Adani Group का शेयर और कितना नीचे गिरेगा| और कब अच्छे दिन आएंगे|

4/5 - (1 vote)
Adani Group, Adani FPO
Adani Group का शेयर और कितना नीचे गिरेगा| और कब अच्छे दिन आएंगे|

प्रिय निवेशक आपने (Adani Group) के किसी भी शेयर में निवेश किया है तो यह आपके लिए अभी के समय में बहुत ही बड़ा संकट मंडरा रहा है क्योंकि (Adani Group) के ऊपर लगाए गए इल्जाम के वजह से शेयर में भारी गिरावट देखने को मिला है|

आपकी जानकारी के लिए बता दो अदानी ग्रुपके सारे शेयर अभी और ज्यादा नीचे गिर सकता है अनुमान लगाया जा रहा है कि 20% शेयर में अभी और गिरावट देखने को मिलेगा और यह गिरावट तब तक जारी रहेगा जब तक अदानी ग्रुप के ऊपर लगाए गए आरोपों को पर्दाफाश ना हो जाए|

हाल ही में अदानी ग्रुप के सभी शेयर पर (SEBI) ने अपनी निगरानी को बढ़ा दी आगे है यह केस (CBI) द्वारा जांच किया जा सकता है|

5 दिनों में (Adani Wilmar Ltd) का शेयर 21.49% लुढ़क गया और 1 फरवरी को 5 परसेंट शेयर नीचे लुढ़क गया |और वही (Adani Enterprises Ltd) का शेयर 5 दिन में 35.70% लुढ़क गया और 1 फरवरी को 26.70% नीचे लुढ़क गया |वही (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.) 5 दिन में 31.50 8% नीचे लुढ़क गया और 1 फरवरी 2023 को 7.73% नीचे लुढ़क गया है|

और इसी प्रकार अडानी के तमाम (stock) पिछले कई दिनों से (Hindenburg Research) द्वारा लगाए गए इंतजामों के वजह से शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है और इससे निवेशकों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है |

Adani Group के कब अच्छे दिन आएंगे|

हाल ही में यह न्यूज़ निकल कर आ रहा है कि (Adani FPO) के आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला है| जिसमें पहले 2 दिन (Adani FPO) में सुस्ती बना रहा लेकिन अचानक आखिरी दिन एफपीओ में जबरदस्त सब्सक्रिप्शन देखने को मिला और गैर संस्थागत निवेशक (NII) ने इस पर भरोसा जताया और FPO को पूरा सब्सक्राइब कर लिया |

इसे भी पढ़ें.

जिस हिसाब से (Adani FPO) के सब्सक्रिप्शन देखने को मिला इस हिसाब से (Hindenburg Research) द्वारा लगाए गए आरोपों को कोई भी असर नहीं पड़ा (Adani FPO) के ऊपर और जल्द ही इन सभी आरोपों से Adani Group छुटकारा पा लेगा और फिर से इनके शेयर में तेजी की संभावना बन सकती है|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment