प्रिय निवेशक अगर आप (Adani Wilmar Share) में निवेश करने का सोच रहे हैं और आपके विचार में यह भी आ रहा होगा कि क्या (Adani Wilmar Share Target 2024, 2025) में कितना तक पहुंचेगा तो यह सारी जानकारी आज मैं आपको बताने वाला हूं|
सबसे पहले मैं आपको यह जानकारी दे दूं कि अदानी विलमार एक भारत आधारित फूड फास्ट-मूविंग, गुड्स, कंज्यूमर कंपनी है| यह खाद्य, तेल, गेहूं, आटा, चावल, दाल, और चीनी, सहित भारतीय उपभोक्ताओं के लिए प्राथमिक रसोई वस्तुओं की पेशकश करती है|
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि यदि आपके मन में Adani Wilmar Share Target 2024, 2025 को लेकर किसी प्रकार का सवाल या फिर डाउट है जैसे की
- Adani Wilmar Share Target 2024 तक कितना होगा?
- Adani Wilmar Share Target 2025 तक कितना होगा?
- Adani Wilmar Share Target 2024 तक कितना होगा और कितना रिटर्न मिलेगा?
- Adani Wilmar Share Target 2024 तक हमें मल्टीबैगर रिटर्न मिलेगा या नहीं?
इन सभी सवालों के जवाब मैं आपको आज के इस लेख में देने वाला हूं और Adani Wilmar Target 2024 को लेकर सारे डाउट क्लियर करने वाला हूं आई इस लेख को पूरा पढ़ते हैं|
अदानी विल्मर कंपनी का कार्यक्षेत्र और कंपनी का मॉडल को देखते हुए यह कंपनी काफी लंबे समय तक चलेगी और इसमें निवेशकों द्वारा लगाए गए रकम मैं काफी कम रिस्क होगा क्योंकि यह कंपनी चावल दाल चीनी सहित फास्ट फूड बनाती है जो कि हम और आप जैसे लोग रोज मरे की ज़िन्दगी में यूज़ करते है इस हिसाब से कंपनी हमेशा प्रॉफिट में रहेगी|
Adani Wilmar Target 2024
(Adani Wilmar Share Target 2024) की बात करें तो जिस हिसाब से कंपनी का फंडामेंटल है| और कंपनी लगातार साल दर साल प्रॉफिट करते आ रही है| साथ ही कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिला है| इस हिसाब से (Adani Wilmar Share) आने वाले वर्ष 2024 में ₹650 की टारगेट हिट कर सकती है|
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दें (Adani Wilmar) का यह टारगेट बहुत जल्दी हिट हो सकता था| लेकिन (hindenburg report) द्वारा लगाए गए इल्जाम के वजह से शेयर में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिला इस वजह से अदानी विल्मर 2024 में ₹650 के टारगेट हिट करेंगे|
इसे भी पढ़ें।
- Adani Group का शेयर और कितना नीचे गिरेगा| और कब अच्छे दिन आएंगे|
- GTL Infra Share में तेजी का संभावना अब रॉकेट बनेगा शेयर|
प्रिय निवेशक अगर आप (Adani Wilmar Share) में निवेश करके रखे हैं और आप 2023 से 2025 तक होल्डिंग करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि 2025 में Adani Wilmar Share Target 2025 में कितना होगा?
तो मैं आपको बता दूं कि जिस हिसाब से (Adani Wilmar) काम कर रही है और (Adani Wilmar) का (Sales) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिला है साथ ही (Adani Wilmar) को (net income) और (total revenue) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिला है इन सभी को देखते हुए (Adani Wilmar) वर्ष 2025 में ₹890 का टारगेट हिट कर सकती है|