प्रिय निवेशक GTL Infra Share में आज के दिन 17.65% की अपर सर्किट लगता हुआ दिखा और शेयर लगातार ऊपर गया|और आज के दिन काफी अच्छी खासी खरीदारी भी देखने को मिला इस वजह से शेयर में तेजी था तो क्या अब GTL Infra लगातार ऊपर जाएगा और निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा या नहीं आइए जानते हैं इसके बारे में|
सबसे पहले मैं आपको यह जानकारी दे दूं कि आज के दिन Buy Quantity 35,00,766 की हुई है और Sell Quantity 0 है यानि आज के दिन किसी ने भी शेयर को नहीं बेचा है और शेयर में जोरदार खरीदारी बना रहा|
ट्रेड बोलियम शेयर की बात करें तो 5,90,02,829 है| ट्रेड वैल्यू ( Lakh ) 554.63 है टोटल मार्केट कैप ( Lakh ) 1,26,693.41 है| तो अब आपकी जानकारी के लिए बता दूं जिस तरीके से निवेशको ने अच्छी खासी खरीदारी की है और स्टॉक आर एस आई लेवल से नीचे आया है अब स्टॉक में आपको लगातार अपर सर्किट देखने को मिलेगा|
प्रिय निवेशक आपके जानकारी के लिए बता दे की GTL Infra Share में DIIs की होल्डिंग में बढ़ोतरी देखने को मिला है जिसमें से LIC और कुछ अन्य बैंक शामिल हैं जो अपने होल्डिंग को बढ़ा रहे हैं इस हिसाब से जीटीएल इंफ्रा शेयर में तेजी की संभावना है|
जीटीएल इंफ्रा में निवेश करें या नहीं शेयर होल्ड करें या बेच दें?
GTL Infra Share एक ऐसा स्टॉक है जो आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है क्योंकि कंपनी 5G टावर लगाने वाली है और पिछले कई वर्षों से कंपनी 3G 4G टावर इंस्टॉलेशन की काम करते आई है|
और जब जब कंपनी ने 3G और 4G टावर की काम शुरू की है तब इस स्टॉक में अच्छा तेजी देखने को मिला है तो इस हिसाब से 5G टावर इंस्टॉलेशन का काम शुरू होते ही इस स्टॉक में तेजी देखने को मिलेगा |
शेयर में होल्डिंग बनाए रखें पर ध्यान रहे आपका इस स्टॉक में खरीदारी Ret ₹1.35 पैसे से ₹1.50 के बीच है तब|अगर आपने इससे अधिक कीमत पर खरीदारी की है तो निर्णय खुद से लें|
GTL infratech limited केस का क्या हुआ ?
हाल ही में आए रिपोर्ट के दौरान या पता चला है कि जीटीएल इन्फ्राट्रक्चर और जीटीएल लिमिटेड Rs 4,760 crore का केस फ्रॉड सीबीआई को सौंप दिया गया है जल्द ही इसके परिणाम आप सभी के सामने पेश किया जाएगा सीबीआई स्पोर्ट की पूरी जांच कर रही है|