हेलो प्रिय निवेशक आज मैं आपको Rail Vikas Nigam Ltd. शेयर के बारे में बताने वाला हूं, काफी दिनों से इसके बारे में बहुत ही चर्चा हो रही है क्योंकि यह अपने शेयरधारकों को मात्र 1 महीने में 42.20% का पोजिटिव रिटर्न दे चुका है, और 6 महीने में अपने सभी शेयरधारकों को 166.54% का रिटर्न दे चुका है, और इसी वजह से इन्वेस्टर इस स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं,
तो अगर आप भी इस स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए निवेश करें नीची हम आपको लिस्ट के मदद से स्टेप बाय स्टेप हर एक बात समझाने का कोशिश किए हैं, हमने यह भी बताया है कि Rail Vikas Nigam Ltd का फ्यूचर टारगेट कितना होगा और 2024 या फिर 2025 तक इस स्टॉक का कीमत कितना होगा यह सारी बातें हमने नीचे आपको समझाया है तो कृपया पूरा पढ़ें तभी आपको हर एक जानकारी मिलेगा |
Rail Vikas Nigam Ltd | क्यों करेंगे निवेश
हेलो प्रिय जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया कि यह शेयर अपने शेयरधारकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न दे रही है इस वजह से आपको इस स्टॉक में निवेश करना चाहिए, और आपको जान के बड़ा ही आश्चर्य होगा की रेल विकास निगम लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 5 साल में 442.53% का पॉजिटिव रिटर्न दे करके निवेशकों को मालामाल कर दिया है ऐसा शायद ही कोई स्टॉक होगा जो इतना ज्यादा रिटर्न अपने निवेशकों को देगा
27 मार्च 2020 को इस स्टॉक का कीमत मात्र ₹12.75 था जो आज बढ़कर के ₹107 हो चुका है तो जरा आप सोच सकते हैं कि अगर आप इस में निवेश करते हैं तो आने वाले 2 सालों में आपको मल्टीबैगर रिटर्न मिल सकता है,
आइए अब मैं आपको बताता हूं कि आपको Rail Vikas Nigam Ltd स्टॉक में क्यों निवेश करना चाहिए नीचे list की मदद से हमने पूरा बताया है आप कृपया पूरा पढ़ें
- स्टॉक में निवेश इसलिए करना चाहिए क्योंकि जिसका मार्केट है का है 22,424 करोड़ का है
- कंपनी डिविडेंड भी देती है
- कंपनी का ROCE 16.8 है और ROE 19.7 है इसी वजह से आपको इस स्टॉक में जरूर निवेश करना चाहिए
- कंपनी का फेस वैल्यू 10 की है
- प्रिय निवेशक रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी का क्वार्टरली रिजल्ट के हिसाब से इन्हें साल दर साल प्रॉफिट हुआ है, और और सेल्स में भी काफी ज्यादा फायदा हुआ है,
- कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2015 में मात्र 975 करोड की थी, जो अभी सितंबर 2022 के डाटा के अनुसार टोटल रेवेन्यू बढ़कर के 4938 करोड़ हो चुका है
- कंपनी का टोटल प्रमोटर होल्डिंग 78.20 का है
- FIIs की होल्डिंग 1.53 का है
- और DIIs की होल्डिंग 6.51 की है
- और साल दर साल इस स्टॉक में पब्लिक की बढ़ती दिलचस्पी के वजह से पब्लिक ने भी अपना होल्डिंग को बढ़ाया है जो अभी 13.76 का है
क्या Rail Vikas Nigam Ltd फंडामेंटल स्ट्रांग है
प्रिय निवेशक हर किसी निवेशकों को किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले यह संकोच जरूर रहता है कि क्या कंपनी फंडामेंटल स्ट्रांग है तो आप बिल्कुल निश्चिंत रहें मैं आपको यह सारी जानकारी बताने वाला हूं, लेकिन उससे पहले मैं आपको थोड़ा सा अपने बारे में जानकारी दे दूं मैं खुद एक इन्वेस्टर हूं और हमारा यूट्यूब पर चैनल भी है मैं शेयर मार्केट में बहुत ही लंबे समय से काम करता आ रहा हूं इस वजह से मुझे शेयर मार्केट की सभी जानकारी है,
तो हमने इस कंपनी का फंडामेंटल विश्लेषण अपने यूट्यूब चैनल पर किया है, और यहां पर मैं आपको वही सारे जानकारी साझा कर रहा हूं, रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी का फंडामेंटल बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग है हमारे टीम के रिसर्च के मुताबिक इस स्टॉक में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है,
तो यदि आप Rail Vikas Nigam Ltd कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो बेझिझक होकर निवेश कर सकते हैं लेकिन सिर्फ एक बात का ध्यान रखें कि इस वक्त स्टॉक की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है जो कि ₹107 के करीब है तो मेरा सलाह यह रहेगा कि आप अभी थोड़ा सा रुके और स्टॉक में निवेश ना करें,
स्टॉक में निवेश करने का सही समय तब होगा जब शेयर की कीमत में गिरावट हो अब गिरावट के वक्त चाहे यह सर आपको ₹70 में मिले या फिर ₹80 में मिले या फिर ₹100 में मिले आपको खरीद लेना चाहिए ऐसा करने से आप ज्यादा फायदे में रहेंगे
प्रिय निवेशक अब मैं आपको बताने वाला हूं कि यह कंपनी कौन सी कार्य करती है और हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी हम किसी भी स्टॉक में निवेश करते हैं तो उस कंपनी का काम के बारे में जरूर जानकारी ले लेना चाहिए इसे आपको यह पता चलता है कि आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं वह कंपनी किस क्षेत्र में काम कर रही है और उस क्षेत्र का काम इस वक्त कैसा चल रहा है इस हिसाब से आपको यह अंदाजा मिलता है कि कंपनी के काम के हिसाब से कंपनी को कितना प्रॉफिट होगा और इससे शेयरधारकों को कितना लाभ होगा तो आइए जानते हैं कंपनी के क्षेत्र में काम करती है,
Rail Vikas Nigam Ltd किस क्षेत्र में काम करती है
रेल विकास निगम लिमिटेड स्पेशल परपज व्हीकल एसपीवी है जो विकास परियोजनाओं को शुरू करने में लगी हुई है RVNL वित्तीय संसाधन जुटाने और स्वर्णिम चतुर्भुज के सुदृढीकरण से संबंधित परियोजनाओं को लागू करने पर केंद्रित है, RVNL नई लाइनों दोहरीकरण अमान परिवर्तन रेलवे विद्युतीकरण मेट्रो परियोजनाओं कार्यशाला प्रमुख पूल केबल स्टे ब्रिज के निर्माण और संस्थागत भवनों सहित सभी प्रकार के रेलवे परियोजनाओं को क्रियान्वित करती है
यह टर्नकी आधार पर काम करता है, और डिजाइन के चरणों अनुमानों की तैयारी कॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट्स, प्रोजेक्ट और कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सहित अवधारणा से लेकर कमिश्निंग तक परियोजना के विकास का पूरा चक्र चलाती है RVNL ने विभिन्न रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू किया है जिसमें दीवा कल्याण 5वी और 6वी लाइन ग्रुप तीसरी लाइन की शक्तिगढ़ विस्तार; जाखपुरा- हरिदासपुर तीसरी लाइन; करजोदा – पालनपुर दोहरीकरण, और डीजल लोको घटक कारखाने, दनकुनी के संबंध में सिविल इंजीनियरिंग कार्य।
कंपनी के कार्य के विषय में यही कुछ जानकारी हमारे पास है वैसे अगर आप इस कंपनी की और अधिक कार्य के बारे में अच्छी तरीके से जानना चाहते हैं तो गूगल पर सर्च करके जान सकते हैं या फिर हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं हमने वहां पर अच्छी तरीके से बताया है वैसे मैंने कोशिश किया है कि आपको इस कंपनी का कार्य के बारे में हर एक बात यहीं पर बता दूं, तो अब बात करते हैं RVNL के फ्यूचर टारगेट क्या होगा,
Rail Vikas Nigam Ltd |RVNL 2023 फ्यूचर टारगेट
प्रिय निवेशक हमारा कोशिश हमेशा यही रहता है कि हम आपको अच्छी जानकारी दें और वह जानकारी दें जो लेटेस्ट हो तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि RVNL का 2023 के अंतिम तक फ्यूचर टारगेट कितना होगा? तो हमारे टीम के अनुसार और रिसर्च के अनुसार यह पता चलता है कि RVNL का 2023 के अंतिम महीने तक शेयर की कीमत ₹120 तक हो सकता है और अगर RVNL स्टॉक में बड़े इन्वेस्टर आते हैं तो इसका शेयर की कीमत और भी ज्यादा बढ़ सकता है,
Rail Vikas Nigam Ltd |RVNL 2024 फ्यूचर टारगेट
प्रिय निवेशक अगर आप आरवीएनएल स्टॉक में निवेश करके 2024 तक होल्डिंग करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि 2024 तक आरवीएनएल शेयर का कीमत कितना होगा तो हमारे रिसर्च के अनुसार 2024 तक आरवीएनएल स्टॉक का कीमत ₹150 तक जा सकता है क्योंकि आरवीएनएल स्टॉक पिछले 6 महीने में अपने शेयरधारकों को 166.54% का रिटर्न देकर मालामाल किया है और इस हिसाब से देखा जाए तो आने वाले समय में यानी 2024 तक इस स्ट्रोक की कीमत ₹150 तक जाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगा|
हमारे द्वारा लिखे गए अन्य लेख:
- Indian penny stocks with good fundamentals
- Renuka Sugars शेयर में खरीदारी का बढ़िया मौका
- ₹1 वाला पेनी स्टॉक 2023 में कर देगा मालामाल
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए और अपने कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद
रेल विकास निगम का मालिक कौन है?
रेल विकास निगम के के मालिक गवर्नमेंट है क्योंकि, 78.20% का stake गवर्नमेंट का है|
क्या रेल विकास निगम सरकारी कंपनी है?
जी हां रेल विकास निगम एक सरकारी कंपनी है|
रेल विकास निगम लिमिटेड का क्या कार्य है?
रेल विकास निगम लिमिटेड स्पेशल परपज व्हीकल एसपीवी है जो विकास परियोजनाओं को शुरू करने में लगी हुई है RVNL वित्तीय संसाधन जुटाने और स्वर्णिम चतुर्भुज के सुदृढीकरण से संबंधित परियोजनाओं को लागू करने पर केंद्रित है, RVNL नई लाइनों दोहरीकरण अमान परिवर्तन रेलवे विद्युतीकरण मेट्रो परियोजनाओं कार्यशाला प्रमुख पूल केबल स्टे ब्रिज के निर्माण और संस्थागत भवनों सहित सभी प्रकार के रेलवे परियोजनाओं को क्रियान्वित करती है और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें|
रेल विकास निगम लिमिटेड का चेयरमैन कौन है?
रेल विकास निगम लिमिटेड का चेयरमैन श्री प्रदीप गोर हैं आपकी जानकारी के लिए बता दो कि यह 2022 का जानकारी है वर्तमान समय में रेल विकास निगम लिमिटेड का चेयरमैन कौन है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है