प्रिय निवेशक NBCC Share News के तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है और इस खबर को सुनने के बाद निवेशकों के बल्ले बल्ले हो गए हैं| एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के शेयर में 2.5% तक तेजी देखने को मिला. जहां NBCC शेयर ₹133.70 से सीधा ₹134.70 रुपए पर पहुंच गया.
NBCC Share को महाराष्ट्र सरकार ने जब से नए आर्डर का ऐलान किया है तब से इस शेयर में तेजी आने की संभावना बताई जा रही है| आपकी जानकारी के लिए बता दूं NBCC पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को (272.10%) का मल्टीबैगर से रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है|
और इसकी वजह यह है कि PSU Stocks Index में आई एक बड़ी तेजी जिससे भारत के सभी पीएसयू स्टॉक में तेजी देखने को मिला|
NBCC Share News: एनबीसीसी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया की कंपनी की पूरी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचएससीसी को कोल्हापुर में 600 बिस्तरों वाली सामान्य अस्पताल, 250 बिस्तरों वाली कैंसर अस्पताल, और 250 बिस्तरों वाली सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए महाराष्ट्र सरकार से ₹459.7 करोड़ का आर्डर मिला है|
एक अन्य एक्सचेंज फाइनेंस में, कंपनी ने यह भी घोषणा किया है कि उसने ₹150 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजना की परियोजना और एजुकेशन के लिए 28 फरवरी को IFCI लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करी है| और इस सौदे से पूरे भारत में IFCI की संपत्ति की मरम्मत या नवीकरण कार्य भी शामिल है|
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दो राज्य के स्वामित्व वाले निर्माण कंपनी ने गुरुवार 29 फरवरी को यह भी घोषणा की है कि नई दिल्ली में 273 करोड रुपए में 61000 वर्ग निर्माण क्षेत्र की ई-नीलामी को सफलता पूर्वक एग्जीक्यूट किया है|
और इस पर कंपनी ने यह कहा है कि मेजर्स ग्रेड कंट्रोल ऑफ इंडिया जो बिजली मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपकरण है| उसने नीलामी में भाग लिया और सौदा हासिल किया है|
इसे भी पढ़ें – PM Suryoday Yojana को मिली मंजूरी : यह तीन स्टॉक में आएगा तेजी
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |
NBCC निवेशकों के लिए खुशखबरी
प्रिय निवेशक आने वाले समय में यदि आप NBCC शेयर में निवेश करके रखे हैं या फिर निवेश करने वाले हैं तो आपको मल्टीबैगर रिटर्न मिल सकता है| क्योंकि इस वक्त PSU सेक्टर के स्टॉक में सरकार काफी तेजी से कम कर रही है|
और इसका असर आने वाले लंबे अवधि में आपको NBCC जैसे स्टॉक में देखने को मिलेगा जहां पर यह स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न देगी| हालांकि यह एक अनुमान है और यदि आप इस शेयर में निवेश करने का सोच रहे हैं तो SEBI विद्या सलाहकार से सलाह जरूर ले लें हम किसी भी प्रकार का निवेश करने की राय नहीं देते हैं|
इसे भी पढ़ें – Multibagger PSU stocks कीमत मात्र ₹2 है