भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | ₹10 से कम कीमत वाले शेयर

4/5 - (4 votes)

प्रिय निवेशक आज मैं आपको भविष्य में बढ़ने वाला शेयर 2024, ( Bhavishy Me Badhane Wale Share ) मैं कौन सी कंपनी आपको अच्छा रिटर्न देगी और आपको किन कंपनी में निवेश करना चाहिए यह बताने वाला हूं,

2024 में बढ़ने वाला शेयर
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | ₹10 से कम कीमत वाले शेयर

और हमारे द्वारा बताए गए सभी शेयर ₹10 से कम कीमत वाला शेयर ( 10 rupey se kam kimat wala share ) है, जिसमें आप निवेश करके भविष्य में अच्छा कमाई कर सकते हैं तो आइए जानते हैं उन शेयर के बारे में,

लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूं यदि आपके मन में भी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 को लेकर किसी प्रकार का सवाल या फिर डाउट है जैसे कि –

  • भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में कौन से शेयर अच्छा रिटर्न देगी?
  • भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में बेहतरीन शेयर कौन सी है?
  • भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में किस शेयर में निवेश करें?
  • भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के लिए फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर का नाम कौन सा है?

जैसे तमाम सवाल आपके मन में होंगे और इन सभी का जवाब भी आपको आज के इस लेख में मिल जाएगा | सबसे पहले मैं आपको बता दूं की स्टॉक मार्केट में ऐसे हजारों शेयर लिस्ट है जो भविष्य में बढ़ने वाला है लेकिन हमें सिर्फ उन्हीं शेयर में निवेश करना चाहिए जिसके बारे में हम अच्छी तरीके से जानते हैं|

ssmt course
ssmt course

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में ‘अदानी पावर’ एक मजबूत शेयर है जिसका भविष्य में पावर की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ने वाली है| जिसको अदानी पावर का यह मजबूत शेयर पूरा कर सकता है|

₹10 से कम कीमत वाला शेयर
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | ₹10 से कम कीमत वाले शेयर

अदानी पावर का बिजनेस भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बहुत ज्यादा तेजी बढ़ने वाला है| जो पूरे देश में कार्बन एमिशन को कम करेगा और प्रदूषण मुक्ति एनर्जी को बढ़ावा देगा |

और कौन सी शेयर भविष्य में बढ़ने वाला है

प्रिय निवेशक अदानी पावर के अलावा और भी कई ऐसे अदानी ग्रुप के ही शेयर हैं जो भविष्य में बहुत तेजी से बढ़ने वाले हैं, ‘अदानी ग्रीन एनर्जी’ नाम तो सुना ही होगा|

यह शेयर भी भविष्य में बढ़ने वाली शेयर में से एक है और यदि आपने अभी इस शेयर में निवेश कर दिया तो 2024 तक आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न मिल सकता है|

इन शेयर के अलावा मैं आपको नीचे लिस्ट के मदद से और भी कई स्टॉक के बारे में बताने वाला हूं, जो आपको भविष्य में बहुत ही अच्छा रिटर्न देगा

2024 तक बढ़ने वाले शेयर का लिस्ट

एक्सपर्ट और हमारे टीम के अपने विश्लेषण के मुताबिक यह शेयर आपको मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है, क्योंकि यह फंडामेंटल स्ट्रांग है, और इन सभी कंपनी का डिमांड आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है|

  • टाटा पावर
  • हिंदुस्तान जिंक
  • वेदांता लिमिटेड
  • टाटा मोटर
  • रेल विकास निगम लिमिटेड ( RVNL )

तो जैसे कि मैंने आपको दो बेहतरीन शेयर बताएं जो भविष्य में बढ़ने वाला है लेकिन अब मैं आपको ₹10 से कम कीमत वाला शेयर के बारे में बताने वाला हूं तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन से हैं वह 10 फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर,

ssmt course
ssmt course

₹10 से कम कीमत वाले शेयर

प्रिय निवेशक वर्तमान समय में ₹10 से कम कीमत वाला शेयर तो शेयर मार्केट में बहुत सारे लिस्ट हैं लेकिन उनमें से हमें सिर्फ अच्छी शेर में ही निवेश करना चाहिए जो फंडामेंटल स्ट्रांग हो तो यहां पर मैं आपको सिर्फ उन्हीं शेयर के बारे में बताने का कोशिश करूंगा जो आपको बेहतरीन रिटर्न दे और जिसमें रिस्क कम से कम हो|

क्रमिक संख्या₹10 से कम कीमत वाले शेयरउद्योग
1.श्री ग्लोबल ट्रेडफिन लिमिटेडकमोडिटी ट्रेडिंग
2.सुजलॉन एनर्जीरिन्यूएबल एनर्जी
3.ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेडविज्ञापन देना
4.आईएल एंड एफएस इंवेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेडपरिसंपत्ति प्रबंधन
5.नवकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेडसीमेंट
6.केबीएस इंडियानिवेश बैंकिंग और ब्रोकरेज
7.रिलायंस पावरविद्युत उत्पादन
8.ब्राइटकॉम ग्रुपविज्ञापन देना
Whatsapp Group ✅Join Now
Telegram Group ✅Join Now
Google News ✅Join Now ⚡
Youtube Channel ✅Join Now

इसे भी पढ़ें – ₹2 से कम कीमत वाले शेयर | जो देगा मल्टीबैगर रिटर्न

और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह सारे स्टॉक हमारे द्वारा और हमारे रणनीति के हिसाब से बेहतर तरीके से विश्लेषण करने के बाद आपको बताया जा रहा है तो अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी शेयर में से किसी भी शेयर में निवेश करते हैं तो एक बार खुद से विश्लेषण जरूर कर लें|

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | ₹10 से कम कीमत वाले शेयर

भविष्य के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

भविष्य के लिए अदानी पावर, अदानी ग्रीन एनर्जी, और टाटा पावर, जैसे फंडामेंटल स्टॉप को ही खरीदें क्योंकि यह कंपनियां रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर काम कर रही है और आने वाले समय में इनका डिमांड बहुत ज्यादा है|

2023 में कौन से शेयर खरीदना चाहिए?

2023 में अदानी पावर टाटा मोटर्स और टाटा पावर जैसे फंडामेंटल स्ट्रांग स्टॉक को जरूर खरीदना चाहिए| क्योंकि यह कंपनियां भविष्य में आपको मल्टीपैरस रिटर्न देने की पूरी चिंता रहती है|

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है?

यूको बैंक और यूनियन बैंक साथ ही HDFC जैसे बैंक भविष्य के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि यह शेयर अपने निवेशकों को शालदर्शन रिटर्न देते आई है|

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024

भविष्य में पढ़ने वाले शेयर 2024 के लिस्ट में अदानी पावर, अदानी ग्रीन एनर्जी, और टाटा पावर, टाटा मोटर्स जैसे मजबूत फंडामेंटल वाले कंपनी का नाम आता है यह सर आपको भविष्य में हंड्रेड परसेंट रिटर्न देगी|

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | के विषय में मेरा राय

प्रिय निवेशक हमने आपको जितना भी शेयर के बारे में बताया है उस में निवेश करने से पहले एक बार खुद का विश्लेषण जरूर करें| और यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए लेख भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 पसंद आते हैं तो इसे अपने परिजन और दोस्तों तक शेयर जरूर करें| अंत में यही कहना चाहूंगा कि अपना कीमती समय देने के लिए आपको दिल से धन्यवाद|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

9 thoughts on “भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | ₹10 से कम कीमत वाले शेयर”

  1. Sir me stock market me new hu samaj nhi a raha kon sa lu kon sa nahi lu shear kam pese me acha pfofit ho plez vataye sir kon sa shear currant me by karu plez sir

    Reply
  2. लॉन्ग टर्म के लिए कौन से पैनिक स्टॉक खरीदें

    Reply

Leave a Comment