GTL Infra Share News 18.18% का गिरावट क्यों

4/5 - (1 vote)
GTL Infra Share News
GTL Infra Share News

GTL Infra Share News प्रिय निवेशक अगर आप gtl infra share में निवेश करके रखे हैं तो आज के दिन जीटीएल इंफ्रा शेयर में 18.18% का गिरावट देखने को मिला है शेयर ₹1.10 से सीधा गिरकर के ₹0.90 पैसे पर आ गया है|आखिर ऐसा क्यों हुआ और इसकी वजह क्या है आइए जानते हैं इसके बारे में|

आज के दिन एक बहुत ही बड़े न्यूज़ निकाल कर के आ रहा है कि जांच एजेंसी की एफआईआर के मुताबिक जीटीएल लिमिटेड ने धोखे से कंसोर्टियम से लोन हासिल किया।

और इसके बाद इस लोन में से अधिकांश रुपये अपने विक्रेताओं और अज्ञात बैंक अधिकारियों आदि के साथ साजिश करके निकाल लिया। पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह धोखाधड़ी वर्ष 2009 से वर्ष 2012 के बीच हुए थी|

और इस नेगेटिविटी को लेकर के मार्केट में पैनिक सिचुएशन बना हुआ है जिस वजह से लोग शेयर को अधिक मात्रा में सेल कर रहे हैं और इसी वजह से यह भारी गिरावट आया है

पर आप ध्यान दें GTL Infrastructure Limited और GTL Ltd यह दोनों अलग-अलग कंपनी है|धोखाधड़ी का खबर GTL Ltd का आया है ना कि GTL Infrastructure Limited का

GTL Ltd,, GTL Infrastructure Limited की parents कंपनी है इस वजह से GTL Infrastructure Limited में 18.18% की गिरावट देखने को मिला है|

GTL Infra Share News कंपनी ने लिया बड़ा निर्णय

GTL Infra Share News प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एफसीसीबी के रूपांतरण पर 4.56 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए है|तो हो सकता है कंपनी आने वाले समय में और बड़ी निर्णय ले सकती है और इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकता है|

जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एफसीसीबी के रूपांतरण पर 4.56 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित यह एक बहुत बड़ी पॉजिटिव न्यूज़ है और कंपनी हो सकता है आने वाले समय में अपने नए कार्य को लेकर के बहुत ही ज्यादा आगे बढ़े|

इसे भी पढ़ें।

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment