Power Finance Corporation Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

5/5 - (1 vote)

प्रिय निवेशक आज मैं आपको Power Finance Corporation Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 तक कितना होगा, यह बताने वाला हूं साथ ही इस कंपनी का बिजनेस मॉडल और कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है यह भी विस्तार से जानेंगे,

लेकिन आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं हमारे द्वारा बताए गए Power Finance Corporation कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण के प्रेडिक्शन के आधार पर है हमारे द्वारा बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट एक अनुमान है|

Power Finance कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट बताने से पहले आपको बता दूं यदि आपके मन में इस कंपनी को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है या फिर आपके मन में कोई संदेह है जैसे की –

  • Power Finance Corporation Share Price Target 2024 में कितना होगा ?
  • Power Finance Corporation Share Price Target 2025 में कितना होगा ?
  • Power Finance Corporation Share Price Target 2026 में कितना होगा ?
  • Power Finance Corporation Share Price Target 2030 में कितना होगा ?

या फिर इस कंपनी से जुड़ी तमाम अन्य सवाल भी आपके मन में होंगे जिसका जवाब आज मैं आपको आज के इस लेख में देने वाला हूं, आए सबसे पहले कंपनी का बिजनेस मॉडल जानते हैं,

Power Finance Corporation | Business Profile

प्रिय निवेशक Power Finance Corporation एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी, भारत में बिजली क्षेत्र को वित्तीय उत्पाद, संबंधित सलाह, तथा अन्य सेवाएं प्रदान करती है, कंपनी फंड आधारित वित्तीय नीतियां उत्पाद पेश करती है, जिसमें सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं के लिए दिशानिर्देश साथ ही निजी क्षेत्र के स्वतंत्र ट्रांसमिशन परियोजनाओं के वित्तीय पोषण के लिए दिशानिर्देश शामिल है,

Power Finance Corporation Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
Power Finance Corporation Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

इसके अलावा कंपनी पूर्व भुगतान नीति और टेक आउट Finance, पेरिस संपत्ति अधिग्रहण ब्रिज लोन खरीददार की क्रेडिट लाइन, और रीन संबंधित अन्य काम करती है| इस कंपनी की अन्य सभी कार्य की गतिविधि जानने के लिए यहां क्लिक करें|

प्रिय निवेशक कुल मिलाकर देखा जाए तो Power Finance Corporation कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही ज्यादा शानदार है, आए अब इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट जानते हैं, लेकिन उससे पहले आपको बता दूं यदि आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया तो जरूर ज्वॉइन करें जहां से आप कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं|

Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

Power Finance Corporation Share Price Target 2024

प्रिय निवेशक पिछले 6 महीने में ( 128.31% ) का रिटर्न देने वाला यह कंपनी अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों के बीच Power Finance कंपनी का शेयर प्राइस 2024 तक कितना होगा यह जानने की उत्सुकता बढ़ रही है|

साथी कंपनी ने सितंबर 2023 में 22,391 Cr, की रिवेन्यू बनाया और इस हिसाब से देखा जाए तो Power Finance Corporation Share Price Target 2024 तक 405 रुपए से लेकर 450 रुपए तक जा सकता है|

Power Finance Corporation Share Price Target 2025

प्रिय निवेशक पिछले 1 साल में यह कंपनी अपने निवेशकों को (217.17%) का पॉजिटिव रिटर्न दिया है| और कंपनी पिछले 1 साल से लगातार तेजी दिख रही है | साथ ही Power Finance Corporation कंपनी में DIIs की खरीदारी भी बढ़ रही है |

और इस हिसाब से देखा जाए तो Power Finance Corporation Share Price Target 2025 तक 460 से लेकर ₹500 के आसपास जा सकता है, इसके मुख्य वजह यह है कि कंपनी अपना प्रॉफिट साल दर साल बढ़ा रही है| मार्च 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 77,568 Cr, का था जो TTM में बढ़कर 83,083 हो गया है|

Power Finance Corporation Share Price Target 2026

प्रिय निवेशक पिछले 5 साल में यह कंपनी अपने निवेशकों को (370%) का पॉजिटिव रिटर्न दिया है| साथी कंपनी का कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 10 Years me 16% की ग्रोथ रेट के साथ| रिटन ऑन इक्विटी 19 % की है|

और इस हिसाब से देखा जाए तो Power Finance Corporation Share Price Target 2026 तक ₹500 से लेकर ₹600 के आसपास जा सकता है| इसकी मुख्य वजह है कि कंपनी अपने मैनेजमेंट को सुधारते हुए आगे बढ़ रही है|

Power Finance Corporation Share Price Target 2030

प्रिय निवेशक यदि हम लंबी अवधि 2030 के लिए इस कंपनी का लक्ष्य देखें तो| यहां से निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है, क्योंकि गवर्नमेंट के तरफ से हाल फिलहाल पावर सेक्टर में काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है|

और पावर सेक्टर में बढ़ती डिमांड के वजह से Power Finance Corporation फाइल कंपनी उन सभी कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है| जिससे पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी को फायदा होगा और लंबी अवधि में देखा जाए तो Power Finance Corporation Share Price Target 2030 ₹700 से लेकर 850 रुपए के आसपास जा सकता है|

इसे भी पढ़ें – Ontic Finserve Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Power Finance Corporation Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

वर्षन्यूनतमअधिकतम
2024₹405 ₹450
2025₹460₹500
2026₹500₹600
2030₹700₹850

Power Finance Corporation कंपनी का लेटेस्ट अनाउंसमेंट के बारे में जान मैनेजमेंट में आई है बड़ी बदलाव PDF फाइल डाउनलोड बटन नीचे दिया गया है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं| Announcement under Regulation 30 Change in Management

[ Download ]

Power Finance Corporation Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030| FAQ’s

क्या पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन खरीदना अच्छा है?

पिछले पांच सालों से यह कंपनी अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देते आ रही है| तो इस कंपनी में इन्वेस्ट करना निवेशकों के लिए अच्छा रहेगा| क्योंकि आने वाले समय में पावर सेक्टर को बहुत ही तेजी से बढ़ावा दिया जाएगा जिस कारण पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी में तेजी आएगी|

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड क्या करती है?

Power Finance Corporation एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी, भारत में बिजली क्षेत्र को वित्तीय उत्पाद, संबंधित सलाह, तथा अन्य सेवाएं प्रदान करती है, कंपनी फंड आधारित वित्तीय नीतियां उत्पाद पेश करती है, जिसमें सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं के लिए दिशानिर्देश साथ ही निजी क्षेत्र के स्वतंत्र ट्रांसमिशन परियोजनाओं के वित्तीय पोषण के लिए दिशानिर्देश शामिल है,

Power Finance Corporation Share Price Target 2024 में कितना होगा ?

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2024 तक ₹405 से लेकर ₹450 तक जा सकता है, इसकी मुख्य वजह यह है कि कंपनी का सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा है और कंपनी अच्छी कमाई के साथ आगे बढ़ रही है|

Power Finance Corporation Share Price Target 2025

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक 460 रुपए से लेकर ₹500 तक जा सकता है क्योंकि कुछ पिछले कुछ वर्षों से पावर सेक्टर को काफी तेजी से बढ़ाया जा रहा है| और इसी वजह से पावर सेक्टर को मुद्रा संबंधित सहायता करने वाली कंपनी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन तेजी से बढ़ रही है|

Disclaimer – प्रिय निवेशक किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी का फंडामेंटल विश्लेषण जरूर चेक कर ले क्योंकि हमारा वेबसाइट किसी भी शेयर में होने वाली फायदा और नुकसान का जिम्मेदारी नहीं लेता है| हमारा मकसद सिर्फ आपको शिक्षा प्रदान करना है| और साथ ही हमारे द्वारा बताए गए शेयर प्राइस टारगेट जरूरी नहीं कि जितना हमने बताया वहां तक चला ही जाए यह बस एक अनुमान है और कंपनी का फंडामेंटल के हिसाब से लगाया गया अनुमान है|

शेयर मार्केट में किसी चीज की गारंटी नहीं ली जा सकती क्योंकि शेयर की कीमत कभी भी गिर सकता है और शेयर का कीमत कभी भी बढ़ सकता है इस वजह से आप निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें और निवेश खुद के रिस्क पर ही करें|

इसे भी पढ़ेंअडानी का सबसे सस्ता शेयर | 500 ले लो एक करोड़ मिलेगा

Power Finance Corporation Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

प्रिय निवेशक हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए Power Finance Corporation Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 लेख पसंद आए होंगे यदि ऐसा है तो इसे अपने मित्र तक और अपने परिजन तक जरूर शेयर करें|अंत में आपसे यही कहना चाहूंगा कि अपना कीमती समय देने के लिए आपको तहे दिल से धन्यवाद,

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment