Vedanta Share Latest News : निवेशक जरूर पढ़ें हो सकता है भारी नुकसान

4/5 - (1 vote)

प्रिय निवेशक आज मैं आपको Vedanta Share Latest News देने वाला हूं और आपको यह भी बताने वाला हूं किस ईयर में इतना भारी गिरावट आने की वजह क्या है और क्या वेदांता कंपनी आगे फिर से ग्रोथ दिखाएगी या फिर यह शेयर काफी नीचे तक गिरेगा|

Vedanta Share Latest News : निवेशक जरूर पढ़ें हो सकता है भारी नुकसान
Vedanta Share Latest News : निवेशक जरूर पढ़ें हो सकता है भारी नुकसान

प्रिय निवेशक पिछले 5 दिनों में वेदांता कंपनी का शेयर लगभग 12 परसेंट नीचे लुढ़क चुका है इससे निवेशकों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और शेयर ने पिछले 6 महीने में 19 परसेंट से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है|

Vedanta Share Latest News : सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 3 अगस्त 2023 को वेदांता कंपनी ने ₹258.55 रुपए के भाव पर 154,055,317 शेयर bulk sell किया है वेदांता कंपनी में भारी गिरावट आया है|

वेदांता कंपनी में TWIN STAR HOLDINGS LIMITED नाम की कंपनी ने ₹3,983.1 करोड़ के 15.4 करोड़ शेयर बेचे हैं| अब बात यह है कि क्या वेदांता इतनी भारी मात्रा में शेयर बेचने के बाद शेयर में लगातार गिरावट बना रहता है या फिर वेदांता फिर से तेजी दिखाएगी आइए जानते हैं क्या कहना है एक्सपर्ट का|

प्रिय निवेशक जिस प्रकार कंपनी का भारी मात्रा में शेयर को बेचा गया ठीक उसी दिन भारी मात्रा में शेयर को खरीदा भी गया है |COPTHALL MAURITIUS INVESTMENT LIMITED नाम की कंपनी ने 3 अगस्त 2023 को ₹258.50 के भाव पर 20,870,000, और 64,000,000 शेयर की खरीदारी की है|

साथ ही SOCIETE GENERALE नेवी 3 अगस्त 2023 को ₹258.50 रुपए के भाव पर 29,450,000 क्वांटिटी शेयर को खरीदा है| और यदि इस हिसाब से देखा जाए तो लगभग जितना शेयर बिका है उतना शेयर को इन कंपनियों ने खरीद भी लिया है लेकिन इसके बावजूद भी शेयर में गिरावट की वजह यही है कि वेदांता कंपनी में बल्क सेलिंग सेल हुआ है|

Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

इसे भी पढ़ें – Suzlon Energy News: कंपनी ने उठाया बड़ा कदम | निवेशक जरूर पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी

Vedanta Share Latest News ( क्या कहना है एक्सपर्ट का )

प्रिय निवेशक वेदांता कंपनी के प्रमोटर ट्विन स्टार होल्डिंग्स लिमिटेड ने बताया चुकाने के लिए फंड जुटाने के लिए कंपनी में ₹3,983.1 करोड़ के 15.4 करोड़ शेयर बेचे।

जून के अंत तक वेदांता में प्रमोटरों की बहुमत हिस्सेदारी 68% है, जबकि ट्विनस्टार होल्डिंग्स के पास 46.4% हिस्सेदारी है।

खुले बाजार में एक प्रमोटर इकाई द्वारा संभावित हिस्सेदारी बिक्री के कारण गुरुवार को व्यापार में वेदांता के शेयरों में तेजी से गिरावट आई, एमएससीआई और एफ में उनका वजन बढ़ सकता है।

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment