प्रिय निवेशक अगर आप ₹1 वाला पेनी स्टॉक ढूंढ रहे हैं जिसमें आप investing करके अच्छा रकम बना सकें तो आज मैं आपको बताने वाला हूं ₹1 वाला पेनी स्टॉक के बारे में जो आपको आने वाले समय में मालामाल कर सकता है तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी है वह पेनी स्टॉक|
₹1 वाला पेनी स्टॉक
जीटीएल इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड कंपनी इसका भाव 7 फरवरी 2023 को ₹1 के भाव में यह शेयर मिल रहा है अगर आप इसमें investing करना चाहते हैं तो कर सकते हैं|
क्योंकि यह कंपनी आपको आने वाले समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है क्योंकि यह कंपनी 5G के ऊपर काम कर रही है और यह ₹1 वाला पेनी स्टॉक है|
आने वाले समय में इस कंपनी का स्थिति में सुधार आती है तो आपको यहां से काफी अच्छा खासा रिटर्न मिलने की उम्मीद है|
₹1 वाला पेनी स्टॉक में investing करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें|
तो अगर आप ₹1 वाला पेनी स्टॉक ( GTL Infrastructure Ltd. ) में investing कर रहे हैं तो सबसे पहले कंपनी का Fundamental Analysis कर लें|वैसे आपकी जानकारी के लिए मैं आपको नीचे लिस्ट के मदद से ( GTL Infrastructure Ltd. ) कंपनी का कुछ Fundamental Analysis बताया है
- जीटीएल इंफ्रा शेयर का टोटल रिवेन्यू 2022 में 1,476.89 करोड़ का है जो अभी के समय में 1,473.28 करोड़ हो गया है|कंपनी का टोटल रेवेन्यू 2014 से 2022 तक में कभी भी -माइनस में नहीं गया यह बहुत ही अच्छी बात है|
- जीटीएल इंफ्रा शेयर का नेट इनकम की बात करें तो यह कंपनी 2014 से 2022 तक और एटीएम यानी अभी के समय में हमेशा से माइनस में ही रही है कंपनी का नेट इनकम में कभी भी प्रॉफिट नहीं हुआ है यह बहुत ही बुरी बात है|
- जीटीएल इंफ्रा शेयर का टोटल ऐसेट 2022 में 5,554.58 की है| जीटीएल इंफ्रा का Total Assets 2013 में 6,989.53 का था जो लगातार घट करके 2022 में 5,554.58 का हो गया है यह बहुत ही बड़े नेगेटिव बात है|
- 2013 में इस कंपनी का Total Liabilities 5,345.91 था जो 2022 में बढ़कर के 8,300.12 हो गया है कंपनी का Total Liabilities बढ़ना बहुत ही बुरी बात माना जाता है ऐसे कंपनी कभी भी ग्रो नहीं करती|
वार्षिक आधार लाभ हानि
जीटीएल इंफ्रा शेयर की वार्षिक आधार पर प्रॉफिट और लॉस की बात करें तो कंपनी मार्च 2011 में 490 का टोटल Sales जनरेट की थी जो बढ़कर के मार्च 2022 में 1463 हो गया है|कंपनी ने वार्षिक आधार पर बहुत ही अच्छा Sales जनरेट किया है यह एक पॉजिटिविटी इस शेयर में दिखता है|
क्वार्टरली रिजल्ट की बात करें तो जीटीएल इंफ्रा सितंबर 2019 में 342 का टोटल सेल्स जनरेट की थी जो सितंबर 2022 में बढ़कर 360 हो गया है|कंपनी ने 3 साल में बहुत ही धीमी गति से अपना क्वार्टरली Sales को बढ़ाया है लेकिन पॉजिटिव बात यह है कि इसमें भी हमें जीटीएल इंफ्रा शेयर का सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिला है|
जीटीएल इंफ्रा शेयर प्रमोटर होल्डिंग
जीटीएल इंफ्रा शेयर का टोटल प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो दिसंबर 2022 में 3.32 का प्रमोटर होल्डिंग है FIIs की होल्डिंग 0.14% की है और DIIs की होल्डिंग 45.8% की है और पब्लिक की होल्डिंग 50.56% की है|जीटीएल इंफ्रा शेयर का टोटल प्रमोटर होल्डिंग 3.32% गिरवी में रखा हुआ है यानी इनका टोटल होल्डिंग गिरवी में है|
₹1 वाला पेनी स्टॉक जीटीएल इंफ्रा investing करें या नहीं ?
प्रिय निवेशक ₹1 वाला पेनी स्टॉक जीटीएल इंफ्रा शेयर में इतने सारे नेगेटिविटी होने के बाद हमें इस में investing करना चाहिए या नहीं आइए इसके ऊपर बात करते हैं|
अगर हम इस कंपनी का chart analysis करते हैं तो हमें यह पता चलता है कि 4 जनवरी 2008 को जब यह कंपनी 2G नेटवर्क पर काम कर रही थी उस वक्त इसमें सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिला था ₹99.35 पर जीटीएल इंफ्रा ट्रेड कर रहा था|
और उसके बाद शेयर में गिरावट देखने को मिला | फिर जब जीटीएल इंफ्रा शेयर 3G लॉन्च की तब भी हमें इस शेयर में तेजी देखने को मिला था|
इसके बाद जीटीएल इंफ्रा ने 4G टावर के ऊपर काम किया तब भी हमें इस शेयर में तेजी देखने को मिला था और 4G के बाद काफी लंबे समय के बाद हमें 5G का सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है|
तो इस हिसाब से इस बार भी जीटीएल इंफ्रा शेयर तेजी दिखाएगा भले ही इस शेयर का fundamental बहुत ही ज्यादा कमजोर है लेकिन कंपनी का काम को देखते हुए यह शेयर आने वाले समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है अगर जीटीएल इंफ्रा शेयर को 5G टावर इंस्टॉलेशन का काम मिलता है तो|
इस हिसाब से देखा जाए तो यह ₹1 वाला पेनी स्टॉक है| जो आपको आने वाले समय में मालामाल कर सकता है|
₹1 वाला पेनी स्टॉक 2023 लिस्ट
प्रिय निवेशक आज मैं आपको ₹1 वाला पेनी स्टॉक 2023 का लिस्ट बताने वाला हूं जिसमें टोटल 10 पेनी स्टॉक होंगे यह फंडामेंटल स्ट्रांग भी है और इसकी कीमत ₹1 से कम भी है|
- शेयर मिर्च टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड
- वीरम सिक्योरिटीज लिमिटेड
- ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड
- यूटिक इंटरप्राइजेज लिमिटेड
- मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड
- पारस पेट्रोफिल्स
- विसागर फिनन
- एनसीएल रेस। और फाइनल।
- बायोजेन फार्मा
- एसीआई इन्फोकॉम
इन सभी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार खुद का विश्लेषण जरूर कर ले|
News ke liye thanks.
thanks for visit my website