प्रिय निवेशक आज मैं आपको Ujjivan share price target 2024, 2025, 2026, 2030 मैं कितना होगा यह बताने वाला हूं साथ ही इस कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है यह सारी जानकारी भी विस्तार से जानने को मिलेगा|
लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूं कि शेयर मार्केट मैं निवेश करना रिस्की भरा हो सकता है इसलिए कभी भी निवेश करने से पहले कंपनी की अच्छी तरीके से जांच पड़ताल कर लें और कंपनी का फंडामेंटल विश्लेषण जरूर चेक कर ले और आगे बढ़ने से पहले आप से रिक्वेस्ट है कि यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे लिंक है जहां से आप ज्वाइन कर सकते हैं|
प्रिय निवेशक Ujjivan share price target बताने से पहले मैं आपको बता दूं कि यदि आपके मन में Ujjivan Financial Services Ltd कंपनी को लेकर किसी प्रकार का सवाल या फिर डाउट है जैसे कि –
- Ujjivan share price target 2024 तक कितना होगा?
- Ujjivan share price target 2025 तक कितना होगा?
- Ujjivan share price target 2026 तक कितना होगा?
- Ujjivan share price target 2030 तक कितना होगा?
इस तरीके के तमाम सवाल आपके मन में होंगे और इन सभी सवालों के जवाब मैं आपको आज के इस लेख में बताने वाला हूं आइए सबसे पहले Ujjivan Financial Services Ltd कंपनी का बिजनेस मॉडल जानते हैं|
Ujjivan Financial Services Ltd business profile
प्रिय निवेशक उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड कंपनी मुख्य रूप से भारतीय आधारित कंपनी है जो कमजोर वर्ग को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है यह कंपनी सूक्ष्म और ग्रामीण वित्तीय उत्पाद आवास ऋण व्यक्तिगत ऋण वाहन ऋण संस्थागत ऋण स्वर्ण ऋण कृषि ऋण और कर्मचारी दिन-रात ही सुरक्षित और असुरक्षित ऋण प्रदान करती है|
और यह कंपनी मोबाइल बैंकिंग सेवा भी प्रदान करती है साथ ही साथ गारंटी और बैंक जमा मुद्रा बाजार उपकरणों और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करती है| यह वरिष्ठ नागरिकों नाबालिगों महिलाओं एमएसएमई कस्टमर कॉरपोरेट संस्थाओं सरकारी संस्थाओं दृष्टिबाधित विकलांग ग्राहकों और कम सेवा प्राप्त अनुकूल ग्राहकों को अपना उत्पाद पेश करती है|
कंपनी को पहले उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और नवंबर 2015 में इसका नाम बदलकर उज्जीवन फाइनेंस सर्विस लिमिटेड कर दिया गया मुख्य रूप से देखा जाए तो यह कंपनी ऋण संबंधित सेवा प्रदान करती है|
प्रिय निवेशक Ujjivan Financial Services लिमिटेड कंपनी एक मिड कैप कंपनी है जिसकी मार्केट के 6057 करोड़ की है और यह कंपनी अपने शेयरधारकों को 1 साल में 183.56 % का पॉजिटिव रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है|
12 अगस्त 2022 को इस शेयर का कीमत ₹175 था जो वर्तमान समय में बढ़कर ₹496 हो चुका है और जिस प्रकार कंपनी ने ग्रोथ दिखाया है इस हिसाब से देखा जाए तो Ujjivan share price target 2024 तक ₹500 से लेकर ₹550 तक जा सकता है|
प्रिय निवेशक इस कंपनी का क्वार्टरली रिजल्ट पिछले 3 साल से लगातार बेहतरीन रिजल्ट दे रहा है दिसंबर 2020 में कंपनी का टोटल सेल्स 772 था जो जून 2023 में बढ़कर 1375 हो गया है|
और साथ ही कंपनी का कंपाउंड इट सेल्स ग्रोथ 5 साल में 24 % का है 3 साल में 16% और TTM 45% कहां है| और साथ ही कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 5 साल में 113% 3 साल में 59% और TTM मैं 531% का है|
तो यदि इस हिसाब से देखा जाए तो Ujjivan share price target 2025 तक ₹560 से लेकर ₹630 तक जा सकता है| ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कंपनी का सेल्स साल दर साल बढ़ता जा रहा है जिस वजह से यह कंपनी आपको मल्टीबैगर से रिटर्न दे सकती है|
प्रिय निवेशक इस कंपनी की सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी के ऊपर 30776 करोड़ की कर्ज है जो कंपनी के मार्केट के से कई गुना ज्यादा है और इसे इस कंपनी को कम करने में कई वर्षों लग जाएंगे|
लेकिन उसके बावजूद भी यह कंपनी काफी तेजी से ऊपर बढ़ रही है इसका मुख्य कारण है कि कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही बेहतरीन है और इस हिसाब से देखा जाए तो Ujjivan share price target 2026 तक ₹640 से लेकर ₹720 तक जा सकता है|
प्रिय निवेशक इस कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग नहीं है लेकिन FIIs की होल्डिंग साल दर साल बढ़ते ही जा रहा है सितंबर 2020 में FIIs की होल्डिंग 22.90% का था| जो मार्च 2023 में बढ़कर एक 30.15% का हो गया था और अभी के समय जून 2023 में यह बढ़कर 4.48 परसेंट कहां हो गया है|
और DIIs की होल्डिंग मार्च 2023 में 2.13% का था जो जून 2023 में बढ़कर 3.86% कहां हो गया है| और बढ़ते खरीदारी के वजह से इस शेयर में काफी तेजी भी बना हुआ है और इस हिसाब से देखा जाए तो Ujjivan share price target 2030 तक ₹800 से लेकर ₹1000 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखेगा|
इसे भी पढ़ें – GG Engineering Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
Year | First Target | Second Target |
---|---|---|
2024 | ₹500 | ₹550 |
2025 | ₹560 | ₹630 |
2026 | ₹640 | ₹700 |
2030 | ₹800 | ₹1000 |
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |
Ujjivan share price target 2024 तक ₹500 से लेकर ₹550 तक जा सकता है| क्योंकि कंपनी पिछले कई वर्षों से अच्छी कमाई कर रही है| साथ ही कंपनी का सेल्स ग्रोथ बढ़ता जा रहा है|
Ujjivan share price target 2025 तक ₹560 से लेकर ₹630 तक जा सकता है| ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कंपनी का सेल्स साल दर साल बढ़ता जा रहा है जिस वजह से यह कंपनी आपको मल्टीबैगर से रिटर्न दे सकती है|
Ujjivan share price target 2026 तक ₹640 से लेकर ₹720 तक जा सकता है| क्योंकि इस कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही बेहतरीन है और कंपनी के क्वार्टर ली रिजल्ट पिछले कई वर्षों से बेहतरीन आ रही है साथ ही कंपनी का सेल्स साल दर साल बढ़ता जा रहा है|
Ujjivan share price target 2030 तक ₹800 से लेकर ₹1000 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखेगा| क्योंकि इस कंपनी में एफआईआईएस की होल्डिंग साल दर साल बढ़ते ही जा रही है| और इस कंपनी में भारी मात्रा में खरीदारी होने की वजह से पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 183.56 % का पॉजिटिव रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है|
disclaimer – प्रिय निवेशक किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी का फंडामेंटल विश्लेषण जरूर चेक कर ले क्योंकि हमारा वेबसाइट किसी भी शेयर में होने वाली फायदा और नुकसान का जिम्मेदारी नहीं लेता है| हमारा मकसद सिर्फ आपको शिक्षा प्रदान करना है| और साथ ही हमारे द्वारा बताए गए शेयर प्राइस टारगेट जरूरी नहीं कि जितना हमने बताया वहां तक चला ही जाए यह बस एक अनुमान है और कंपनी का फंडामेंटल के हिसाब से लगाया गया अनुमान है|
शेयर मार्केट में किसी चीज की गारंटी नहीं ली जा सकती क्योंकि शेयर की कीमत कभी भी गिर सकता है और शेयर का कीमत कभी भी बढ़ सकता है इस वजह से आप निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें और निवेश खुद के रिस्क पर ही करें|
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |
प्रिय निवेशक यदि आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो एक बार खुद से फंडामेंटल विश्लेषण जरूर कर लें और मेरी राय माने तो यह कंपनी अपने निवेशकों को पहले ही मल्टीबैगर से रिटर्न दे चुका है| पर हाल ही में बढ़ रही एफआईआईएस की खरीदारी के वजह से इस शेयर में अभी और तेजी की संभावना है परंतु आप खुद का फंडामेंटल विश्लेषण करने के बाद ही निवेश करें
और यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है तो इसे अपने मित्र और परिजन तक शेयर जरूर करें अंत में बस यही कहना चाहूंगा कि अपना कीमती समय देने के लिए आपको तहे दिल से धन्यवाद|