पहले ही बताया था रेलवे सेक्टर की यह कंपनी बनेगी रॉकेट | मिला करोड़ों रुपए का काम |

Rate this post

प्रिय निवेशक रेलवे सेक्टर की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी तीन प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिला और इसकी वजह यह है कि कंपनी को बड़ी मात्रा में काम का आर्डर मिला है जिससे निवेशक इस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए एक्टिव हो चुके हैं|

पहले ही बताया था रेलवे सेक्टर की यह कंपनी बनेगी रॉकेट | मिला करोड़ों रुपए का काम |
पहले ही बताया था रेलवे सेक्टर की यह कंपनी बनेगी रॉकेट | मिला करोड़ों रुपए का काम |

railtel Corporation of India – रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रेंटल कॉरपोरेशन आफ इंडिया के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिला कंपनी के शेयर में एक नई उछाल दर्ज की गई, और कंपनी को वर्क आर्डर के बाद 36.35 करोड रुपए का आर्डर मिला है, इस खबर की वजह से शेयर में तेजी आई है|

कंपनी का यह वर्क आर्डर सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग की तरफ से मिला है| बता दें या कॉन्ट्रैक्ट 19 जुलाई 2024 से लागू होगा|

इसके अलावा और भी मिला है काम

प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं railtel Corporation of India कंपनी को इसके अलावा और भी बड़ी प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें से पास बिहार प्रोजेक्ट काउंसलिंग की तरफ से भी काम मिला है| कंपनी को 6वि से 8वीं तक टीचिंग लर्निंग पदार्थ के लिए 99,01,95,806 रुपए का ऑर्डर मिला है| 130 करोड रुपए का काम 1 से 5 तक के छात्रों के लिए एक अलग आर्डर मिला है|

जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस काम से एक बड़ा फायदा पहुंचेगा और शेयर मार्केट में रुचि रखने वाले निवेशकों को भी इससे एक बड़ी लाभ मिलने की संभावना है| और आने वाले समय में इस शेर का कीमत और भी ऊपर जा सकता है|

इसे भी पढ़ें – Multibagger PSU stocks कीमत मात्र ₹2 है

पिछले कुछ साल में कैसे परफॉर्म कर रही है कंपनी?

प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं railtel Corporation of India पिछले 6 महीने में यह कंपनी अपने निवेशकों को 66.90% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है| पर पिछले 1 साल में 275.57% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है जो की एक मल्टीबैगर से रिटर्न है|

Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

और यदि पिछले 5 साल के बाद की जाए तो यह कंपनी 206.45% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है| 6 अप्रैल 2023 को यह कंपनी की कीमत मात्र 104 रुपए के आसपास था| और आज यह शेर 371 रुपीस के आसपास ट्रेड कर रहा है|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment