G G Engineering News : प्रिय निवेशक G G Engineering कंपनी ने अपने निवेशकों को 6 महीने में ( 102. 78% ) का पॉजिटिव रिटर्न दिया है| हाल ही में इस कंपनी में भारी मात्रा में शेयर को खरीदा गया था जिस कारण की वजह से यह तेजी देखने को मिला|
और साथ ही हमने यह भी देखा कि 12 दिसंबर, 11 दिसंबर, 5 दिसंबर, और 30 नवंबर को G G Engineering भारी मात्रा में शेयर को बेचा गया जिस कारण से इस शेयर में फिलहाल गिरावट दिख रहा है|
G G Engineering News : आज का क्या बड़ी खबर है ?
G G Engineering News : प्रिय निवेशक G G Engineering Ltd. कंपनी में 18 दिसंबर 2023 को MULTIPLIER SHARE & STOCK ADVISORS PRIVATE LIMITED नाम की कंपनी ने ₹2.26 पैसे के भाव पर 10,000,000 क्वांटिटी शेयर की खरीदारी की है|
साथ ही दिनांक 28 दिसंबर 2023 को TOPGAIN FINANCE PRIVATE LIMITED ₹2.24 पैसे के भाव पर 6,000,000 क्वांटिटी शेयर की खरीदारी की है| कुल मिलाकर 28 दिसंबर को 1.71% की खरीदारी की गई|
G G Engineering कंपनी के शेयर पर क्या असर पड़ेगा?
प्रिय निवेशक 29 दिसंबर को इस कंपनी में (1.79%) का गिरावट देखने को मिला और यह कंपनी पिछले 5 दिनों से लगातार गिरावट दिख रही है और गिरावट का सबसे बड़ी वजह है कि इस कंपनी के बड़े इन्वेस्टर भारी मात्रा में शेयर को बचकर निकल रहे हैं|
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह कंपनी बहुत ही छोटी सी कंपनी है और कंपनी का मार्केट कैप 193 करोड़ का है| कंपनी का वर्षीय आधार पर मार्च 2023 100 का प्रॉफिट दर्ज किया और TTM में अपना प्रॉफिट 111 का दर्ज किया|
यदि इसी प्रकार से यह कंपनी लगातार अपने प्रॉफिट को और सेल्स ग्रोथ को बढ़ाती है तो आने वाले समय में G G Engineering अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकता है|
इसे भी पढ़ें – Himachal Fibres Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |