प्रिय निवेशक यदि आप IPO से कमाई कैसे होती है ( ipo se kamai kaise hota hai ) यह जानना चाहते हैं और आईपीओ कैसे खरीदें ( ipo Kaise khariden ) यह जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको यह सभी जानकारी बताने वाला आपकी जानकारी के लिए बता दूं आईपीओ में नुकसान भी होता है और आईपीओ के अनेक फायदे भी हैं तो इस लेख में मैं आपको विस्तार से हर एक जानकारी देने वाला हूं जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है|
प्रिय निवेशक आज हम बात करेंगे IPO से कमाई कैसे होती है ( ipo se kamai kaise hota hai ) और आईपीओ कैसे खरीदे इस विषय पर आइए जानते हैं विस्तार से की
- क्या मुझे आईपीओ में निवेश करना चाहिए
- आईपीओ के लिए कितना पैसा चाहिए?
- क्या आप आईपीओ से पैसा कमा सकते हैं?
- आईपीओ में कितना मुनाफा हो सकता है?
- आपको कैसे पता चलेगा कि आईपीओ एक अच्छा निवेश है?
इस लेख में हमने आईपीओ की सारी जानकारी बताई है यदि आप इसे पूरा पढ़ते हैं तो आपको आईपीओ संबंधित ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन मिलेगा| और फिर आप किसी भी आईपीओ में निवेश करने का सही निर्णय ले पाएंगे|
IPO से कमाई कैसे होती है | आईपीओ कैसे खरीदें ( ipo se kamai kaise hota hai ipo Kaise khariden )
प्रिय निवेशक सबसे पहले मैं आपको IPO से कमाई कैसे होती है ( ipo se kamai kaise hota hai ) यह बताने वाला हूं इस के बाद हम लोग आईपीओ कैसे खरीदें यह जानेंगे|
लेकिन उससे पहले हमें यह जानना होगा कि आईपीओ क्या होता है तो देखिए यदि कोई कंपनी शेयर मार्केट में पहली बार लिस्ट होती है तो कंपनी सबसे पहले आईपीओ लॉन्च करती है| आईपीओ का फुल फॉर्म ( Initial public offering ) होता है|
आप ऐसे मान कर चलिए कि देश में तमाम प्राइवेट कंपनी विभिन्न क्षेत्र में काम करती है जब इस कंपनी को फंड की जरूरत होती है तो यह बैंक से लोन ना लेकर अपने कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करते हैं|
और अपना शेयर पब्लिक को ऑफर करते हैं जिससे यह कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड हो जाती है क्योंकि अब इस कंपनी में पब्लिक की भी हिस्सेदारी होती है|
हमें उम्मीद है आपको आईपीओ क्या है यह समझ में आ गया होगा अब मैं आपको IPO से कमाई कैसे होती है ( ipo se kamai kaise hota hai ) यह बताने वाला हूं|
IPO से कमाई कैसे होती है ( ipo se kamai kaise hota hai )
प्रिय निवेशक यदि आप आईपीओ में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक डिमैट अकाउंट ओपन करना पड़ेगा यदि आपने अभी तक डिमैट अकाउंट ओपन नहीं किया है तो अब स्टॉप पर जाकर डिमैट अकाउंट ओपन करें|
अब आईपीओ से कमाई करने के लिए आपको एक बेहतरीन आईपीओ का चयन करना पड़ेगा अब भला आपको कैसे पता चलेगा कि जिस कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने वाला है वह एक बेहतरीन कंपनी है| यह जानने के लिए हमने नीचे लिस्ट के मदद से आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाया है आप इसे पढ़ें|
- सबसे पहले उस कंपनी के बारे में गूगल पर सर्च करें और कंपनी पिछले वर्ष कितना कमाई की है या फिर कंपनी प्रॉफिट में रही है या लॉस में रही है यह जानकारी इकट्ठा करें
- इसके बाद कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है यह जानकारी प्राप्त करें
- इसके बाद यदि कंपनी बेहतरीन है तभी आप आईपीओ में निवेश करें
- यदि कंपनी लंबे समय से नुकसान में चल रही है तो ऐसे आईपीओ में हमें निवेश नहीं करना चाहिए
- और आप जिस आईपीओ में निवेश करेंगे उसकी पूरी जानकारी उसी आईपीओ में दिया रहता है आप उसे पूरा पढ़ें और आपको हर एक जानकारी मिल जाएगा कि कंपनी कितने सियर पब्लिक कर रही है और कितने सर आप खरीद पाएंगे साथ ही साथ आपको कितना पैसा देना पड़ेगा यह सारी जानकारी आईपीओ के डिटेल में लिखा रहता है|
मान कर चलिए आप एक नाम की कंपनी में निवेश कर रहे हैं और कंपनी पिछले कई वर्षों से अच्छी कमाई कर रही है और कंपनी अपना काम को और अधिक बढ़ाने के लिए आईपीओ लॉन्च कर रही है|
तो ऐसे में आपको आईपीओ में निवेश करना चाहिए तभी आप आईपीओ से कमाई कर पाएंगे| यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आईपीओ से कमाई कैसे होती है यह आपको पता चल जाएगा|
आईपीओ कैसे खरीदें ( ipo Kaise khariden )
अब मैं आपको यह बताने वाला हूं कि आईपीओ कैसे खरीदें ( ipo Kaise khariden )देखिए आईपीओ खरीदना बहुत ही आसान है और आईपीओ खरीदते वक्त भी इन्हीं सभी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो मैंने आपको ऊपर बताया लेकिन यहां पर मैं आपको आईपीओ खरीदने का जो प्रोसेस होता है वह स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं|
सबसे पहले अब स्टॉक पर डिमैट अकाउंट खोलें उसके बाद डिस्कवर ऑप्शन पर क्लिक करें|फिर आपको invest im ipo पर क्लिक करें
अब आपको यहां जितने भी कंपनी दिख रही है यह सभी कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है अब आप जिस में भी निवेश करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें उदाहरण के लिए हमने aadhar housing finance limited पर क्लिक करता हूं|
अब आपको इस आईपीओ से संबंधित हर एक जानकारी दिख रही होगी कंपनी प्रोफाइल पर आप कंपनी के बारे में सभी जानकारी पा सकते हैं और नीचे आईपीओ एनालाइज पर जाकर आप इस आईपीओ से संबंधित हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि आपको इसमें निवेश करना है तो यहीं पर आपको हर एक जानकारी मिल जाएगा आप अब आईपीओ में निवेश कर सकते हैं|
ipo के नुकसान
फ्री निवेशक आईपीओ में निवेशकों को नुकसान भी होता है आइए जानते हैं इसके बारे में यदि कोई कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करती है और आप उस आईपीओ में निवेश करते हैं और आपको पता चलता है|
कि अगले दिन उस आईपीओ का कीमत गिर गया है तो इससे आपको आईपीओ में भारी नुकसान हो सकता है इसलिए जैसे कि मैंने आपको बताया कि आईपीओ में निवेश करने से पहले सबसे ज्यादा मुख्य बात यह होता है कि आईपीओ सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए जो मैंने आपको ऊपर बताया
अगर उन सभी स्टाफ को आप फॉलो करेंगे तो आप आईपीओ में नुकसान से बच सकते हैं तो आइए आप बात कर लेते हैं आईपीओ के फायदे क्या होते हैं इस विषय के बारे में|
इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 |sabse jyada return dene wala Mutual Fund 2023
IPO से कमाई कैसे होती है | आईपीओ कैसे खरीदें FAQ’s
क्या मुझे आईपीओ में निवेश करना चाहिए?
बिल्कुल यदि आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको करना चाहिए लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप आईपीओ को पहले सही ढंग से समझें हमने इस पर विस्तार से चर्चा किया है|
आईपीओ के लिए कितना पैसा चाहिए?
आईपीओ के लिए 15 हजार से 16 हजार होनी चाहिए तभी आप किसी आईपीओ में निवेश कर पाएंगे और आईपीओ का कीमत अलग अलग होता है तो जितना कीमती आईपीओ होगा आपको उतना ही अधिक निवेश करना पड़ेगा|
क्या आप आईपीओ से पैसा कमा सकते हैं?
जी हां यदि आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो आप आईपीओ से अच्छा रकम कमा सकते हैं लेकिन निवेश करने से पहले आप इसे सही ढंग से सीख ले वरना आपको नुकसान भी हो सकता है|
आईपीओ में कितना मुनाफा हो सकता है?
यह आपके द्वारा लगाए गए आईपीओ पर निर्भर करता है और उस आईपीओ का कीमत जितना बढ़ेगा आपको उतना ही ज्यादा अधिक मुनाफा होगा तो कोशिश करें कि आप एक बेहतर कंपनी में निवेश करें ताकि आपको मल्टीबैगर से रिटर्न मिले|
आपको कैसे पता चलेगा कि आईपीओ एक अच्छा निवेश है?
यह जानने के लिए आपको उस आईपीओ पर क्लिक करना है जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं और फिर आपको वहीं पर सारी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आईपीओ एक अच्छा निवेश है और आईपीओ का विश्लेषण करके भी आप यह पता लगा सकते हैं कि आईपीओ एक अच्छा निवेश है या नहीं|
आईपीओ के फायदे
प्रिय निवेशक आईपीओ में यदि आप निवेश करते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके द्वारा लगाए गए रकम 10 से 15 गुना ज्यादा हो सकता है वह भी मात्र 1 महीने के अंदर क्योंकि जब आप किसी आईपीओ में निवेश करते हैं और आईपीओ का निवेश दिनांक खत्म हो जाता है तो कंपनी के मैनेजमेंट यह डिसाइड करती है|
अब इस शेयर को ऊपर ले जाना है या नीचे यदि आईपीओ में निवेशक हद से ज्यादा इच्छुक हैं और कंपनी ने जितने भी शेयर पब्लिक किए थे उन सभी शेयर को खरीद लिया गया है तो ऐसे में ज्यादा उम्मीद होता है कि आईपीओ का प्राइस और ज्यादा बढ़ जाए
और यदि ऐसा होता है तो निवेशकों को आईपीओ से मात्र कुछ ही दिनों में मल्टीबैगर रिटर्न मिल जाता है यह आईपीओ का सबसे बड़ा फायदा है पर ज्यादातर देखा गया है कि आईपीओ में निवेशकों को नुकसान ज्यादा होता है इसलिए आप आईपीओ में निवेश तभी करें जब आपको इसकी जानकारी हो अन्यथा आप किसी शेयर में निवेश कर सकते हैं|
IPO से कमाई कैसे होती है | आईपीओ कैसे खरीदें ( ipo se kamai kaise hota hai ipo Kaise khariden )
हमें उम्मीद है आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा और यदि आप अब आईपीओ से कमाई करना चाहते हैं या आईपीओ को खरीदना चाहते हैं तो इस से रिलेटेड आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे
यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आते हैं तो इसे अपने फैमिली और अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें|
अंत में मैं बस आपसे यही कहूंगा कि अपना कीमती समय देने के लिए आपको दिल से धन्यवाद|