प्रिय निवेशक आज मैं आपको CESC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक कितना होगा यह बताने वाला हूं और साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि CESC LTD. का बिजनेस मॉडल क्या है|
लेकिन उससे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी का बिजनेस मॉडल को समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है इसी हमें यह पता चलता है कि कंपनी बेहतरीन है या नहीं और कंपनी का काम फ्यूचर में चलेगा या नहीं|
तो आइए आज के इस लेख में मैं आपको CESC LTD. के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं लेकिन उससे पहले यदि आपके मन में कोई डाउट या फिर कोई सवाल है जैसे कि-
- cesc share price target 2023 में कितना होगा?
- cesc share price target 2024 में कितना होगा?
- cesc share price target 2025 में कितना होगा?
- cesc share price target 2030 में कितना होगा?
- सेस्क शेयर प्राइस का भविष्य क्या है?
- क्या Cesc एक लाभदायक कंपनी है?
इस तरह के तमाम सवाल आपके मन में होंगे तो आज के इस लेख के मदद से मैं आपका यह सारे सवालों के जवाब देने वाला हूं आइए जानते हैं CESC LTD. का बिजनेस मॉडल|
CESC LTD Business Model Detail
प्रिय निवेशक CESC LTD. एक मिड कैप कंपनी है| और यह कंपनी मुख्य रूप से बिजली के उत्पादन और वितरण में लगी हुई है| इस कंपनी की संचालन कोयले की खदान बिजली पैदा करने और बिजली के वितरण से मूल्य श्रृंखला तक फैला हुआ है|
CESC LTD कंपनी का कारोबार कोलकाता उत्तर प्रदेश राजस्थान कोटा भारतपुर बीकानेर महाराष्ट्र मालेगाव इत्यादि अन्य राज्यों में फैला हुआ है|
इस कंपनी के उत्पाद परियोजनाओं में लगभग 800 मेगावाट की उत्पाद क्षमता वाला परिचालन तापीय और नवीकरण परियोजना शामिल है|
यदि इस कंपनी का पूरा बिजनेस मॉडल को देखें तो वह बहुत ही बेहतरीन है और कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी सहायक कंपनी भी अलग-अलग राज्यों में काम करते हैं|
आइए अब जानते हैं CESC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 मैं कितना होगा|
प्रिय निवेशक सबसे पहले मैं आपको CESC Share Price Target बता दूं तो यह शेयर 2023 में ₹80 तक जा सकता है और 2030 के अंतिम तक इस शेयर का भाव ₹190 तक होगा और ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपको पता है आने वाले समय में पावर का डिमांड बढ़ने वाला है|
और यह कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही बेहतरीन है तो यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो एक बार खुद का विश्लेषण जरूर कर ले और उसके बाद ही निवेश करें|
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |
प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं CESC LTD. Share एक मिड कैप कंपनी है और इस शेयर का ROCE 11.3 % ROE 12.6 % है| और कंपनी की सेल्स में ग्रोथ भी हुई है|
तो इन सभी को देखते हुए CESC Share Price Target 2023 में ₹75 से लेकर ₹80 तक जा सकता है| तो यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें|
और इस कंपनी की बहुत सारी अच्छाइयां है जो मैं आपको बताने वाला हूं तो कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें आपको CESC LTD Share के बारे में कुछ नया जानकारी मिलेगा|
प्रिय निवेशक CESC LTD Share शेयर का क्वार्टरली रिजल्ट की बात करें तो पिछले 5 सालों से कंपनी अच्छी रिजल्ट देते आ रही है और कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ता जा रहा है|
लेकिन इस शेयर में कुछ कमी भी है जैसे कि कंपनी के ऊपर टोटल कर्ज कंपनी का मार्केट कैप से अधिक है लगभग 14000 करोड का कर्ज कंपनी के ऊपर है लेकिन भविष्य में इस शेयर को लेकर कुछ अच्छे संकेत भी मिल रहे हैं की यह शेयर आपको मल्टीबैगर से रिटर्न देगा|
और वह अच्छे संकेत यह है कि कंपनी बुक वैल्यू से नीचे ट्रेड कर रहा है कंपनी का बुक वैल्यू 82.3 का है| यदि यह शेयर अपने बुक वैल्यू के आसपास ट्रेड करता है तो आपको यहां से अच्छा मुनाफा हो सकता है क्योंकि अभी इस शेयर का कीमत ₹73 के आसपास ट्रेड कर रहा है|
पर इस हिसाब से देखा जाए तो CESC Share Price Target 2024 में ₹85 से लेकर ₹100 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखेगा| तो यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें|
प्रिय निवेशक जैसे कि मैंने आपको ऊपर बिजनेस मॉडल में यह बताया कि कंपनी का अनेकों सहायक कंपनी भी है और यह कंपनी अलग-अलग राज्यों में बिजली प्रदान करती है|
और कंपनी का बिजली उत्पाद करने की क्षमता 8000 मेगावाट की है और CESC LTD Share भविष्य में उर्जा उत्पाद क्षमता को और ज्यादा बढ़ाने में लगी हुई है|
और इस हिसाब से देखा जाए तो CESC Share Price Target 2025 में ₹105 से लेकर ₹115 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखेगा| तो यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें|
प्रिय निवेशक CESC LTD Share की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके प्रमोटर होल्डिंग 52.11 % का है और FIIs 12.18 %, DIIs 21.75, Government 0.01% Public 13.92 % की है|
और इस शेयर का प्रमोटर होल्डिंग काफी लंबे समय से बना हुआ है और इस हिसाब से देखा जाए तो CESC Share Price Target 2030 में ₹160 से लेकर ₹190 तक जा सकता है|
तो यदि आप लंबी अवधि के लिए होल्डिंग बनाना चाहते हैं तो CESC LTD Share मैं जरूर निवेश करें|
इसे भी पढ़ें – Tatia Global Vennture share price target 2023, 2024, 2025, 2030
वर्ष | न्यूनतम | अधिकतम |
---|---|---|
2023 | ₹75 | ₹80 |
2024 | ₹85 | ₹100 |
2025 | ₹105 | ₹115 |
2026 | ₹160 | ₹190 |
CESC Share Price Target 2023 में ₹75 से लेकर ₹80 तक जा सकता है| क्योंकि इस शेयर का ROCE 11.3 % ROE 12.6 % है| और कंपनी की सेल्स में ग्रोथ भी हुई है|
CESC Share Price Target 2024 में ₹85 से लेकर ₹100 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखेगा| क्योंकि CESC LTD Share शेयर का क्वार्टरली रिजल्ट की बात करें तो पिछले 5 सालों से कंपनी अच्छी रिजल्ट देते आ रही है और कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ता जा रहा है|
CESC Share Price Target 2025 में ₹105 से लेकर ₹115 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखेगा| क्योंकि कंपनी का बिजली उत्पाद करने की क्षमता 8000 मेगावाट की है और CESC LTD Share भविष्य में उर्जा उत्पाद क्षमता को और ज्यादा बढ़ाने में लगी हुई है|
CESC Share Price Target 2030 में ₹160 से लेकर ₹190 तक जा सकता है| क्योंकि CESC LTD Share की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके प्रमोटर होल्डिंग 52.11 % का है और FIIs 12.18 %, DIIs 21.75, Government 0.01% Public 13.92 % की है|
सेस्क शेयर प्राइस का भविष्य क्या है?
प्रिय निवेशक यदि आप CESC Sahre निवेश करते हैं तो लंबी अवधि में आपको बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है और सेस्क शेयर प्राइस का भविष्य बिल्कुल उज्जवल है|
क्या Cesc एक लाभदायक कंपनी है?
यह कंपनी मुख्य रूप से बिजली के उत्पादन और वितरण में लगी हुई है| इस कंपनी की संचालन कोयले की खदान बिजली पैदा करने और बिजली के वितरण से मूल्य श्रृंखला तक फैला हुआ है|
और यह कंपनी आपके लिए लाभदायक है|
disclaimer – प्रिय निवेशक किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आप खुद का विश्लेषण जरूर कर लें और किसी भी शेयर में होने वाली फायदा और नुकसान का जिम्मेदार ही हमारा वेबसाइट नहीं लेता हमारा मकसद सिर्फ आपको शिक्षा प्रदान करना है|
प्रिय निवेशक हमें उम्मीद है कि आप CESC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 मैं कितना होगा यह विस्तार से समझ में आया होगा और हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट आपको पसंद आए होंगे|
यदि आपको CESC LTD Share के बारे में कुछ नया सीखने को मिला होगा तो इसे अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें और अंत में मैं यही कहूंगा कि अपना कीमती वक्त देने के लिए आपको दिल से धन्यवाद|
प्रिय निवेशक में स्टॉक मार्केट में पिछले 3 वर्षों से काम कर रहा हूं और मैं अपने जानकारी और एक्सपीरियंस के हिसाब से आपको शेयर मार्केट के बारे में सिखाता हूं