stock market tips in hindi

5/5 - (1 vote)
stock market tips in hindi
stock market tips in hindi

प्रिय निवेशक स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं|और आप लगातार नुकसान कर रहे हैं| तो हमारे द्वारा बताए गए यह stock market tips in hindi आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा|तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी है वह 10 टिप्स जिसे आप सिख करके स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमा सकते हैं|

stock market tips in hindi List

  • निवेश करने के लिए सही समय आने का इंतजार करें|
  • सही टाइम आने पर निवेश करें|
  • कंपनी का फंडामेंटल एनालाइज चेक करें
  • कंपनी का चार्ट एनालाइज करें|
  • स्टॉक 52 weeks में कितना High लगाया है और कितना Low लगाया है यह चेक करें|
  • निवेश करने से पहले यह पता करें कि कंपनी कौन सी क्षेत्र में काम करती हैं|
  • कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है यह जरूर देखें|
  • निवेश करने से पहले यह जरूर देखें कि कंपनी ने प्रोजेक्ट पर काम कर रही है या नहीं|
  • निवेश से पहले यह जानकारी जरुर प्राप्त करें की कंपनी पिछले वर्षों से कितना रिटर्न देते आई है|
  • स्टॉक में निवेश करने से पहले प्रमोटर होल्डिंग जरूर चेक करें|

stock market tips in hindi पहला टिप्स

आप किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सही समय का इंतजार करें| सही समय का मतलब है जब स्टॉक की कीमत ऊपर हो और स्टॉप लगातार ऊपर जा रहा है तब आपको निवेश नहीं करना चाहिए इससे आपको हानि हो सकता है क्योंकि जब स्टॉक ऊपर जाता है तो वह नीचे आ जाता है इस वजह से निवेशकों का नुकसान हो जाता है|

stock market tips in hindi दूसरा टिप्स

तो निवेश करने का सही समय है कि जब स्टॉक की कीमत में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिला है तब आप निवेश करें इससे यह होगा कि जब स्टॉक ऊपर जाएगा तो आपको फायदा होगा|

कंपनी का फंडामेंटल एनालाइज चेक करें|तीसरा टिप्स

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले फंडामेंटल जरूर चेक करें इससे आपको यह पता चलता है कि कंपनी किस तरीके से काम कर रही है और कंपनी ने पिछले वर्ष कितना लाभ कमाया और कंपनी किस क्षेत्र में काम करते हैं इन सब की जानकारी आपको मिलता है तो फंडामेंटल चेक करना बिल्कुल ना भूलें|

स्टॉक मार्केट सीखने के लिए बेहतर पुस्तक खरीदें

कंपनी का चार्ट एनालाइज करें|चौथा टिप्स

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उस स्टॉक का chart analysis जरूर करें इससे यह जानकारी मिलता है कि स्टॉक ने तेजी दिखाया है या नहीं और स्टॉक तेजी दिखाईगी या नहीं इन सब की जानकारी chart analysis करने से पता चलता है|( stock market tips in hindi )

स्टॉक 52 weeks & Low पांचवी टिप्स

स्टॉक में निवेश करने से पहले 52 वीक हाई लो जरूर चेक करें इससे यह पता चलता है कि स्टॉक 52-week में ज्यादा अपर सर्किट लगाई है या ज्यादा लोअर सर्किट अगर स्टॉक अपर सर्किट लगाता है तो यह बेहतरीन माना जाता है|( stock market tips in hindi )

कंपनी कौन सी क्षेत्र में काम करती हैं|छठा टिप्स

निवेश करने से पहले यह पता जरूर करें कि कंपनी कौन से क्षेत्र में काम करती है|( अब आपको कैसे पता चलेगा कि कंपनी कौन से क्षेत्र में काम करती है ) यह जानने के लिए आप हमारे website को विस्तार से देखें हमने यह सारी जानकारी बताई है|

कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है यह जरूर देखें|सातवा टिप्स

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले यह जरूर जान ले कि कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है| क्योंकि देखा गया है ज्यादातर कंपनी कर्ज के वजह से कभी सफल नहीं हो पाती और निवेशकों का पैसा डूब जाता है| तो यह जरूर जान ले कि कंपनी के ऊपर कर्ज कितना है| और अगर कंपनी के कर्ज कंपनी के मार्केट कैप से ज्यादा है तो उस स्टॉक में निवेश ना करें|

कंपनी के प्रोजेक्ट देखें|आठवीं टिप्स

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले कंपनी का प्रोजेक्ट जरूर देखें इससे यह पता चलता है कि कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है और किस पदार्थ का उत्पाद कर रही है उदाहरण के लिए मानकर चलिए ( X ) नाम की कंपनी प्लास्टिक बना रही है तो ऐसे स्टॉक में हमें निवेश नहीं करना चाहिए| वही दूसरा उदाहरण मानकर चलिए कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक बना रही है तो हमें ऐसे स्टॉक में निवेश करना चाहिए|( stock market tips in hindi )

प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में हमें इसलिए नहीं निवेश करना चाहिए क्योंकि प्लास्टिक पर सरकार के तरफ से पाबंदी लगाई जा रही है| वही इलेक्ट्रिक बाइक स्टॉक में हमें इसलिए निवेश करना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदेंगे इस वजह से स्टॉक की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा|

stock market tips in hindi कंपनी कितना रिटर्न देते आई है|नववी टिप्स

स्टॉक में निवेश करने से पहले यह जरूर चेक करें कि कंपनी पिछले 5 से 6 वर्षों से कितना रिटर्न देते आई है इससे हमें यह पता चलता है कि कंपनी की सेल्स में ग्रोथ है या नहीं कंपनी अच्छी तरीके से ग्रो कर रही है या नहीं और कंपनी हमें आने वाले समय में रिटर्न देगी या नहीं|

प्रमोटर होल्डिंग जरूर चेक करें|stock market tips in hindi दसवीं टिप्स

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले प्रमोटर होल्डिंग जरूर चेक करें अगर किसी स्टॉक का प्रमोटर होल्डिंग 50 + है तो उसे बेहतर स्टॉक माना जाता है| और अगर स्टॉक में गवर्नमेंट की होल्डिंग FIIs की होल्डिंग DIIs की होल्डिंग है तो उसे बहुत बेहतरीन माना जाता है|

इसे भी पढ़ें

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment