लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर | Best stocks for next 5 years

4/5 - (1 vote)

डियर इन्वेस्टर अगर आप लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर ढूंढ रहे हैं जिसमें आप निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सके तो आज मैं आपको ऐसे पांच स्टॉक के बारे में बताने वाला हूं जो लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर है,

लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर
लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर

और साथ ही मैं आपको बढ़िया शेयर अगले 5 साल के लिए ( Best stocks for next 5 years ) कौनसा है यह भी बताऊंगा, और आज के तारीख में कम कीमत पर बढ़िया शेयर कौनसा है ( best low price shares to buy today ) यह भी बताऊंगा|

उदाहरण के लिए – हमने इस आर्टिकल में तीन प्रकार के शेर का जिक्र किया है, जैसे कि लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर, अगले 5 वर्ष के लिए सर्वश्रेष्ठ शेयर, और आज खरीदने के लिए सबसे कम कीमत वाले शेयर,

आपकी जानकारी के लिए बता दूं स्टॉक मार्केट में बहुत सारे शेयर लिस्ट है, पर मैं आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टॉक फंडामेंटल विश्लेषण के आधार पर और हमारे टीम के रिसर्च के आधार पर आपको निवेश करने का राय दे रहा हूं आप किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार खुद का विश्लेषण जरूर कर ले यह अति आवश्यक है|

लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर

प्रिय निवेशक लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर मैं हमने मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड, मेनन बियरिंग्स लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, जैसे स्टॉक को शामिल किया है| क्योंकि यह सारे स्टॉक लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देगी ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इन सभी स्टाफ का फंडामेंटल काफी ज्यादा स्ट्रांग है|

लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर का लिस्ट

  • मेनन बियरिंग्स लिमिटेड
  • कोल इंडिया लिमिटेड
  • स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
  • मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड

मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड ( man infraconstruction limited )

मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड ( Man Infraconstruction Ltd ) लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर हो सकता है मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस कंपनी के प्रमोटर अपने ही शेयर खुद खरीद रहे हैं,

जून 2022 में प्रमोटर होल्डिंग 66.87 था, जो अभी वर्तमान में बड़ा करके मार्च 2023 में 67.12% हो चुका है, कंपनी की मार्केट कैप 3391 करोड़ की है, और इस वक्त यह शेयर मात्र ₹91 के आसपास मिल रहा है,

और यह कंपनी अपना कर्ज भी कम कर रही है और वर्तमान समय में इस कंपनी का कर्ज मात्र 206 करोड़ की है हमारी टीम ने इस स्टॉक का पूरा विश्लेषण किया है और हमने पाया कि यह बहुत ही स्ट्रांग शेयर है तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो बिल्कुल करें| और यदि आप इस स्टॉक का और अधिक जानकारी या फिर आपको फंडामेंटल विश्लेषण करना आता हो तो screener.in पर जाएं|

मेनन बियरिंग्स लिमिटेड ( menon bearings limited )

मैनन बेयरिंग्स लिमिटेड लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर साबित हो सकता है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 71.25% है, और FIIs की होल्डिंग 1.64% है, और कंपनी का मार्केट के 741 करोड़ की है,

कंपनी की शेयर प्राइस इस वक्त ₹132 के आसपास है और कंपनी साल दर साल प्रॉफिट जनरेट कर रही है स्टॉक का ROCE 32.1% है और ROE 26.7% है, इस कंपनी के ऊपर कर मात्र 15 करोड़ का है जो कंपनी आसानी से चुकता कर सकती है तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें और इस स्टॉक का विश्लेषण करने के लिए screener.in पर जाएं

दिल्ली निवेशक इस शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको इस शेयर का फ्यूचर टारगेट ₹600 से लेकर ₹700 के आसपास देखने को मिलेगा|

मेनन बियरिंग्स लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है, जो ऑटो घटकों के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी के उत्पादों में बाई-मेटल इंजन बियरिंग्स; हल्के और भारी ऑटोमोबाइल इंजनों के लिए बुश और थ्रस्ट वाशर; दोपहिया इंजन के साथ-साथ रेफ्रिजरेटर के लिए कंप्रेसर; एयर कंडीशनर, और बहुत कुछ।

इसके बियरिंग उत्पादों में कनेक्टिंग रॉड्स के लिए बियरिंग्स, क्रैंक शाफ्ट्स के लिए बियरिंग्स, फ्लैंग्ड बियरिंग्स और ट्राइमेटल बियरिंग्स शामिल हैं। कंपनी कनेक्टिंग रॉड्स, बॉल इंडेंटेड झाड़ियों, कनेक्टिंग रॉड्स के लिए झाड़ियों, कैम शाफ्ट, रॉक शाफ्ट और रॉकर आर्म्स के लिए ट्रंकेटेड झाड़ियों की पेशकश करती है। इसके थ्रस्ट वाशर में थ्रस्ट फेस कॉन्टूर और रिंग टाइप थ्रस्ट वाशर वाले वाशर शामिल हैं।

इसके एल्यूमीनियम उत्पादों में इंजन के पुर्जे, गियर केस कवर, क्लच असेंबली, ऑटोमोबाइल इंजन के लिए सिलेंडर हेड, ब्रेक पार्ट्स, इंजन के पुर्जे, पोर्टेबल उपकरण, ईंधन पंप के पुर्जे और बहुत कुछ शामिल हैं।

कोल इंडिया लिमिटेड ( Coal India Ltd )

कोल इंडिया लिमिटेड लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर साबित हो सकता है क्योंकि इसका मार्केट कैप ₹146488 करोड का है, इस वक्त शेयर की कीमत ₹238 के आसपास है, स्टॉक का ROCE 71.5% है, और ROE 56.0% है,

कंपनी के ऊपर 4331 करोड़ का कर्ज है और मार्केट के के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी इस कर्ज को आसानी से चुकता कर सकती है, और इस स्टॉक में खास बात यह है कि कोल इंडिया लिमिटेड स्टॉक का प्रमोटर होल्डिंग 66.13% का है,

FIIs की होल्डिंग 7.94% का है, और DIIs की होल्डिंग 21.5% का है, गवर्नमेंट की होल्डिंग 0.09% का है, और इस स्टॉक में FIIs, DIIs, गवर्नमेंट, की होल्डिंग लगातार बढ़ते जा रही है, तो यदि आप इस स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो जरूर करें और अधिक जानकारी के लिए screener.in पर जाएं|

स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Standard Industries Ltd )

स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेडलम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर साबित हो सकता है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस कंपनी का मार्केट के 202 करोड़ की है, और इस वक्त शेयर की कीमत ₹31 है, Stock P/E 0.98, और ROCE 254%, ROE376, का है,

इस कंपनी के ऊपर मात्र 24 करोड़ की कर्ज है और कंपनी साल दर साल अच्छा प्रॉफिट जनरेट कर रही है, जिस हिसाब से कंपनी एक ही झटके में अपने पूरे कर्ज चुकता कर सकती है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 20.31% है, FIIs 38.86%, DIIs 4.13% है,

और आपकी जानकारी के लिए बता दूं इस स्टॉक में हाल ही फिलहाल FIIs की होल्डिंग बड़ी है जिस वजह से आपको कम समय में भी बहुत ही बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है तो मेरा खास एडवाइस रहेगा कि आप इस स्टॉक में निवेश जरूर करें| और अधिक जानकारी और विश्लेषण करने के लिए screener.in पर जाएं

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ( Ircon International Ltd )

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड – लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर हो सकता है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस कंपनी का मार्केट कैप 7383 करोड़ का है, करंट प्राइस ₹75 के आसपास चल रहा है, Stock P/E 9.84%, ROCE 14.0%, ROE 13.0%, का है,

इस कंपनी के ऊपर 1430 करोड़ का कर्ज है जिसे कंपनी आसानी से चुकता कर सकती है क्योंकि कंपनी साल दर साल प्रॉफिट जनरेट करते जा रहे हैं, और इस स्टॉक की प्रमोटर होल्डिंग 73.18 का है, FIIs 3.99%, DIIs 1.87%, or Gov. की होल्डिंग 0.26% का है,

और आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह स्टॉक आपको मल्टीबैगर रिटर्न देगा क्योंकि इस स्टॉक में Fiis की एंट्री हो रही है, और जिस भी स्टॉक में FIIs की होल्डिंग बढ़ती है वह स्टॉक रॉकेट बनता है यह बात पूरा शेयर मार्केट में निवेश करने वाले हर एक व्यक्ति को पता है, इस वजह से मैं आपको इस स्टॉक में निवेश करने की अनुमति जरूर दूंगा,

प्रिय निवेशक हमें पता है कि ज्यादातर व्यक्ति महंगे शेयर को नहीं खरीद सकते हैं इसलिए हमने मीडियम कीमत पर फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर के बताने का कोशिश किया है,

इसे जरूर पढ़ें हमने आपको अब तक जितने भी स्टॉक के बारे में बताया है यह सारी स्टॉक डिविडेंड देती है इस वजह से इस शेयर में आप सभी को निवेश करने के बाद हर साल डिविडेंड मिलेगा जिससे आपके द्वारा लगाए गए रकम में बढ़ोतरी होगा हमारा मकसद हमेशा यही रहता है कि मैं आपको ज्यादा अच्छे से अच्छे स्टॉक के बारे में बता पाए,

आइए अब मैं आपको ( best low price shares to buy today ) के बारे में बताने वाला हूं,

इसे भी पढ़ें.

best low price shares to buy today

आज खरीदने के लिए सबसे कम कीमत के शेयर मिर्च टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड, वीरम सिक्योरिटीज लिमिटेड, ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड, यूटिक इंटरप्राइजेज लिमिटेड, मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड,

है यह सारे स्टॉक की कीमत बहुत ही कम है जिसमें एक छोटा निवेशक भी शेयर को खरीद सकते हैं और इन सभी स्टाफ का फंडामेंटल काफी ज्यादा स्ट्रांग है जिससे आपके द्वारा लगाए गए रकम दो 3 गुना हो सकता है|

प्रिय निवेशक अब मैं आपको सस्ता और कम कीमत वाला स्टॉक के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आप निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टॉक फंडामेंटल स्ट्रांग होंगे और इन सभी स्टॉक में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा|

लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर FAQ,

भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

टाटा मोटर्स, टाटा पावर, अदानी पावर, इसके अलावा तमाम एंड शेयर हैं जो भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देगा

best low price shares to buy today list

  • शेयर मिर्च टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड
  • वीरम सिक्योरिटीज लिमिटेड
  • ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड
  • यूटिक इंटरप्राइजेज लिमिटेड
  • मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड

लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर | Best stocks for next 5 years

प्रिय निवेशक हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बताए गए लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर | Best stocks for next 5 years पसंद आए होंगे|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment