Jaypee Infratech News प्रिय निवेशक अगर आपने Jaypee Infratech लिमिटेड में निवेश किया है या फिर आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले यह जानकारी जरुर से लेले की कंपनी अभी किस हालत में है और आने वाले समय में कंपनी की स्थिति सुधरेगी या फिर नहीं|
तो आइए जानते हैं अभी कंपनी किस स्थिति में है|प्रिय निवेशक आपकी जानकारी के लिए बता दूं Jaypee Infratech Limited पर BSE के तरफ से Trading Restricted किया गया है IBC/ Recommencement post IBC|यह स्टॉक NCLT में जा चुका है और कंपनी का ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है|
इसे भी पढ़ें.
Jaypee Infratech News
Jaypee Infratech News – आपकी जानकारी के लिए बता दूं कंपनी के ऊपर ₹8000Cr. से भी ज्यादा की कर्ज है और कंपनी के कुल वैल्यू ₹229 है|इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी बहुत ही खराब स्थिति में है|और कंपनी की स्थिति सुधरने की उम्मीद ना के बराबर है|यहां तक कंपनी का Sales में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है कंपनी पिछले 6 महीने से 26.67% की नेगेटिव रिटर्न देकर लोगों का पैसा डूबा दी है|
जेपी इंफ्रा लिमिटेड ने 1 साल में 57.14% का नेगेटिव रिटर्न देखकर लोगों का करोड़ों रुपए डूबा चुकी हैं और अगर 5 साल में देखा जाए तो कंपनी ने 88.42% की नेगेटिव रिटर्न देकर लोगों का करोड़ों रुपए डूबा चुकी है|
इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी में निवेश करना बहुत ही जोखिम भरा है और एक्सपर्ट की मानें तो आपको इस स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए कंपनी की हालत बहुत ज्यादा खराब है और दिन पर दिन कंपनी लगातार गिरावट दिखा रही है|
Jaypee Infratech News
Jaypee Infratech News – आपकी जानकारी के लिए बता दूं Jaypee Infratech Limited में जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड द्वारा इंसाइडर ट्रेडिंग नियमों के सेबी निषेध के तहत नवीनतम खुलासा किया गया था जहां 29 मार्च 2018 को एक्सचेंज को इक्विटी शेयर का आह्वान किया था|
SEBI SAST (शेयरों और टेकओवर का पर्याप्त अधिग्रहण) विनियम, 2011 के तहत नवीनतम खुलासा आईडीबीआई बैंक लिमिटेड द्वारा जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड में किया गया था, जहां 27,905,946 शेयरों का निपटान 5 अप्रैल, 2019 को एक्सचेंज को सूचित किया गया था।