Amrutanjan News : इस कंपनी में हुआ Bulk Deals एक्सपोर्ट ने बताया अगला टारगेट ?

4/5 - (1 vote)

प्रिय निवेशक आज मैं आपको Amrutanjan News देने वाला हूं जिसमें मैं आपको यह बताऊंगा कि इस शेयर में बहुत बड़ा बल्क डील हुआ है और शेयर को काफी भारी मात्रा में खरीदा गया है| और इसी कारण के वजह से एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर आने वाले समय में मल्टीबैगर्स रिटर्न देगा जो कि कुछ दिनों से इस शेयर में दिख भी रहा है आइए जानते हैं विस्तार से एक्सपर्ट ने क्या कहा|

Amrutanjan News : इस कंपनी में हुआ Bulk Deals एक्सपोर्ट ने बताया अगला टारगेट ?
Amrutanjan News : इस कंपनी में हुआ Bulk Deals एक्सपोर्ट ने बताया अगला टारगेट ?

प्रिय निवेशक पिछले कुछ महीनों से Amrutanjan शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है और इसका मुख्य कारण है कि कंपनी में भारी मात्रा में Bulk Deals हुआ है| एक्सपर्ट का कहना है कि अगले कुछ महीनों में यह शेयर का कीमत में तूफानी तेजी देखने को मिलेगा|

Amrutanjan News Highlight

  • Amrutanjan News
  • amrutanjan news today
  • amrutanjan share news
  • amrutanjan buyback price

प्रिय निवेशक हाल ही में Amrutanjan कंपनी ने 30 जून 2023 को अपने बैठक में ₹900 प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी के इक्विटी शेयर के बाय बैक को मंजूरी दे दी है इसकी कुल राशि 28.80 करोड़ रुपए से अधिक नहीं होगी|

और इस Amrutanjan News के आते ही इस शेयर में एक भूचाल देखने को मिला और शेयर ₹500 से सीधा ₹700 के पास चला गया| आइए जानते हैं एक्सपर्ट का क्या कहना है आकर यह शेयर कितना ऊपर जाएगा|

Amrutanjan Bulk Deals

प्रिय निवेशक 30 जून 2023 को Amrutanjan Health Care Ltd कंपनी में काफी भारी मात्रा शेयर की खरीदारी हुई, GRAVITON RESEARCH CAPITAL LLP कंपनी ने लगभग 737.21 रुपए के कीमत पर 191,539 क्वांटिटी शेयर Bulk Deals मैं खरीदारी की|

इसी कारण की वजह से इस शेयर में तेजी बना हुआ है और कंपनी में हुई बैठक में प्रति शेयर ₹900 की कीमत पर कंपनी ने इक्विटी शेयर का बायबैक को मंजूरी दी है| इन्हीं कारणों की वजह से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लगता जा रहा है|

एक्सपर्ट ने बताया कि अगले कुछ महीनों में यह शेयर आपको ₹900 का टारगेट हिट करता हुआ दिखेगा क्योंकि इस शेयर में खरीदारी लगातार बढ़ते जा रहा है|

इसे भी पढ़ेंPenny Stock में FIIs ने किया खरीदारी | एक्सपर्ट बोले जितना हो सके उठा लो

Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

disclaimer – प्रिय निवेशक में कोई SIBI वित्तीय सलाहकार नहीं हूं अतः किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले से भी वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें| और इस बात का ध्यान रखें कि हमारा वेबसाइट आपको सिर्फ जानकारी देता है| किसी भी शहर में होने वाला फायदा और नुकसान का जिम्मेदारी हमारा वेबसाइट नहीं लेता| हमारा मकसद सिर्फ आपको शिक्षा प्रदान करना है|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment