RattanIndia Power Share Latest News | क्या है भविष्य

4.5/5 - (2 votes)

प्रिय निवेशक आज मैं आपको पावर सेक्टर का बहुत ही बेहतरीन शेयर RattanIndia Power Share Latest News बताने वाला हूं, और साथ ही इस कंपनी के शेयर में आए हुए तेजी को लेकर एक्सपोर्ट का क्या राय है साथ ही हमारे टीम का क्या राय है यह भी बताऊंगा|

और शेयर ने अचानक तेजी दिखा कर फिर इस कंपनी में गिरावट क्यों आई इन सभी के जानकारी आपको आज के इस लेख में देखने को मिल जाएगा| और रतन पावर शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं क्या यह कंपनी लोंग टाइम के लिए बेहतरीन है यह सारी जानकारी विस्तार से जानने को मिलेगा|

लेकिन उससे पहले आप से रिक्वेस्ट है कि यदि आप अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप पर नहीं जुड़े हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं जहां से आप हर दिन बेहतरीन शेयर के बारे में जान पाएंगे और अच्छा कमाई कर पाएंगे|

Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

Rattan Power Share Latest News | 22 January

Rattan Power Share Latest News – प्रिय निवेशक हाल ही में कंपनी ने अपना क्वार्टरली रिजल्ट दिखाया है जिसमें हमें यह देखने को मिलता है कि FIIs ने अपनी खरीदारी को बढ़ाया है| सितंबर 2023 में FIIs की होल्डिंग 0.48% का था जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 0.76% का हो गया है|

इसके अलावा खबर यह भी निकाल कर आ रही है कि NHPC कंपनी रतन पावर कंपनी जो नासिक में स्थित है उसे टेकओवर करने वाली है, और यदि ऐसा होता है तो आने वाले समय में रतन पावर अपने निवेशकों को मालामाल कर सकता है|

Rattan Power Share Latest News | Bulk Deal

प्रिय निवेशक रतन पावर कंपनी में ABARC-AST-002-TRUST ने 1 सितंबर 2023 को ₹7.04 के भाव पर 29,874,813 क्वांटिटी शेयर बेच दिया गया है|

और ठीक इसी कंपनी ने 30 अगस्त 2023 को ₹6,25 के भाव पर 41,000,000 क्वालिटी शेयर बेच दी है, 29 अगस्त 2023 को ₹5.84 के भाव पर 53,849,965 क्वांटिटी शेयर बेचा गया है और 28 अगस्त 2023 को भी ₹5,60 के भाव पर 44,095,395 क्वांटिटी शेयर बेचे गया था|

RattanIndia Power Share Latest News | क्या है भविष्य
RattanIndia Power Share Latest News | क्या है भविष्य

कुल मिलाकर देखा जाए तो रतन पावर का शेयर भारी मात्रा में सिर्फ बेचा ही गया है| जिस कारण यह कंपनी के शेयर ₹4.18 से ₹7 का हाई लगाकर अब गिरावट दिखा रही है|

अब बात कर लेते हैं कि इस कंपनी में आखिर तेजी क्यों आई थी तो इसका मुख्य कारण था कि रतन पावर कंपनी में ALTIUS FINSERV PRIVATE LIMITED कंपनी ने 22 अगस्त 2023 को ₹4.91 के भाव पर 30,000,000 पॉइंट 30 ईयर की खरीदारी की थी जिस वजह से इस कंपनी के शेयर में तेजी आया था|

लेकिन हाल फिलहाल में हुई बल्क डील sell में कंपनी का शेयर भारी मात्रा में बेचा गया है इस वजह से शेयर का कीमत हर दिन गिर रहा है और यह आगे लगातार ऐसे ही गिरता रहेगा|

क्या रतन इंडिया पावर शेयर भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न देगा?

प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं रतन इंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जो 1350 मेगा वाट, और 2700 मेगा वाट थर्मल पावर प्लांट की क्षमता रखती है|

वैसे यह कंपनी काम के मामले में और कार्य क्षेत्र में बेहतरीन है लेकिन इस कंपनी का फंडामेंटल ठीक ना होने की वजह से शेयर काफी लंबे समय से अपने निवेशकों को नुकसान देता आ रहा है |

और कंपनी के ऊपर कंपनी का मार्केट कैप से ज्यादा कर्ज है जिस वजह से कंपनी अभी तक कोई खास तेजी नहीं दिखाई है साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दूं कंपनी आज भी पुरानी तरीके से ही बिजली का उत्पाद कर रही है|

हमारे हिसाब से इस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए लेकिन आपको काफी लंबे समय तक रुकना पड़ेगा शॉर्ट टाइम में आप इस स्टॉक से ज्यादा रकम नहीं कमा पाएंगे पिछले कई वर्षों में इस कंपनी में एफआईआईएस और डीआईआईएस की खरीदारी नहीं बढ़ रही है|

इसे भी पढ़ें – Surani Steel Tubes Share Latest News Today कंपनी बनने वाली है रोकेट

RattanIndia Power Shareholding Pattern

Promoters44.06 %
FIIs0.31 %
DIIs7.20 %
Public48.44 %
Market Cap3,410
Stock P/E00
ROCE8.61 %
ROE00
Book Value-8.44
Face Value10.0

इसे भी पढ़ें – Multibagger Stocks For Next 5 Years | 100% मिलेगा रिटर्न

इसके अलावा कंपनी के ऊपर वर्तमान समय में 11018 करोड़ की कर्ज है| लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी का क्वार्टरली रिजल्ट साल दर साल बढ़ता जा रहा है और कंपनी का सालाना सेल्स भी बढ़ता जा रहा है| जिस वजह से कंपनी लंबे समय में आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है|

प्रिय निवेशक किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी का पूरी अच्छी तरीके से फंडामेंटल विश्लेषण जरूर कर लें और हमेशा खुद के रिस्क पर ही निवेश करें मैं कोई सेबी वित्तीय सलाहकार नहीं हूं अतः आप जब भी किसी शेयर में निवेश करें तो सेबी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें| हमारा मकसद आप तक न्यूज़ जानकारी और शिक्षा पहुंचाना है|

Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

2 thoughts on “RattanIndia Power Share Latest News | क्या है भविष्य”

Leave a Comment