Sony ने Zee entertainment पर जी सोनी मर्जर डील का शर्तों को पूरा का आरोप लगाकर डील तोड़ दी थी. और सोनी ने मर्जर का कंडीशन पूरा नहीं करने का बात की थी जिसको लेकर आर्बिट्रेशन प्रकिरिया का रास्ता अपनाना था|
Zee entertainment News हाईलाइट
- सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में पहुंच चुका है मामला
- आर्बिट्रेशन सेंटर ने इमरजेंसी एप्लीकेशन को कर दिया है खारिज
- सोनी ने केंद्र में दाखिल की थी तत्काल राहत हो इसके लिए एप्लीकेशन
सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में जी इंटरटेनमेंट के खिलाफ सोनी द्वारा अंतरिम राहत देने के लिए दाखिल की गई इमरजेंसी एप्लीकेशन को खारिज कर दिया गया है यह एप्लीकेशन भारत में सोने की इकाइयों क्लोवर मिक्स और बीपीएल द्वारा दायर किया गया था |
सूत्रों के माने तो यह खबर दी जा रही है कि अगर अंतरिम राहत के लिए इमरजेंसी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है तो एक दिन के अंदर ही इमरजेंसी आर्बिट्रेशन को नियुक्ति कर दिया जाएगा लेकिन सोनी की यह मांग SIAC ने स्वीकार नहीं किया |
और हाल ही में यह पता चला है कि सोनी ने जी इंटरटेनमेंट पर जी सोनी मर्जर डील की शर्तों को पूरा न करने का आरोप लगाकर डील को तोड़ दिया था, साथ ही सोनी ने मर्जर को दिल पूरी नहीं करने को लेकर आर्बिट्रेशन प्रकिरिया का रास्ता अपनाया.
जी एंटरटेनमेंट ने भी सोनी की इकाइयों, Culver Max और बीपीएल के दावों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है यह कानूनी प्रक्रिया सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में शुरू की गई है|
Whatsapp Group ✅ | Join Now ⚡ |
Telegram Group ✅ | Join Now ⚡ |
Google News ✅ | Join Now ⚡ |
Youtube Channel ✅ | Join Now ⚡ |
इसे भी पढ़ें – मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर | भाव ₹100 से कम
Zee entertainment शेयर पर क्या है इसका असर
पिछले 1 महीने में Zee entertainment का शेयर (-39.25%) परसेंट गिर चुका है जिसकी वजह सोनी सोनी का जी एंटरटेनमेंट पर लगाया गया आप है|
हालांकि जब यह मामला शांत हो जाए और आपसी समझौता होने के बाद शेयर में एक तेजी और उछाल भी देखी जा सकती है, पर अभी Zee entertainment को काफी लंबी प्रक्रियाओं से गुजरने पड़ेंगे|