मात्र ₹0.70 पैसे का Penny Stock 3 साल में निवेशकों को दिया 1 करोड़

4/5 - (1 vote)

प्रिय निवेशक आए दिन हम यह सुनते रहते हैं कि Penny Stock में लोगों के द्वारा लगाए गए रकम डूब जाते हैं और Penny Stock बहुत ही रिस्की भरा होता है क्योंकि यह कंपनी नुकसान में चल रही होती है और इनके ऊपर काफी अधिक कर्ज होता है| इस तरीके के तमाम बात आपने सुना होगा|

मात्र ₹0.70 पैसे का Penny Stock 3 साल में निवेशकों को दिया 1 करोड़
मात्र ₹0.70 पैसे का Penny Stock 3 साल में निवेशकों को दिया 1 करोड़

लेकिन आज मैं आपको एक Penny Stock स्टॉक के बारे में बताने वाला हूं जिसकी कीमत मात्र ₹0.70 पैसे था जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर्स रिटर्न दिया है और लोगों ने इस शेयर से करोड़ों रुपए कमाए हैं| आइए जानते हैं आखिर कौन सा है वह शेयर|

लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूं कि बहुत ही कम ऐसे कंपनियां होती है जो पेनी स्टॉक होने के बावजूद भी अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न देती है, जिसमें से एक उभरता हुआ पेनी स्टॉक Rama Steel Tubes Ltd. कंपनी है|

जिन्होंने अपने निवेशकों को मात्र 3 साल के अंदर (723.23%) का पोजिटिव रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है| प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बताता चलूं कि इस शेयर का कीमत 27 मई 2020 को मात्र ₹0.70 पैसे का था और वर्तमान समय में इस शेयर का कीमत ₹41 के आसपास ट्रेड कर रहा है|

मात्र ₹0.70 पैसे का Penny Stock 3 साल में निवेशकों को दिया 1 करोड़
मात्र ₹0.70 पैसे का Penny Stock 3 साल में निवेशकों को दिया 1 करोड़

यदि आप इस शेयर में मात्र ₹70000 निवेश करके 100000 शेयर खरीदे होते तो अभी के समय में आपके द्वारा लगाए गए रकम बढ़कर 41 लाख हो गया होता| खैर यह तो हो गई पुरानी बातें की यदि आप इसमें निवेश किए होते तो आपको मिलता लेकिन अब मजे की बात यह है कि यह शेयर आपको आगे भविष्य में भी बेहतरीन रिटर्न देगा इसकी क्या वजह है आइए अब यह जान लेते हैं|

Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

Rama Steel Tubes Ltd Penny Stock भविष्य में कितना रिटर्न देगा|

प्रिय निवेशक यह एक स्मॉल कैप कंपनी है और कंपनी का मार्केट के 1897 करोड़ की है| और पिछले 3 सालों से यह कंपनी अपना क्वार्टरली रिजल्ट में हमेशा बढ़ोतरी दिखा रही है साथ ही कंपनी सालाना आय प्रॉफिट लगातार बढ़ता जा रहा है|

इस कारण से यह कंपनी आपको भविष्य में और भी ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखती है क्योंकि इस कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही बेहतरीन है आइए मैं आपको अब इस कंपनी का बिजनेस मॉडल के बारे में बता दे रहा हूं कि कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है|

लेकिन उससे पहले आपको बता दूं Rama Steel Tubes Ltd. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी पिछले 10 साल में 0% का था जो 5 साल बाद 13% और 3 साल में 17% और इस साल 14% का है|

और कंपनी का फंडामेंटल बेहतरीन होने की वजह से इस शेयर का प्रमोटर होल्डिंग

शेयर होल्डिंगJun 2023July 2023
Promoters63.91 %61.49 %
FIIs2.16 %2.07 %
DIIs0.63 %0.61 %
Public33.3035.48

आइए अब इस कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है या जान लेते हैं|

इसे भी पढ़ें – सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर | बना देगा करोड़पति

Rama Steel Tubes Ltd Penny Stock कंपनी का बिजनेस मॉडल और कार्य?

प्रिय निवेशक रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड एक भारतीय आधारित कंपनी है जो स्टील पाइप के निर्माण और व्यापार में लगी हुई है| कंपनी स्टील पाइप से संबंधित उत्पादों के निर्माण और व्यवसाय में लगी हुई है|

साथ ही यह कंपनी इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्ड (ईआरडब्ल्यू) स्टील ट्यूब (काले और गैल्वेनाइज्ड) का निर्माण और निर्यात करता है।

और इस कंपनी के उत्पाद में स्कैफोल्ड, ग्लेज़, लाइट पोल, गैल्वेनिक एग्रो, क्लासिक फायर-फिक्स, गैल्वेनिक एनवायरो, केसिंग, स्ट्रक्चरल हॉलो सेक्शन और अन्य शामिल हैं। कंपनी के मचान पाइप पाइप और कपलर मचान के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

यह ट्यूबों के अंदर और बाहर जंग-रोधी तेल कोटिंग के साथ वर्गाकार/आयताकार पाइप और ट्यूब खोखले अनुभाग के निर्माण और निर्यात में लगा हुआ है।

यह स्वेज्ड पोल और विशेष इस्पात संरचनाओं का डिजाइन, विकास और निर्माण करता है। इसके उत्पाद अनुप्रयोगों का उपयोग ऑटोमोबाइल, बुनियादी ढांचे, रियल एस्टेट और फर्नीचर सहित विभिन्न उद्योगों में होता है।

और कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी का बिजनेस मॉडल और कार्य बहुत ही बेहतरीन है| और यही वह कारण है जो इस छोटी सी Penny Stock को अभी के समय में आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचाई है|

इसे भी पढ़ें – Multibagger penny stocks for 2024 | Price from ₹1 to ₹5

Rama Steel Tubes Ltd Penny Stock के बारे में मेरा राय

प्रिय निवेशक यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो खुद का फंडामेंटल विश्लेषण जरूर कर ले और सेबी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले ले|

वैसे हमारी टीम के रिसर्च के अनुसार अभी इस शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका बिल्कुल नहीं है क्योंकि इस बार कंपनी के प्रमोटर एफआईआईएस और डीआईआईएस ने भारी मात्रा में अपने शेयर को बेचा है जिस वजह से इस शेयर में लगातार गिरावट बना हुआ है|

इस शेयर में खरीदारी का सही समय जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़ सकते हैं जहां पर मैं आपको यह अपडेट दे दूंगा|

Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Penny Stock होने की वजह से इस शेयर में रिस्क भी है भले ही यह कंपनी फंडामेंटल स्ट्रांग है लेकिन पेनी स्टॉक में हमेशा रिस्क रहता है क्योंकि यह शेयर कभी भी गिर जाते हैं|

disclaimer – प्रिय निवेशक किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले खुद का फंडामेंटल विश्लेषण जरूर कर लें क्योंकि हमारा वेबसाइट किसी भी शेयर में होने वाला फायदा और नुकसान का जिम्मेदार ही नहीं लेता हमारा मकसद आपको सिर्फ शिक्षा प्रदान करना है|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment