शेयर मार्केट कैसे काम करता है | share market Kaise kam karta hai

5/5 - (1 vote)

शेयर मार्केट कैसे काम करता है ( share market Kaise kam karta hai ) आज के इस लेख में मैं आपको यही बताने वाला हूं| और वह भी बिल्कुल आसान भाषा में और बिल्कुल शुरू से, क्योंकि एक नए व्यक्ति को शेयर मार्केट कैसे के बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता| तो आइए विस्तार से सीखते हैं |

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आपके मन में भी इस तरीके का डाउट या फिर कोई सवाल है की-

  • शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है?
  • भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?
  • मैं शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमा सकता हूं?
  • शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

तो आज के इस लेख में मैं आपको यह सारे सवालों का जवाब देकर आपके सारे डाउट क्लियर कर दूंगा और साथ ही मैं आपको शेयर मार्केट से जुड़ी वह सारी बातें बताऊंगा जो एक नए लोगों को पता नहीं होता|

शेयर मार्केट कैसे काम करता है | share market Kaise kam karta hai
शेयर मार्केट कैसे काम करता है | share market Kaise kam karta hai

और यदि आप हमारे द्वारा बताए गए हैं अभी जानकारी हासिल कर लेते हैं तो आप बेझिझक होकर शेयर में निवेश कर पाएंगे|

शेयर मार्केट कैसे काम करता है | share market Kaise kam karta hai

शेयर मार्केट कैसे काम करता है ( share market Kaise kam karta hai ) यह आसान भाषा में आपको बताएं तो शेयर मार्केट डिमांड और सप्लाई के नियम पर काम करता है शेयर मार्केट में निवेशक BSE या फिर NSE स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा शेयर को खरीदे और बेचते हैं|

आसान शब्दों में कहें तो आप शेयर मार्केट को एक ऐसा बाजार समझी जहां से आप भारत की सबसे बड़ी कंपनी और छोटी कंपनी दोनों में निवेश करके अपनी हिस्सेदारी रख सकते हैं और उनके शेयर खरीद सकते हैं|

शेयर मार्केट कैसे काम करता है | share market Kaise kam karta hai
शेयर मार्केट कैसे काम करता है | share market Kaise kam karta hai

अब मैं आपको शेयर मार्केट कि काम करने की तरीके के बारे में बताने वाला हूं इसे हम जरा डिटेल से समझेंगे क्योंकि शेयर मार्केट को छोटे शब्दों में समझा पाना मुश्किल है| इसलिए मैं आपको डिटेल में सब कुछ समझाने वाला हूं|

शेयर मार्केट कैसे काम करता है share market Kaise kam karta hai डिटेल में समझे

मान कर चलिए ( XYZ ) नाम की कंपनी यह एक प्राइवेट कंपनी है और कंपनी इस वक्त अपने ( XYZ ) कंपनी को और ज्यादा बढ़ाना चाहती है लेकिन कंपनी बैंक से लोन नहीं लेना चाहती तो इस स्थिति में ( XYZ ) नाम की कंपनी इस कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करेगी|

आपकी जानकारी के लिए बता दें किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करने के लिए NSE और BSE के द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए का चार्ज लगता है| अब मान कर चलिए ( XYZ ) कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए NSEऔर BSE का जितना भी चार्ज है वह देती है|

तो उसके बाद कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो पाएगी लेकिन शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए कंपनी को IPO लॉन्च करना पड़ता है जिसके बारे में आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा कि किसी कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने वाला है और जब भी आप ऐसा देखें तो आप समझ जाएं कि यह कंपनी शेयर मार्केट में नई लिस्ट होने वाली है|

आइए आप यह समझते हैं कि IPO कैसे काम करता है यह जानना जरूरी है तभी आप यह समझ पाएंगे कि शेयर मार्केट कैसे काम करता है ( share market Kaise kam karta hai )

इसे भी पढ़ें. भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 | Bhavishya Mein badhne wale share 2030

IPO कैसे काम करता है |

प्रिय निवेशक जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि जब किसी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट होना रहता है तो वह सबसे पहले आईपीओ लॉन्च करती है|

तो मानकर चलिए एक्स वाई जेड नाम की कंपनी अपना ( XYZ ) लॉन्च कर चुकी है| और जब आईपीओ लॉन्च होता है तो पब्लिक के लिए कंपनी अपने हिसाब से वह चाहे तो 10000 शेयर या फिर 1000000 शेयर पब्लिक के लिए issue कर सकती है|

और और IOP का एक निर्धारित दिनांक होता है जिस दिनांक पर IOP एक्सपायर हो जाता है और उसके बाद कंपनी द्वारा पब्लिक किए गए शिविर में से जितने भी शेयर बिकते हैं उसी कंपनी के मैनेजमेंट के हिसाब से शेयर का प्राइस डिसाइड किया जाता है|

और इससे निवेशकों को यह पता चलता है कि शेयर का प्राइस ऊपर जाएगा या फिर शेयर का प्राइस नीचे जाएगा | मानकर चलिए ( XYZ ) नाम की कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने से पहले ही अच्छी कंपनी है और कंपनी साल दर साल अच्छा रिटर्न दे रही है तो ज्यादातर उम्मीद है कि यह शेयर आपको आईपीओ लॉन्च होने के बाद भी मल्टीबैगर से रिटर्न देगी|

तो अब मैं आपको बताने वाला हूं कि शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे बेचते हैं हमें उम्मीद है आपको यह समझ में आ गया होगा कि शेयर मार्केट कैसे काम करता है| ( share market Kaise kam karta hai )

शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे बेचते हैं? ( share market Kaise kam karta hai )

प्रिय निवेशक शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको डिमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा यदि आपने डिमैट अकाउंट खोल लिया है तो यह काम बहुत ही आसान हो जाएगा| नीचे लिस्ट के मदद से आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है-

  • सबसे पहले अप स्टॉक, एंजेल वन, जीरोधा, आपको जो ब्रोकर ऐप पसंद है उसके साथ डिमैट अकाउंट खोलें|
  • उसके बाद अपने डिमैट अकाउंट में पैसा ऐड करें|
  • अब आप जिस शेयर में निवेश करना चाहते हैं उस शेयर का नाम सर्च करना है|
  • अब आपको शेयर की प्राइस दिख जाएगा अब आप अपने हिसाब से क्वांटिटी चुने कि आप कितना शेयर खरीदना चाहते हैं|
  • अब आपको Buy ओर Sell का बटन दिख रहा होगा अगर आप शेयर को खरीदना चाहते हैं तो Buy पर क्लिक करें|
  • अब कुछ वक्त के बाद आपके द्वारा खरीदा गया शेयर आपके पोर्टफोलियो में जुट जाएगा|

और जब आपके द्वारा लगाए गए आर्डर कंप्लीट हो जाए और आपके पोर्टफोलियो में शेयर दिखना शुरू हो जाए तो आप देख पाएंगे कि शेयर का प्राइस कम और ज्यादा हो रहा है अब बस आपको इंतजार करना है कि आपने जो भी अनुमान लगाया है शेयर वहां तक कब जाता है-

उदाहरण के लिए– मानकर चलिए आपने जिस शेयर में निवेश किया उसकी कीमत ₹5 है और आपने यह अनुमान लगाया है कि यह शेयर ₹10 तक जाएगा और आपके निवेश करने के बाद एक 2 महीने में यह शेयर ₹10 तक चला जाता है तो इसे बेचकर मुनाफा कमा लेंगे अब मैं आपको बताने वाला हूं किसी और को कैसे भेजते हैं|

शेयर को कैसे बेचते हैं ( share market Kaise kam karta hai )

प्रिय निवेशक यदि आप किसी भी शेयर को बेचना चाहते हैं या फिर आपने जिस में निवेश किया था उस शेयर को बेचना चाहते हैं तो आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करना होगा|

  • सबसे पहले अपना ब्रोकर ऐप ओपन करें|
  • उसके बाद पोर्टफोलियो में जाएं|
  • और जिस चीयर को आपने खरीद कर रखा है उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको उस शेयर को बेचने का ऑप्शन दिख रहा होगा जो Sell नाम से शो हो रहा होगा|
  • फेल बटन पर क्लिक करके आप कितना शेयर को बेचना चाहते हैं वह क्वांटिटी सिलेक्ट करें यदि आप सभी शेयर को बेचना चाहते हैं तो आप एक बार में सभी शेयर को भेज दें

प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जरूरी नहीं कि आपके द्वारा भेजे गए हर हर दिन बिक ही जाए कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके द्वारा लगाए गए सेल आर्डर नहीं हो पाता और आपने जो शेयर को भेजा था वह आपके पोर्टफोलियो में ही रह जाता है|आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है|

कभी-कभी शेयर क्यों नहीं बिकता

प्रिय आपने देखा होगा कि आपके द्वारा लगाए गए Sell ऑर्डर कभी कभी नहीं हो पाता तो ऐसा तभी होता है जब शेयर को खरीदने वाले Buyre मार्केट में नहीं होते या फिर जब शेयर मार्केट लोअर सर्किट लग रहा होता है तो उस वक्त आपके शेयर नहीं बिकते हैं क्योंकि उस वक्त शेयर को खरीदने वाले कोई भी व्यक्ति उपलब्ध नहीं होता|

तो आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जब आप अपने शेयर को भेजेंगे तो बेचते वक्त उस शेयर मैं तेजी होना चाहिए आसान भाषा में कहें तो उस शेर में अपर सर्किट लगना चाहिए तभी आपके शेयर आसानी से दिखते हैं|

हमें उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि शेयर मार्केट कैसे काम करता है share market Kaise kam karta hai यदि आपको यह लेख से कुछ नया सीखने को मिला है तो इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर करें|

शेयर मार्केट कैसे काम करता है | share market Kaise kam karta hai FAQ’s

शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है?

शेयर मार्केट की पढ़ाई करने के लिए आपको अकाउंटेंसी इकोनॉमिक्स कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि के बारे में नॉलेज होना चाहिए और बेहतर होगा कि आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का कोर्स NCFM पूरा करें |

भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

भारत में केवल दो ही शेयर बाजार कंपनी है NSE और BSE और दोनों कंपनी बड़ी है NSE पर 2113 कंपनी लिस्ट है. और BSE पर 6819 कंपनी लिस्ट है| इस हिसाब से देखा जाए तो BSE भारत के नंबर वन शेयर बाजार में है|

शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं तो शुरुआती में आपको पेनी स्टॉक में निवेश करना चाहिए और आपको कम से कम रकम निवेश करना चाहिए इससे आप धीरे-धीरे शेयर मार्केट को सीखेंगे और जब आप पूरी तरीके से सीख जाए तब आप अधिक मात्रा में निवेश करें|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment