Tata Mutual Fund – Direct Growth Plan

4/5 - (1 vote)
Tata Mutual Fund

अगर आप महीने के मात्र ₹500 लगाकर एक करोड़ बनाना चाहते हैं तो Tata Mutual Fund आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि टाटा म्युचुअल फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान में आपको 25.21% का रिटर्न मिल सकता है

और इसने पिछले 2 सालों में लोगों को मालामाल कर दिया है 35.5% की रिटर्न देकर तो आइए बारीकी से समझते हैं कि आप किस तरीके से Tata Mutual Fund – Direct Growth Plan में निवेश कर पाएंगे|

Tata Mutual Fund – Direct Growth Plan – Fund Category

Tata Mutual Fund की कैटेगरी आप हमेशा इक्विटी रखें आपके लिए बेहतर होगा| और इक्विटी में आप हमेशा index fund ही चुने क्योंकि index fund में आपके द्वारा लगाए गए रकम लंबे समय तक के लिए सुरक्षित रहता है और नुकसान होने की उम्मीद ना के बराबर होती है|

लेकिन index fund में आपको 17% 18% का रिटर्न मिलता है आप ज्यादा लोभ ना करें और एक सुरक्षित म्यूचल फंड का चयन करें|

इसे भी पढ़ें

Tata Mutual Fund – Direct Growth Plan – Fund Risk

Mutual Fund में आपको Fund Risk हमेशा High रखे|( Fund Risk High ) इसका मतलब यह नहीं कि यहां रिस्क ज्यादा है|

बल्कि ( Fund Risk High ) रखने का मतलब यह होता है कि आपका आपके द्वारा लगाए गए रकम को ऐसा जगह निवेश किया जाएगा जहां रिस्क नहीं है और कंपनी आपको अच्छी रिटर्न दे रही है तो आप ना डरे|और Tata Mutual Fund – Direct Growth Plan में निवेश करे

Tata Mutual Fund – Direct Growth Plan – Minimum Investment

Mutual Fund में आप कम से कम महीने के ₹500 जमा कर सकते हैं|लेकिन मैं आपको कहूंगा कि आप Between Rs. 500 to Rs. 5000 ऑप्शन को चुने यहां पर आप महीने के 500 से लेकर 5000 तक जमा कर सकते हैं|आप की जितनी क्षमता है उस हिसाब से |

Mutual Fund – Direct Growth Plan – Lock In Period

Mutual Fumd में Lock in Period का ऑप्शन आप हमेशा No Lock In करें इससे यह होगा कि आप अपने मर्जी के मुताबिक जब चाहे तब अपना रकम निकाल सकते हैं|

अगर आप Upto 3 Years ऑप्शन को सुनते हैं तो आपका रकम 3 साल के बाद ही निकलेगा आप उससे पहले अपना रकम को नहीं निकाल सकते|

Tata Mutual Fund – Direct Growth Plan Fund Plan

Mutual Fund में Fund Plan आप हमेशा Growth रखें इसके बाद आपको म्यूचल फंड में 1हजार रुपया निवेश करना है

आपको 2 से 3 दिन के बाद Tata Mutual Fund – Direct Growth Plan के द्वारा आपके पूरे दस्तावेज आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा|

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment