1श्री रेणुका शुगर लिमिटेडउपभोक्ता का मुख्य भोजन, चीनी
2एचएफसीएल लिमिटेडसंचार सेवाएं, दूरसंचार उपकरण
3लिंक लिमिटेडऔद्योगिक-लेखन सामग्री
4टाटा मोटर्स लिमिटेडउपभोक्ता स्वनिर्णयगत चौपहिया वाहन
5टीमैक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेडउपभोक्ता स्वनिर्णयगत कीमती धातु, आभूषण और घड़ियाँ
6कोल इंडिया लिमिटेडसामग्री – खदान का कोयला
7एनटीपीसी लिमिटेडउपयोगिताओं विद्युत उत्पादन
8वेदांता लिमिटेडसामग्री धातु – विविध
9अशोक लेलैंड लिमिटेडऔद्योगिक-ट्रक और बसें
10आईटीसी लिमिटेडउपभोक्ता का मुख्य भोजन एफएमसीजी – तंबाकू

10 best shares to buy today in india

प्रिय निवेशक ऊपर हमने आपको जितना भी 10 best shares to buy today in india के बारे में बताया यह सारे स्टॉक फंडामेंटल स्ट्रांग है और यदि आप इसमें निवेश करते हैं तो आपके द्वारा लगाए गए रकम बिल्कुल सुरक्षित रहेगी|

और अंत में आपसे यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई आर्टिकल से कुछ नया जानने को मिलता है तो इसे अपने दोस्तों तक शेयर करें और अपने कीमती समय देने के लिए आपको दिल से धन्यवाद|

Leave a Comment