प्रिय निवेशक आज मैं आपको jp power share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 मैं कितना होगा यह बताने वाला हूं इसके अलावा पिछले कुछ समय से इस तरीके से जेपी पावर शेयर बिजनेस को डिवेलप करने के लिए काम करते हुए दिख रही है इस वजह से ज्यादातर निवेशक कंपनी में आने वाले समय मैं अच्छी ग्रोथ की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं|
आज के इस लेख में हम आपको जेपी पावर शेयर का पूरा बिजनेस मॉडल डिटेल बताएंगे साथ ही साथ हम आपको jp power share price target भी बताएंगे आइए अब इन सभी के बारे में विस्तार से बात करते हैं की –
- क्या जेपी पावर का शेयर खरीदना अच्छा है?
- जेपी पावर का भविष्य क्या है?
- जेपी पावर शेयर में निवेश करना चाहिए?
- क्या जेपी पावर शेयर 2030 तक मल्टीबैगर रिटर्न देगा?
- jp power share price target कितना तक जा सकता है?
- jp power share price target 2023 में कितना होगा?
इस तरह के तमाम सवाल आपके मन में होंगे और आज के इस लेख में मैं आपका यह सारे डाउट क्लियर कर दूंगा आइए सबसे पहले jp power share का बिजनेस मॉडल समझते हैं|
Jaiprakash Power Ventures Limited detail
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं jp power कंपनी का पूरा नाम Jaiprakash Power Ventures Limited है यह कंपनी मुख्य रूप से हाइड्रा पावर सीमेंट ग्राइंडिंग और कैप्टिव कोल माइनिंग के कारोबार में लगी हुई है|
कंपनी जिला चमोली उत्तराखंड में लगभग 400 मेगावाट जेपी विष्णुप्रयाग हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट, निगरी, जिले मैं 1320 मेगा वाट जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट का स्वामित्व और संचालन करती है|
सिंगरौली एमपी 500 मेगा वाट जेपी बीना थर्मल पावर प्लांट में सिरछोपी, जिला। सागर, म.प्र. कंपनी निगरी, जिला में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट (2 एमटीपीए) का संचालन कर रही है। सिंगरौली (मप्र)। कंपनी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जिले विभिन्न राज्य इकाइयों के विभिन्न बाजार में सेवा प्रदान करती है|
इसकी सहायक कंपनी में जेपी पावर ग्रिड लिमिटेड, जेपी अरुणाचल पावर लिमिटेड, संगम पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड, जेपी मेघालय पावर लिमिटेड, और बिना पावर सप्लाई लिमिटेड, शामिल है|
फ्री निवेशक अब मैं आपको jp power share price target बताने वाला हूं, तो 2023 से 2030 तक जेपी पावर का शेयर प्राइस ₹11 से ₹60 के आसपास हो सकता है लेकिन इस कंपनी में काफी ज्यादा रिस्क भी है आगे हम आपको इस कंपनी के फ्रिज के बारे में भी बताएंगे|
प्रिय निवेशक जैसे कि मैंने आपको बताया यह कंपनी मुख्य रूप से हाइड्रो और थर्मल पावर से जुड़ी बिजनेस करती है इसकी वजह से jp power के बिजनेस में अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा|
और इसी वजह से कंपनी पिछले कुछ सीमा ही रिजल्ट मैं अच्छा सेल्स हुआ है और जेपी पावर में बढ़िया ग्रोथ लगातार देखने को मिल रहा है बड़े शोधकर्ता और हमारे टीम के रिसर्च के अनुसार jp power share price target 2023 में ₹10 से ₹12 के बीच हो सकता है|
यह कंपनी पिछले 5 वर्षों में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे चुकी है यदि आप इस शेयर में 5 साल पहले ₹100000 निवेश की होते तो आज आपको ₹1000000 का प्रॉफिट होता|
प्रिय निवेशक जेपी पावर पिछले कुछ सालों से अपने ऊपर लगी कर्ज को हटा रही है कंपनी की मैनेजमेंट ( पुनर्गठन ) की मदद से कंट्रोल में रखने में कामयाब हुई है जिसके वजह से पहले जेपी पावर काफी बड़ी मात्रा में ब्याज दर पेमेंट करता था लेकिन अब वह भी कम हो गया है|
और इस हिसाब से आने वाले दिनों में जेपी पावर के ऊपर लगे कर्ज को कम करने के लिए नए-नए रणनीतियां बना रही है और इस नीतियों के तहत कंपनी ने कहीं अच्छे फैसले लिए हैं जिस वजह से उम्मीद है कि कंपनी आने वाले सालों में कर्ज कम करके अपने आप को कर्ज मुक्त करेगी और फिर कंपनी का नेट इनकम और प्रॉफिट बढ़ेगा जिस वजह से इस शेयर में अपर सर्किट लग सकता है
तो यदि हम जेपी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 की बात करें तो लगभग ₹13 से ₹15 के बीच हो सकता है|
प्रिय निवेशक आप सभी को तो पता ही होगा कि हर साल मार्केट में पावर की डिमांड बढ़ते ही जा रही है इस वजह से jp power धीरे धीरे नए-नए पावर प्लांट डिवेलप करने की योजना बना रही है|
पहले कंपनी के पास मात्र तीन पावर प्लांट थे लेकिन वर्तमान समय में कंपनी ने दो और नए पावर प्लांट सेटअप किए हैं और अभी कंपनी के पास कुल 5 पावर प्लांट है|
और इसी तरीके से कंपनी आने वाले समय में और भी अनेक राज्यों में अपना पावर प्लांट सेटअप करने वाली है और यदि ऐसा होता है तो इस कंपनी को काफी अच्छा प्रॉफिट होगा|
और साथ ही कंपनी का पावर प्रोडक्शन कैपेसिटी लगातार बढ़ते जा रही है इस वजह से जेपी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक ₹18 से लेकर ₹22 तक हो सकता है|
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं jp power अपने सब्सिडी कंपनी की मदद से आने वाले कुछ वर्षों में अपने बिजनेस की ग्रोथ को बढ़ाने पर पूरा फोकस करी हुई है कंपनी के पास कुल 3 सब्सिडी कंपनी है|
और साथ ही साथ जेपी पावर कई अलग-अलग राज्यों में अपने पावर को बेचने के लिए काफी लंबे समय से पावर परचेज एग्रीमेंट भी करते दिख रही है| और यदि कुल मिलाकर देखा जाए तो जेपी पावर अपने अपने कंपनी को भविष्य में बढ़ाने के लिए काफी जोरों से मेहनत कर रही है|
जो कि आए दिन हमें खबरों में सुनने को मिलता है इसके अलावा कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट में भी देखने को मिलता है तो जिस हिसाब से कंपनी काम कर रही है उस हिसाब से देखा जाए तो jp power share price target 2026 में ₹24 से लेकर ₹30 तक हो सकता है|
फ्री निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं जेपी पावर आने वाले समय में अलग-अलग Renewable Energy स्रोतों की मदद से ज्यादातर पावर प्रोडक्शन करेगी और इसी वजह से इस शेयर में FIIs की होल्डिंग बढ़ते जा रहा है|
और इस शेर को अगर आप लंबी अवधि के लिए देखें तो यह मल्टीबैगर्स रिटर्न देने में पूरी तरीके से सक्षम है क्योंकि आने वाले समय में पूरे देश में Renewable Energy का डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला है|
और इस हिसाब से देखा जाए तो jp power share price target 2030 में ₹60 से ₹70 के आसपास हो सकता है| तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें|
इसे भी पढ़ें: reliance power share price target 2023, 2024, 2025, 2030
क्या जेपी पावर का शेयर खरीदना अच्छा है?
बिल्कुल जेपी पावर का शेयर खरीदना अच्छा है क्योंकि यह कंपनी अपने पावर प्लांट को अलग-अलग राज्यों में बढ़ाते ही जा रही है जिस वजह से आने वाले समय में यह शेयर आपको मल्टीबैगर से रिटर्न देने में पूरी सक्षम है कंपनी में बड़े निवेशक भी निवेश कर रहे हैं|
जेपी पावर का भविष्य क्या है?
जेपी पावर का भविष्य बहुत ही उज्जवल है क्योंकि यह शहर अपने कर्ज को कम करते जा रही है और कंपनी अपने मैनेजमेंट को सुधार रही है जिस वजह से लॉन्ग टर्म में या शेयर आपको मल्टीबैगर रिटर्न देगा|
क्या जेपी पावर शेयर 2030 तक मल्टीबैगर रिटर्न देगा?
जेपी पावर 2030 तक आपको मल्टीबैगर्स रिटर्न जरूर देगा क्योंकि यह कंपनी पावर सेक्टर में काम करती है और कंपनी ने अपने प्लांट को अलग-अलग राज्यों में स्थापित करना शुरू कर दिया है|