Quant Small Cap Fund Option Direct Plan

4/5 - (2 votes)
Quant Small Cap Fund
Quant Small Cap Fund

प्रिय निवेशक क्या आपको पता है Quant Small Cap Fund में महीने का ₹500 लगाकर आप 1Cr. बना सकते हो आपकी जानकारी के लिए बता दूं पिछले 5 साल में Quant Small Cap Fund Option Direct Plan 24.89% का रिटर्न दे कर के लोगों को मालामाल कर दिया है|तो 2023 में आज से शुरुआत करें अपना SIP और निवेश करें Quant Small में|

Quant Small Cap Fund Expense Ratio ?

Quant Small Cap Fund की Expense Ratio 0.62 की है|2 अप्रैल 2020 को बाय स्मॉल कैप की NAV: price ₹30 थी जो आज 2023 में बढ़कर के ₹156 हो गया है|

आप देख सकते हैं कि लगभग निवेशकों का रकम 5 गुना ज्यादा हो चुका है जिन्होंने 2020 में स्माल कोटा के साथ SIP शुरू किया होगा| तो आज भी आप सभी के लिए बेहतर मौका है कि आप आज ही SIP का स्टार्ट करें और अपने जीवन में फाइनेंसियल फ्री हो जाएं|

इसे भी पढ़ें|

How to start SIP with Quant Small Cap Fund

SIP स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • अपना डिमैट अकाउंट ओपन करें|
  • अगर आप अब स्टॉक इस्तेमाल करते हैं तो डिस्कवर के ऑप्शन में जाएं
  • म्यूचल फंड पर क्लिक करें|
  • व्यू ऑल फंड पर क्लिक करें
  • अब आप जिस भी म्यूच्यूअल फंड कंपनी के साथ SIP स्टार्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें|
  • फिल्टर के ऑप्शन पर जाएं और फंड केटेगरी इक्विटी सिलेक्ट करें|
  • अब इक्विटी में इंडेक्स फंड सिलेक्ट करें|
  • फंड रिस्क हाय रखें|
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट between Rs. 500 to Rs. 5000 रखें|
  • लॉक इन पीरियड No lock in रखें|
  • फंड प्लान ग्रोथ रखें|

अब आप 500 से लेकर 1000 जितना मर्जी हो उतना निवेश करें हर महीने| और आप 30 साल के बाद 1 Cr. रुपए का रिटर्न पाएंगे|

जैसे ही आप एसआईपी के सारे स्टेट को कंप्लीट कर लेंगे आपका एसआईपी सम्मिट हो जाएगा और आपके ईमेल आईडी पर सारे दस्तावेज भेज दिए जाएंगे

how to withdraw कैसे वापस लेना है

अगर आपको कभी भी अपने रकम को निकालने की जरूरत पड़े तो आप अपने मर्जी के मुताबिक निकाल सकते हैं बस आपने जितने भी रुपए निवेश किए हैं उन पर क्लिक करें| और withdraw का ऑप्शन पर क्लिक करें| आपका सारे रकम आपके खाते में 1 दिन के बाद आ जाएगा|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment