प्रिय निवेशक आज मैं आपको इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक ( best share for intraday trading ) कौन सा है यह बताने वाला हूं| जिसमें आप रोज इंट्रा डे ट्रेडिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं| आइए जानते हैं उन स्टॉक के बारे में,
लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूं इंट्रा डे ट्रेडिंग करना एक रिस्की काम है| यदि आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी और नॉलेज है तभी आप इंट्राडे ट्रेडिंग करें वरना आप को भारी नुकसान हो सकता है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इंट्राडे में आप शेर को आज खरीद कर आज ही बेचना होता है|
और यदि आपने किसी स्टॉप में खरीदारी किया है और वह शेयर नीचे चला जाता है तो आप को भारी नुकसान होगा तो यदि आपने शेयर मार्केट, और स्टॉक मार्केट, इंट्रा डे ट्रेडिंग, को ठीक से नहीं सीखा है तो सबसे पहले इसे सीख ले और यदि आपके मन में इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक को लेकर किसी प्रकार का सवाल या फिर डाउट है जैसे की –
- इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक कौन सा है?
- इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक जिसमें निवेश करके बन सकता है अच्छा रिटर्न
- इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक का नाम?
- इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक जो देगा मल्टीबैगर से रिटर्न
जैसे तमाम सवाल आपके मन में होंगे और इन सभी सवालों का जवाब में आपको आज के इस लेख में देने वाला हूं लेकिन इससे पहले मैं आपको बता दूं
इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए यदि आपको एक बेहतर पुस्तक की तलाश है तो आप इस बाय लिंक पर क्लिक करके इंट्राडे बुक खरीद सकते हैं जिससे आप एडवांस लेवल के इंट्राडे ट्रेडिंग इन्वेस्टर बन पाएंगे|
तो आइए आप जानते हैं बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक की लिस्ट के बारे में लेकिन उससे पहले मैं आपको यह बता दूं कि चाहे कोई भी स्टॉक कितना भी फंडामेंटल स्ट्रांग, कर्ज मुक्त या सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला सीरियल लेकिन स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर का कीमत कभी भी गिर सकता है इस वजह से इंट्रा डे ट्रेडिंग करना रिस्की होता है|
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक के बारे में बताने से पहले मैं आपको इंट्राडे ट्रेडिंग का कुछ स्ट्रेटजी बता दे रहा हूं जिससे कि आप जब भी किसी भी शेयर में खरीदारी करते समय इस बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने में आसान होगा|
- इंट्राडे आप किसी भी शेयर में कर सकते हैं पर जब भी आप इंट्राडे ट्रेडिंग करें इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जिसमें आप निवेश करने वाले हैं वह शेयर का न्यूज़ क्या है| जी हां आप बिल्कुल सही सुने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए न्यूज़ पर ध्यान देना काफी आवश्यक होता है| क्योंकि जब भी कोई ऑफिशियल किसी भी शेयर के बारे में न्यूज़ आता है तो उस शेयर में तेजी की पूर्ण संभावना रहता है और इसी का फायदा इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले लोग उठाते हैं|
- जिस स्टॉक में आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले हैं उसका क्वार्टरली रिजल्ट आप जरूर देखें यदि कंपनी का क्वार्टरली रिजल्ट बेहतरीन है तो आप उसमें इंट्राडे ट्रेडिंग करें आपको जरूर फायदा होगा
- हमेशा बल्क डील का ध्यान रखें प्रिय निवेशक आपने देखा होगा कि किसी शेयर में बड़े कंपनी निवेश करती है जिसे बल्क डील कहा जाता है और जब भी किसी शेयर में बल्क डील होता है तो उस शेयर में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिलता है तो जब भी किसी शेयर में बल्क डील हो आपको उस दिन इंट्राडे ट्रेडिंग करना है इससे आपको ज्यादा फायदा होगा
आइए अब मैं आपको उन सभी कंपनियों के नाम बताता हूं जिसमें आप इंट्राडे ट्रेडिंग करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं|
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक का लिस्ट
- Reliance Industries Ltd
- HDFC Bank Limited
- Hindustan Unilever Ltd
- Vedanta Limited
- Hindustan Zinc Ltd
- ITC Ltd
- Britannia Industries Ltd
- Suzlon Energy Ltd
- Kotak Mahindra Bank Ltd
- ICICI Bank Ltd
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक
No. | शेयर का नाम | शेयर प्राइस |
---|---|---|
1. | Reliance Industries Ltd | ₹2517.80 |
2. | HDFC Bank Limited | ₹1642.90 |
3. | Hindustan Unilever Ltd | ₹2647.00 |
4. | Vedanta Limited | ₹276 |
5. | Hindustan Zinc Ltd | ₹308 |
6. | ITC Ltd | ₹445 |
7. | Britannia Industries Ltd | ₹4979 |
8. | Suzlon Energy Ltd | ₹13.90 |
9. | Kotak Mahindra Bank Ltd Fully Paid Ord. Shrs | ₹1826 |
10. | ICICI Bank Ltd | ₹923 |
इसे भी पढ़ें – शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक मेरा राय
प्रिय निवेशक इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत ही रिस्की होता है तो कृपया आप से रिक्वेस्ट है कि सबसे पहले आप इंट्राडे ट्रेडिंग का कोर्स कर ले या फिर यूट्यूब पर फ्री वीडियो देखकर इंट्राडे ट्रेडिंग करना सीखे उसके बाद ही आप इंट्राडे ट्रेडिंग में निवेश करें|
क्योंकि यह जितना देखने में आसान लगता है उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन यदि आप बिगनर हैं तो आपको खास करके न्यूज़ पर ध्यान देना चाहिए और न्यूज़ ऑफिसियल वेबसाइट और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से ही देखें जैसे कि इकोनामिक टाइम्स, मनीकंट्रोल, जैसे बड़े वेबसाइट और यूट्यूब चैनल|
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक FAQ’s
कल इंट्राडे के लिए कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?
यह रहे उत्तर Reliance Industries Ltd, HDFC Bank Limited, Hindustan Unilever Ltd, Vedanta Limited, Hindustan Zinc Ltd, ITC Ltd, Britannia Industries Ltd, Suzlon Energy Ltd, Kotak Mahindra Bank Ltd Fully Paid Ord. Shrs, ICICI Bank Ltd
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कौन सी रणनीति सबसे अच्छी है?
इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा रणनीति यह है कि आप न्यूज़ पर ध्यान दें और जब भी किसी स्टॉक के विषय में पॉजिटिव न्यूज़ आए और वह न्यूज़ ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा हो तब आपको उस शेयर में इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहिए इससे आपको फायदा होगा|
इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है?
प्रिय निवेशक इंट्राडे में शेयर खरीदने का कोई सही निर्धारित टाइम वैसे नहीं होता यह आप पर निर्भर करता है कि आप जिस भी शेयर का ग्राफ देख रहे हैं उसका मोमेंटम क्या है और ग्राफ ऊपर जाएगा या नहीं यह सिर्फ इंट्राडे ट्रेडिंग करने वालों को ही दिखता है| वैसे इंट्राडे ट्रेडिंग करने का सही समय मार्केट खुलने के आधे घंटे बाद सही रहता है क्योंकि इससे हमें यह अंदाजा लग जाता है कि आज के दिन का मार्केट कैसा रहेगा|
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने?
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक करने का सबसे आसान तरीका है कि सबसे पहले जिस स्टॉक में आप निवेश करना चाहते हैं मार्केट क्लोज होने के बाद उसका कारोबार के बारे में पता लगाएं कि आज के दिन कितना डिलीवरी उठाया गया है और कितना बेचा गया है इससे हमें कल ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे इसका 20% कंफर्मेशन मिलता है उसके बाद यह चेक करें कि आप जिस स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले हैं उस से रिलेटेड कुछ बढ़िया न्यूज़ आया है या नहीं और यदि यह दोनों नियम फुल फील होता है तो आप उस स्टॉक को चुन लें|
Disclaimer – प्रिय निवेशक किसी भी स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग या फिर निवेश करने से पहले खुद का रणनीति और फंडामेंटल विश्लेषण जरूर कर लें क्योंकि हमारा वेबसाइट किसी भी ट्रेडिंग में या फिर शेयर मार्केट में होने वाली फायदा और नुकसान का जिम्मेदारी नहीं लेता हमारा मकसद सिर्फ आपको शिक्षा प्रदान करना है|
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक
प्रिय निवेशक यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए यह लेख पसंद आते हैं तो इसे अपने परिजन और दोस्तों तक जरूर शेयर करें|
हमें उम्मीद है कि आपको इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक कौन-कौन से हैं इसके बारे में काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा अंत में बस आपसे यही कहूंगा कि अपना कीमती समय देने के लिए आपको दिल से धन्यवाद|
प्रिय निवेशक में स्टॉक मार्केट में पिछले 3 वर्षों से काम करते आ रहा हूं और मैं अपने जानकारी और एक्सपीरियंस के हिसाब से आपको शेयर मार्केट के बारे में सिखाता हूं