IRP: Stage क्या है|

4/5 - (1 vote)
IRP: Stage क्या है|

स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको यह जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है कि आई आर पी स्टेट क्या होता है भले ही आप जिस स्टॉक में निवेश करके रखे हैं वह अभी आईआरपी स्टेज में नहीं है फिर भी आपको जानकारी रखना जरूरी है तो आइए मैं आपको आज आईआरपीए स्टेज क्या होता है इसके बारे में बताता हूं|

IRP: Stage क्या होता है|

सबसे पहले मैं आपको बता दूं IRP: Stage का फुल फॉर्म Insolvency Resolution Process, होता है|मान कर चलिए (A) नाम का कंपनी बैंक से लोन लेती है और वह बैंक को लोन नहीं चुका पाते और कंपनी लोन चुकाने में बिल्कुल असमर्थ हो जाती है तब बैंक वाले कंपनी के ऊपर एक केस मुकदमा करते हैं और बैंक NCLT में फाइल करता है|तब कंपनी IRP: Stage में चली जाती हैं|IRP: Stage में कुल 6 स्टेज होते हैं नीचे लिस्ट के मदद से आपको समझाया गया है|

  • IRP: stage – 1 Petition To The NCLT
  • IRP: Stage 2 appointment of of interim resolution professional ( Hereinafter referred To as IRP )
  • IRP: Stage 3 Moratorium
  • IRP: Stage 4Collation and analysis of facts
  • IRP: Stage 5 Resolution Plan
  • IRP: Stage 6 Decision

IRP: Stage 1 क्या होता है

IRP: Stage 1 में बैंक NCLT में पार्टीशन देता है जिसमें बैंक यह कहते हैं कि हमने कंपनी को पैसा दिया था और कंपनी ने हमारा पैसा नहीं लौटाया तो कंपनी हमारी पैसा लौटाए इसमें आप हमारी मदद करें|

IRP: Stage 2 appointment of of interim resolution professional ( Hereinafter referred To as IRP )

IRP: Stage 2 में NCLTअपॉइंटमेंट एक्सेप्ट करता है और यह पता करता है कि इस कंपनी में आखिर पैसा क्यों नहीं लौटा रहा| और यह काम लॉयर को सौंप दिया जाता है बिजनेस कॅश देखने वाला लॉयर अलग होते हैं|

IRP: Stage 3 क्या होता है ( Moratorium )

IRP: Stage मैं कंपनी का ट्रेडिंग बंद कर दिया जाता है और आईबीसी रिस्ट्रिक्टेड लगाया जाता है|कंपनी का ट्रेडिंग तब तक नहीं खुलता जब तक कंपनी कर्ज नहीं देती है

IRP: Stage 4 क्या होता है|( Collation and analysis of facts )

IRP: Stage 4 मैं कंपनी का फैक्ट्री चेक किया जाता है कलेक्शन किया जाता है और कैसे किया जाता है|

IRP: Stage 5 क्या होता है ( Resolution Plan )

IRP: Stage 5 मैं सब कुछ चेक करने के बाद यह प्लान किया जाता है कि कंपनी का क्या करना चाहिए और दोषी कौन है| इस दौरान यह देखा जाता है कि कंपनी क्या आगे बेहतर कर सकती है| और कहीं बैंक की खुद गलती तो नहीं यह सब को जानने के बाद एक डिसीजन बनाया जाता है|कि अगर कंपनी ने सच में बैंक से लोन ले रखा है तो कंपनी को बैंक के सारे पैसे लौटाने होंगे|

IRP: Stage 6 क्या होता है ( Decision )

और सबसे आखरी में यह डिसीजन लिया जाता है कि अगर बैंक कंपनी बैंक को पैसा दे सकती है तब कंपनी को एनसीएलटी से हटा दिया जाता है लेकिन अगर कंपनी बैंक को पैसा नहीं देती है तो कंपनी को उनके एसिड बेचना पड़ता है या फिर कंपनी की बोली लगाई जाती है और कंपनी बिक जाती है और कंपनी बिकने के बाद जो पैसा आता है उसे बैंक को दे दिया जाता है|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment