रेणुका शुगर शेयर में 1 महीने में 12.04% का गिरावट देखने के बाद इस शेयर में तेजी का संभावना बन रहा है|
देखा जाए तो Renuka Sugars पिछले 5 दिनों से काफी अच्छा अपर सर्किट लगा रही है और इसकी वजह है शुगर सेक्टर में आए हुए तेजी|
इस वक्त शुगर सेक्टर के जितने भी स्टॉक हैं सभी में तेजी बना हुआ है इस वजह से रेणुका शुगर में भी तेजी देखने को मिल रहा है|
रेणुका शुगर ₹62 से लुढ़क कर ₹47 पर आ गया है यह खरीदारी का बहुत ही अच्छा समय है क्योंकि अगर इस शेयर में वापस से अपर सर्किट लगता है तो रेणुका शुगर ₹62 ऊपर जाता हुआ दिखेगा|
दरअसल बड़े-बड़े रिसर्च का मानना है कि रेणुका शुगर वापस से तेजी दिखाएगा क्योंकि अगर कोई स्टॉक अपना ट्रेंड वैल्यू से नीचे की ओर लुढ़क जाता है तो उस शेयर में वापस से तेजी का संभावना रहता है|
इस वजह से बड़े-बड़े रिसर्च आज भी यह दावा कर रहे हैं कि रेणुका शुगर लिमिटेड में तेजी का संभावना बनेगा और इस वक्त जो भी निवेशक निवेश करेंगे उन्हें अच्छा खासा रिटर्न मिलने का संभावना है|
इसके अलावा और भी बहुत सारी पॉजिटिव न्यूज़ है श्री रेणुका शुगर लिमिटेड के बारे में आइए जानते हैं क्या है पोजिटिव न्यूज़|
Renuka Sugars पोजिटिव न्यूज़|
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं श्री रेणुका शुगर लिमिटेड कंपनी में पिछले क्वार्टर में 720 किलोलीटर बर्थडे एथेनॉल प्रोड्यूस कैपेसिटी था|
जो बढ़कर के 1250 किलो लीटर पर डे कैपेसिटी कर दिया गया है इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने अपना इथेनॉल प्रोड्यूस कैपेसिटी को लगभग डबल कर दिया है|
और इससे यह क्लियर होता है कि आने वाले समय में रेणुका शुगर लिमिटेड आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न देगा क्योंकि सरकार द्वारा भी यह बताया जा रहा है|
कि 2025 तक एथेनॉल का सबसे ज्यादा डिमांड होगा और सरकार भी इथेनॉल बनाने वाली कंपनियों को बढ़ावा दे रही है तो निवेशकों के लिए यह शानदार मौका है श्री रेणुका शुगर लिमिटेड में निवेश करने का|
प्रिय निवेशक Renuka Sugars लिमिटेड कंपनी का प्रमोटर होल्डिंग में भी बढ़ोतरी देखने को मिला है जनवरी 2020 में रेणुका शुगर लिमिटेड का प्रमोटर होल्डिंग 58.3% था जो बढ़कर के दिसंबर 2022 में 62.5% हो गया है|
वहीं अगर FIIs की होल्डिंग की बात करें तो सितंबर 2022 में 4.1% की FIIs की होल्डिंग थी जो दिसंबर 2022 में बढ़कर के 4.2% हो गया है देखा जाए तो इस शेयर में पॉजिटिविटी बहुत ही अच्छा दिख रहा है और कंपनी आने वाले समय में छप्पर फाड़ रिटर्न दे सकती है|
Renuka Sugars में बहुत बड़ी खरीदारी हुई है
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं ISHARES CORE MSCI EMERGING MARKETS ETF नाम की कंपनी में 11 अक्टूबर 2022 को ₹65.35 रुपए पर 1,834,191 शेयर की खरीदारी की है शेयर की खरीदारी BSE पर किया गया है|
और ठीक 11 अक्टूबर 2022 को ISHARES MSCI INDIA SMALL-CAP ETF नाम की कंपनी ने ₹65.33 पैसा पर 280,951 शेयर की खरीदारी की है यह खरीदारी भी BSE पर हुआ है|
इसके अलावा और भी तमाम खरीदारी हुई है Renuka Sugars लिमिटेड में और ₹65 के भाव पर जब रेणुका शुगर शेयर को खरीदा गया है तो बड़ी-बड़ी कंपनियां भी होल्ड कर रहे हैं |
और शेयर का कीमत अभी गिर कर के ₹47 पर आ गया है, यह बहुत ही बढ़िया समय है खरीदारी करने का क्योंकि अगर शेयर ₹47 से ₹65 पर भी जाता है, तो निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है इसीलिए बड़े-बड़े रिसर्च भी कह रहे हैं की रेणुका शुगर में निवेश करना चाहिए|
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे देश का आर्थिक स्थिति सही रहा और शेयर मार्केट में किसी भी प्रकार की कोई share market crash देखने को नहीं मिला तब 2023 के अंतिम महीने तक श्री रेणुका शुगर लिमिटेड का शेयर प्राइस ₹70 तक जाता हुआ दिखेगा|
Holding renukA 10000 ar RS 47 whT is future of this company and what is target price
Shree Renuka Sugar Limited Company is a very good company for the future, investors of this company will get good returns in the coming time. To know the future target of this company, watch us on YouTube, or read the Shree Renuka Sugar Share Price Target article written by us,