मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर | भाव ₹100 से कम

5/5 - (1 vote)

प्रिय निवेशक यदि आप मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर ढूंढ रहे हैं जिसमें आप निवेश करके मल्टीबैगर रिटर्न पा सके तो आज मैं आपको कुल 5 स्टॉक बताने वाला हूं जो फंडामेंटल स्ट्रांग है|

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर
मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दूं शेयर मार्केट में टोटल 5000 से भी ज्यादा स्टॉक लिस्ट है, और यह संभव नहीं है कि मैं आपको हर एक स्टॉक के बारे में बताओ लेकिन मैं इन 5000 शेयर में से आपको मात्र 5 शेयर के बारे में बताऊंगा जिसका कीमत ₹100 से कम है और आने वाले कुछ ही वर्षों में इन स्टॉक का भाव हजार रुपए से ऊपर जा सकता है|

उदाहरण के लिए – जैसे कि आप लोगों ने देखा रेल विकास निगम लिमिटेड ( RVNL ) नाम की कंपनी मात्र 1 साल में अपने शेयरधारकों को 269.83% का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया 17 मई 2022 को RVNL शेयर का कीमत ₹32 था जो अभी के समय पर ₹108 के लगभग ट्रेड कर रहा है| और आपकी जानकारी के लिए बता दूं हमने अपने यूट्यूब चैनल पर इस स्टॉक को खरीदने की अनुमति बहुत ही पहले दी थी और आज यह स्टॉक उन सभी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है|

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 5 स्टॉक

ठीक उसी प्रकार आज मैं आपको पांच ऐसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर बताऊंगा जो आपको 1 साल के अंदर मालामाल कर देगा आइए जानते हैं कौन से हैं वह स्टॉक|

1. Standard Industries Ltd

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट में सबसे पहले कंपनी Standard Industries Ltd है| पिछले 10 साल से इस कंपनी ने लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं अगर आप 10 साल पहले मात्र ₹10 के भाव पर 1 लाख शेयर खरीद लिए होते तो आज आपको 2 करोड़ 20 लाख का प्रॉफिट होता मतलब आपकी इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 22 गुना ज्यादा हो जाता|

लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है यह स्टॉक बहुत तेजी से बढ़ने वाला है क्योंकि इस स्टॉक में एफआईआईएस की होल्डिंग बढ़ रही है| और इस वक्त FIIs की होल्डिंग 38.86% की है| इस स्टॉक की कीमत अभी ₹31 के आसपास है

यह कंपनी प्रॉपर्टी डिवीजन और टेक्सटाइल और केमिकल के कारोबार में लगी हुई है इसके उत्पाद पॉली कॉटन शर्टिंग, पॉप्लिन, लॉन/कैम्ब्रिक, धोती और पॉली विस्कोस शर्टिंग शामिल हैं। और इसी वजह से यह कंपनी साल दर साल अच्छी प्रॉफिट कर रही है और आगे भी यह कंपनी इसी तरीके से बढ़ते रहेगी

तो अगर आप बेस्ट मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर खरीदने की सोच रहे हैं तो स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड आपके लिए सबसे अच्छा शेयर है जो भविष्य में आपके पैसों पर मल्टीबैगर रिटर्न देने का पूरी क्षमता रखता है

2. CESC Ltd

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट में दूसरी कंपनी के नाम CESC Ltd है अगर आप इस स्टॉक में 20 साल पहले ₹100000 निवेश करते तो आज आपको एक करोड़ की फायदा होता क्योंकि इस स्टॉक ने अब तक से अपने शेयरधारकों को 2253.54% का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है और आगे भी यह अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता रखती है|

यह कंपनी मुख्य रूप से बिजली के उत्पाद और वितरण में लगी हुई है और इसी वजह से यह कंपनी साल दर साल अच्छी प्रॉफिट कर रही है और आगे भी प्रॉफिट करते रहेगी और अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न देगी| और इस स्टॉक के कीमत अभी ₹70 के आसपास है

तो यदि आप इस मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो CESC Ltd आपके लिए सबसे अच्छा शेयर है जो भविष्य में आपको मल्टीबैगर रिटर्न देगा|

3. Shree Digvijay Cement Co. Ltd

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Shree Digvijay Cement Co. Ltd है अगर आप इसे स्टॉक में 5 साल पहले ₹150000 निवेश करते तो आज के तारीख में आपके द्वारा लगाए गए रकम 77 लाख हो जाता मतलब लगभग 63 गुना और अभी भी देर नहीं हुई है यह स्टॉक आपको मल्टीबैगर रिटर्न देगा आने वाले 3 से 4 साल में|

क्योंकि यह कंपनी मुख्य रूप से सीमेंट के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है और आपको तो पता ही है की सीमेंट की डिमांड कभी भी कम नहीं होगा इस वजह से यह स्टॉक आपको मल्टीबैगर रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखता है इस शेयर की कीमत ₹77 के आसपास है |

तो यदि आप इस मजबूत फंडामेंटल स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो Shree Digvijay Cement Co. Ltd आपके लिए सबसे अच्छा शेयर साबित हो सकता है जो भविष्य में भी आपको करोड़ों रुपए देने में सक्षम है|

4. Bank of Maharashtra

मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर के लिस्ट में Bank of Maharashtra चौथे नंबर पर है, यह शेयर अपने निवेशकों को 3 साल में 136.50% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है यदि आप 3 साल पहले इस शेयर के 100000 शेयर ₹8 के भाव पर खरीद लेते हैं तो आज के तारीख में आपको 31 लाख का प्रॉफिट होता|

लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है यह बैंक आने वाले समय में आपको मल्टीबैगर्स रिटर्न देगा क्योंकि बैंक साल दर साल प्रॉफिट बढ़ा रही है और इस शेयर में DIIs FIIs की होल्डिंग भी बढ़ रही है| और आपकी जानकारी के लिए बता दूं इस स्टॉक का कीमत इस वक्त ₹31 के लगभग है

यह बैंक मुख्य रूप से बैंकिंग सेवा प्रदान करता है तो यदि आप इस स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो Bank of Maharashtra आपके लिए सबसे अच्छा शेयर साबित हो सकता है जो भविष्य में आपको मल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता रखता है|

5. Tata Steel Ltd

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर भारत का सबसे भरोसेमंद कंपनी टाटा स्टील नाम से ही फेमस है हालांकि इसकी कीमत ₹107 के आसपास है लेकिन यह एक ऐसा स्टॉक है जिसमें अगर आपने निवेश कर दिया तो आने वाले समय में आपको करोड़ों की फायदा हो सकती है क्योंकि टाटा स्टील काफी लंबे समय से ₹107 और ₹100 के आसपास ट्रेड कर रहा है और जब यह स्टॉक भागना शुरू करेगी तो हजार रुपए से ऊपर जाता हुआ आपको यह स्टॉक दिख जाएगा

और टाटा स्टील की मैनेजमेंट पर पूरी दुनिया भरोसा करती है इस वजह से इस स्टॉक में आपको जरूर निवेश करना चाहिए टाटा स्टील ने अपने निवेशकों को मात्र 5 साल में 81.86% का रिटर्न दिया है|

और 20 साल में 1447.48% का रिटर्न देकर अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है और आगे भी यह स्टॉक अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देगी|

यह कंपनी मुख्य रूप से स्टील बनाने के कारोबार में लगी हुई है जिसमें कच्चा माल और फिनिशिंग का काम शामिल है तो यदि आप इस मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो टाटा स्टील आपके लिए सबसे अच्छा शेयर साबित हो सकता है जो भविष्य में आपको मल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता रखता है

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट 2023

No.शेयर का नामशेयर का प्राइस
1.Standard Industries Ltd31 Rs
2.CESC Ltd70 Rs
3.Shree Digvijay Cement Co. Ltd77 Rs
4.Bank of Maharashtra31 Rs
5.TATA STEEL107 Rs

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर | भाव ₹100 से कम

आज मैं आपको सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर के बारे में बताया जो long-term मैं आपके द्वारा लगाए गए हैं रकम पर सरदार रिटर्न दे सकता है ऊपर बताए गई सभी कंपनियां फंडामेंटल स्ट्रांग है और सभी कंपनी डिविडेंड देती है और इन सभी कंपनी में आपके द्वारा लगाए गए रकम सुरक्षित रहती है क्योंकि यह सभी कंपनी बड़ी कंपनी है|

इसे भी पढ़ें-

आपको फंडामेंटल स्ट्रांग स्टॉक की लिस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको कैसा लगता है यह जरूर बताएं अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद|

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर FAQ,

2023 में कौन सा पैसा स्टॉक बढ़ेगा?

Bank of Maharashtra This share has given a positive return of 136.50% to its investors in 3 years. And 2023 this stock will give multibagger returns to its shareholders.

अभी कौन से शेयर लेना चाहिए?

अभी के समय में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, टाटा स्टील, सीईएससी लिमिटेड, जैसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर लेनी चाहिए क्योंकि यह भविष्य में चलकर आपको मल्टीबैगर रिटर्न देगी

हेलो मैं अविनाश कुमार और मैं स्टॉक मार्केट में पिछले चार साल से काम और इन्वेस्ट कर रहा हूं, और मुझे स्टॉक मार्किट का अच्छा अनुभव है| ssmtbusiness.com वेबसाइट के माध्यम से में शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुंचाता हु | आपकी जानकारी के लिए बता दू की मैं कोई SEBI वित्तीय सलाहकार नहीं हु | और मैं किसी भी शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देता हूं |

Leave a Comment